मेयर संजीव वालिया और नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने मंगलवार को दिल्ली रोड व अंबाला रोड पर दो बस वेटिंग शेल्टर का रिबन काटकर उदघाटन किया। इन बस शेल्टरों का निर्माण रोटरी क्लब क्लासिक सहारनपुर द्वारा कराया गया है।
सहारनपुर। सहारनपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए जहां सरकार की अनेक योजनाओं को धरातल पर लाने की तैयारी की जा रही है, वहीं अनेक सामाजिक संस्थाएं भी वृक्षारोपण व अन्य कार्यों के जरिए सहारनपुर को स्मार्ट बनाने की दिशा में सक्रिय हो रही हैं। रोटरी क्लब क्लासिक द्वारा अंबाला रोड पर शारदानगर पुल के निकट और दिल्ली रोड पर डीआईजी कैंप कार्यालय के निकट दो बस वेटिंग शेल्टर का निर्माण कराकर मंगलवार को नगर निगम को सौंपे गये।
मेयर संजीव वालिया, नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, पार्षद दिग्विजय चैहान, नरेश रावत, संजय गर्ग, गौरव चैधरी व नेपाल सिंह के अतिरिक्त रोटरी के एजी संजय ढींगरा, अध्यक्ष संजीव मेहता, पूर्व अध्यक्ष जोधवीर सिंह, नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय मिडढ़ा ने बस वेटिंग शेल्टरों का फीता काटकर उदघाटन किया। कार्यक्रम संयोजक जोधवीर सिंह ने बताया कि क्लब द्वारा दो बस वेटिंग शेल्टरों का निर्माण और कराया जा रहा है।
ये दोनों शेल्टर भी इसी सप्ताह नगर निगम को सौंप दिए जाएंगे। मेयर संजीव व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने रोटरी क्लब क्लासिक सहारनपुर का आभार जताते हुए कहा कि बस वेटिंग शेल्टरों से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। बस शेल्टरों का निर्माण स्मार्ट सिटी की ओर बढ़ता हुआ एक सकारात्मक कदम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि महानगर के अन्य सामाजिक व व्यापारिक संस्थाएं भी सहारनपुर को स्मार्ट सिटी बनाने में अपना सहयोग प्रदान करेंगी।