सहारनपुर। थाना जनकपुरी पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर उनके
कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक बरामद करने में सफलता हासिल कर ली जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत छह लाख बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना जनकपुरी प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिरोही के कुशल नेतृत्व में एसएसआई देवेंद्र सिंह, एसआई बीनू सिंह, सिपाही
गुलनवाज़ गौरव ने दो स्मैक तस्करों मोनिस पुत्र रिजवान निवासी मौहल्ला नई बस्ती छुटमलपुर थाना फतेहपुर व सादिक उर्फ सोबान निवासी आर्य नगर छुटमलपुर थाना फतेहपुर को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी अभिषेक सिरोही ने बताया कि तस्करों द्वारा पकड़ी गई स्मैक की कीमत लगभग 6 लाख रूपए बताई जा रही है।
पुलिस ने आरोपियों को धारा-8/21 एनडीपीएस में मकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। थानाप्रभारी श्री सिरोही ने कहा कि थाना क्षेत्र में किसी भी तरह का अपराध नहीं होने दिया जाएगा तथा अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाही अमल में लाई जाएगी।