सहारनपुर। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि लॉक डाउन के कारण स्कूलों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए विद्यालय प्रबंध तंत्र को विशेष आर्थिक पैकेज दिया जाये। लेबर कॉलोनी स्थित बीडीएम पब्लिक स्कूल में उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ की बैठक को संबोधित करते हुए डॉ.अशोक मलिक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में निजी स्कूल किसी से फसल कटने के बाद ही मिलती है।
फसल कटने से पूर्व ही लॉकडाउन के कारण स्कूलों की छुट्टी हो गई थी, जिससे परीक्षा परिणाम भी नहीं घोषित हुआ। इसी प्रकार गत् वर्ष की फीस भी अभिभावकों ने नहीं दी और आगे भी उम्मीद सत्र चलने की नहीं है। कोरोना काल के चलते निजी स्कूल के शिक्षकों की स्थिति दयनीय हो गई है।
भुखमरी के कगार पर है और स्कूल संचालक आत्मदाह करने को मजबूर हो रहे है। इसलिए सरकार को निजी स्कूलों को विशेष राहत पैकेज दिया जाये। बैठक में केपी सिंह, शेर सिंह आर्य, शीशपाल सिंह, नारायण सिंह, जन्म सिंह, रामपाल कुराली, ललित धीमान, आदेश कुमार, मेहताब अली, पुष्पेंद्र, प्रवीण गुप्ता, अशोक शर्मा, हंस कुमार, मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।