सहारनपुर। पिछले दो दिनों से लापता एक युवक का झुलसा शव थाना नकुड़ क्षेत्रान्तर्गत गांव रनियाला दयालपुर के खेत में मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक युवक के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थाना नकुड़ क्षेत्रान्तर्गत गांव रनियाला दयालपुर निवासी प्रदीप सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी काजीपुर विगत् रात्रि घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था।
आज सुबह उसका शव गांव के ही पप्पू पुत्र बारू के खेत में पड़ा मिला, तो पूरे गांव मे सनसनी फैल गयी। तत्काल ही घटना की जानकारी संबंधित थाना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारीस शुशील कुमार सैनी, अम्बेहटा चैकी प्रभारी नरेश सिंह पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और मृतक युवक का शव कब्जे में उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक के शरीर पर जले हुए निशान पाये गये है। प्रतीत हो रहा है कि करंग लगने से युवक की मौत हुयी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।