कांग्रेसजनों ने शहीदों का स्मरण कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि
जिला कांग्रेस अध्यक्ष चैधरी मुजफ्फर अली एवं महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में आज जनपद के वरिष्ठ कांग्रेसजनों एवं कार्यकर्ताओं ने ताहरपुर टेलिफोन एक्सचेंज के निकट स्थित शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। केंद्रीय नेतृत्व के आवाहन एवं प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार शहीदों को सलाम दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश अनुशासन समिति के सदस्य काजी इमरान मसूद, बेहट विधायक नरेश सैनी, सहारनपुर देहात विधायक मसूद अख्तर की गरिमामय उपस्थिति में कांग्रेसजन एकत्रित हुए और उन्होंने लद्दाख में शहीद हुए भारतीय सेना के कर्नल बी.संतोष बाबू सहित भारतीय सेना के सभी 20 जवानों को तिरंगा फहराकर सलामी दी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के सदस्य एवं पूर्व विधायक काजी इमरान मसूद ने शहीदों को नमन करते हुए, शहीदो को देश का गौरव एवं स्वाभिमान बताया। उन्होंने कहा की चीन एक ऐसा देश है जो कभी भी एक वफादार मित्र साबित नहीं हो सकता, पहले भी उसने भारत के साथ धोखा किया और आज भी धोखे से हमारे सैनिकों को मारा।
उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि आज भारतीय सेना चीन को माकूल जवाब देने में सक्षम है, तो भारत भूमि को चीन के कब्जे से आजाद कराये।जिलाध्यक्ष चैधरी मुजफ्फर अली एवं महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने शहीदों को नमन करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का एक-एक सिपाही हमेशा की तरह आज भी शहीदों के परिजनों के साथ उनके दुख में शामिल है। बेहट विधायक नरेश सैनी एवं सहारनपुर देहात विधायक मसूद अख्तर ने चीन की बर्बरता को मानवता के प्रति अपराध बताते हुए, लद्दाख में शहीद हुए जाबांज भारतीय सैनिकों को सलाम किया। उन्होंने चीन के प्रति कड़ा रुख अपनाकर चीन द्वारा कब्जाई गई भारतीय भूमि को पुनः वापिस प्राप्त करने की मांग की।
इस अवसर पर एआईसीसी सदस्य जावेद साबरी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण चैधरी, पूर्व जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, युवा जिला उपाध्यक्ष गौरव वर्मा, मनीष त्यागी, हरिओम मिश्रा, चैधरी दाऊद तहरपुर, सादिक उर्फ सल्लू, नसीब खान, सरदार हन्नी सिंह, वसीम, मास्टर मेनपाल सिंह, बिल्लू आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।