सहारनपुर। मोक्षायतन अंतरराष्ट्रीय योग संस्थान के त्रैमासिक सर्टिफिकेट कोर्स परीक्षा में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले अनमोल चैहान ने अपनी बढ़त को बरकरार रखते हुए इस वर्ष संपन्न हुई योग प्रशिक्षक परीक्षा में भी 90 प्रतिशत अंक लेकर स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा बरकरार रखा है जबकि 78 प्रतिशत अंकों के साथ पीयूष खेड़ा द्वितीय व 77प्रतिशत अंकों के साथ गरिमा तीसरे स्थान पर रही।
उधर गत् माह संपन्न हुई योग परीक्षाओं में तीन माह अवधि के योग प्रमाण पत्र कोर्स परीक्षा में 82 प्रतिशत अंक लेकर डॉ दिव्या ने स्वर्ण, 80 प्रतिशत अंकों के साथ रामवीर ने द्वितीय तथा 78 प्रतिशत अंक लेकर कनिका ने तीसरा स्थान हासिल किया है। प्रमाण पत्र परीक्षा में सफल रहने वाले योग साधकों में डॉक्टर आयुष, अनिष्ता, नित्या दीप शर्मा, रीना मल, गुरप्रीत, शील एरन, सुमन, शिवांगी व प्रीति मित्तल उल्लेखनीय रहे जबकि भारत योग प्रशिक्षक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालों में खुशबू, हिमानी, शताक्षी, सुगंध व सुरभि सेठी शामिल रहे।
संस्थान द्वारा आम जन को भी ठीक से योग पढने समझने का अवसर देने के लिए एक माह का फाउंडेशन कोर्स व इसी सिलसिले कोआगे बढ़ाते हुए तीन माह का प्रमाणपत्र कोर्स, दो माह का प्रशिक्षक कोर्स व उसके बाद इसी क्रम में छह माह का एडवांस कोर्स करते हुए एक वर्ष का डिप्लोमा करके विधिवत योग शिक्षा की व्यवस्था दी गई है, जिसमें अध्ययन व प्रैक्टिकल अभ्यास के साथ अधिकृत उपाधि भी हासिल की जा सके। मोक्षयतन योग संस्थान के अधिष्ठाता एन के शर्मा ने बताया कि जुलाई माह में आयोजित दीक्षांत कार्यक्रम में इन सफलता पाने वाले साधक साधिकाओं को प्रमाणपत्र वितरित किए जाएंगे।