पैट्रो पदार्थो में वृद्धि के विरोध में निकाली साइकिल रैली
सहारनपुर। पैट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर विपक्षीदल लगातार मुखर होते जा रहे है। जिसके चलते आज सपा कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली निकाल अपना रोष व्यक्त करते हुए दामों में की गयी बढ़ोत्तरी को तत्काल वापिस लेने की मांग की है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चैधरी रूद्रसैन के निर्देशानुसार उनके प्रतिनिधि चैधरी प्रवीन बान्दुखेडी के नेतृत्व में ग्रामीणों व किसानों ने पैट्रोल व डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ गांव बान्दूखेडी में साईकिल पर नारे लिखी तख्तियाँ लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए चैधरी प्रवीन बान्दुखेडी ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार आम जनता का शोषण व उत्पीडन करने में जुटी है तथा लगातार जनविरोधी फैसले लेकन गरीब, मजदूर व किसान को तबाह करने पर तुली है। उन्होंने कहा कि देश की जनता वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से त्रस्त है। लॉकडाउन के चलते अधिकांश लोगों के सामने आर्थिक संकट गहरा गया है।
अन्तर्राष्ट्रीय मार्किट में कच्चे तेल के दामों में भारी कमी आने के बावजूद केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल की कीमतों में वृद्धि करना निन्दनीय कृत्य है।उन्होनें कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते पहली बार डीजल के दाम में पेट्रोल से अधिक हो गये हैं।जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।क्योंकि किसानों की धान की फसल की रोपाई का समय है। जिससे डीजल की कीमत बढने से किसानों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
चैधरी प्रवीन बान्दुखेडी ने किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान,खाद व कीटनाशक दवाओं के मूल्य घटाने तथा नकली दवा व कीटनाशक की बिक्री पर भी रोक लगाने की मांग की। उन्होनें मांग की कि डीजल की अधिकतम कीमत 30 रूपये लीटर व पेट्रोल की 35 रूपये लीटर होनी चाहिए। इस दौरान प्रमोद तोमर, रोहित तोमर, सुधांशु गुर्जर, बिरमपाल, अनूप चैधरी, अंजुम, नितिन कुमार, गंगाराम, अंकित, युसुफ ठेकेदार, कांटाराम,लविश, मयंक, अश्वनी तोमर आदि सैंकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।