सडक सुरक्षा का व्यापक प्रचार करते व्यापारी
सहारनपुर। सडक सुरक्षा सप्ताह के समापन पर आज व्यापारियों ने चैक घंटाघर पर सडक सुरक्षा व कोविड 19 से बचाव के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए लोगों से अपील की कि नियमों का पालन करते हुए संक्रमण से बचाव को मॉस्क व सरकारी गाईड लाईन का पालन अवश्य करें।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल से जुड़े व्यापारी चैक घंटाघर पहुंचे और परिवहन विभाग द्वारा चलाये गये प्रदेश व्यापी सडक सुरक्षा सप्ताह 2020 के समापन के अंतर्गत सडक सुरक्षा व कोविड-19 की सुरक्षा को व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। इसके अंतर्गत दो मीटर की शारीरिक दूरी, हाथों को साबुन व सैनेटाइजर से धोना तथा बिना हाथ धोये अपने मुंह, नाक, आंख को न छूना तथा 10 साल से छोटे बच्चे व बुजुर्गों का खास ख्याल रखना व अनावश्यक रूप से उनको घर से बाहर न जाने देने के लिए हम सबको ध्यान रखना।
परिवहन विभाग के मण्डलीय अधिकारी राधेश्याम व कपिल देव तथा विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी राम प्रकाश मिश्रा, सतीश कुमार, अजीत कुमार श्रीवास्तव से भी व्यापक चर्चा की गयी और कोरोना लॉकडाउन तथा इस अवधि के बाद व्यापार मण्डल व विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सडक सुरक्षा व यातायात के नियमों का पालन करने के लिए वृहद स्तर पर व्यापक प्रचार व प्रसार अभियान व गोष्ठियों का आयोजन किया जायेगा। प्रचार प्रसार में संजय भसीन, राजीव अग्रवाल, संजीव सचदेवा, रवि टण्डन, सुभाष मेहरा, रोहित सचदेवा व आकाश खुराना आदि व्यापारी प्रतिनिधि भी शामिल हुए।