सहारनपुर। फैमिली ऑफ ब्लड डोनेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में संचालित 365 दिन 365 रक्तदान अभियान के अंतर्गत आज थैलीसीमिया बीमारी से पीड़ित दो बच्चों के लिए अपना रक्त दान किया। गौरतलब है कि फैमिली ऑफ ब्लड डोनेर्स ट्रस्ट के तत्वावधान में पूरे वर्ष के 365 दिन में 365 रक्तदान करने का महाअभियान चला रखा है।
इसी कड़ी में आज गौरव व कुलदीप ने थैलीसीमिया बीमीारी से पीड़ित दो बच्चों के लिए रक्तदान किया। आज रक्तदान ट्रस्ट के को-आर्डिनेटर भरत कोहली के द्वारा कराया गया।
इनकी पूरी टीम फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट बहुत से थैलीसीमिया बच्चों के लिए काफी समय से ब्लड डोनेट करा रही है। भरत कोहली स्वयं अपना ब्लड 11 बार डोनेट कर चुके हैं। भरत कोहली ने बताया कि रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 60 वर्ष हो, वह रक्तदान कर सकता है।
उन्होंने बताया कि इस कोरोना काल में सभी ब्लड बैंकों में ब्लड की कमी है और थैलीसीमिया बच्चों के लिए रक्त की कमी न रहे। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए क्योंकि यह मानव हित का सामाजिक कार्य है। इसलिए हम सभी को रक्तदान करना चाहिए।