Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2020

सैक्टर प्रभारियों की बैठक को संबोधित करते गंगोह विस प्रभारी चै.इन्द्रसैन

सैक्टर प्रभारियों की बैठक को संबोधित करते गंगोह विस प्रभारी चै.इन्द्रसैन बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने का काम करें सैक्टर प्रभारी: चैधरी रुद्रसैन हर मोर्चे पर विफल हो रही भाजपा: चैधरी इन्द्रसैन सहारनपुर। सपा जिलाध्यक्ष चै.रूद्रसैन ने सैक्टर प्रभारियों को बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूती देने के लिए कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि जो पार्टी जमीनी स्तर पर मजबूत होगी, वही आने वाले चुनाव में सफलता हासिल करेगी, ऐसे में सभी कार्यकर्ता निष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन कर मेहनत से कार्य करें और अपने-अपने सैक्टर के सभी बूथों पर अधिक से अधि कार्यकर्ता सक्रिय कार्यकर्ता बनाने का काम करें। जिलाध्यक्ष चै.रूद्रसैन ग्राम झाडवन स्थित चैधरी फार्म हाउस पर आयोजित सेक्टर प्रभारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जो पार्टी यदि धरातल स्तर पर मजबूत होगी, वही पार्टी आने वाले चुनाव में सफल होगी और समाजवादी पार्टी की सफलता आज से प्रारंभ की गई है, जो सक्रिय कार्यकर्ताओं की मेहनत पर ही निर्भर करेगी। उन्होंने कहा कि सभी सैक्टर प्रभारी अपने-अपने सैक्टर के सभी बूथों पर समाजवादी पार्टी के ...

संघर्ष समिति के धरने को सपा नेताओं ने दिया पूर्ण समर्थन

संघर्ष समिति के धरने को सपा नेताओं ने दिया पूर्ण समर्थन फीस माफी आंदोलन में पूर्ण सहयोग का दिया आश्वासन सहारनपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लॉक डाउन अवधि की फीस माफ कराये जाने की मांग को लेकर अभिभावक संघर्ष समिति के धरने को अब जनसमर्थन मिलना शुरू हो गया है। आज समाजवादी पार्टी के विभिन्न फ्रन्टल संगठनों के पदाधिकारियों ने धरना स्थल पर उनको पूर्ण समर्थन देते हुए कहा कि इस लड़ाई को पूरी मजबूती के साथ लड़ा जाएगा। हकीकत नगर के रामलीला मैदान पर संघर्ष समिति के चल रहे धरने के आज 19वें दिन समाजवादी पार्टी के विभिन्न फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता धरना स्थल पहुंचे और समिति अध्यक्ष संजय वालिया के आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा करते हुए कहा कि जनहित की लड़ाई को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर मजबूती के साथ लड़ा जायेगा, क्योंकि यह किसी व्यक्ति विशेष की नहीं, संपूर्ण मानव हित की लड़ाई है। इस दौरान युवजन सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष फरहाद आलम, समाजवादी यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष अमित गुर्जर, छात्र संघ के जिलाध्यक्ष सलीम अख्तर, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष महजबी खान, जिला अध्यक्ष फहाद सलीम...

जनपद सहारनपुर में ईद-उल-जुहा पर्व को लेकर रुट-डायवर्जन

जनपद सहारनपुर में ईद-उल-जुहा पर्व को लेकर रुट-डायवर्जन सहारनपुर। ईद-उल-जुहा पर्व को शांति पूर्ण संपन्न कराये जाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार यातायात व्यवस्था में फेर बदल किया गया। एसएसपी ने समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्रों मेंव्यवस्था को लागू कराने में पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त करें। आगामी एक अगस्त को होने वाले ईद-उल-जुहा पर्व को शांति पूर्ण संपन्न कराये जाने के लिए एसएसपी डॉ. एस चन्नपा के निर्देश पर जनपद की यातायात व्यवस्था में फेर बदल किया गया है, जो 1 अगस्त को प्रातः 4 बजे से अग्रिम आदेश तक प्रभावी रहेगा। समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जाता है कि अपने-अपने क्षेत्र मे प्रत्येक डायवर्जन वाले स्थान पर पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त कर डायवर्जन को कडाई से लागू करायेगें। प्रभारी यातायात को निर्देशित किया कि प्रत्येक महत्वपूर्ण स्थानों पर यातायात कर्मियों को नियुक्त कर समय से यातायात डायवर्जन की व्यवस्था करेंगें तथा यह सुनिश्चित करेंगे की डायवर्जन के दौरान कोई भी भारी वाहन शहर की ओर न आने दिया जाये। दिल्ली, शामली की ओर से आने वाले भ...

मांगों के निस्तारण को शिक्षक संघ ने बीएसए कार्यालय पर दिया धरना,,

बीएसए कार्यालय पर धरने को संबोधित करते डॉ.अशोक मलिक मांगों के निस्तारण को शिक्षक संघ ने बीएसए कार्यालय पर दिया धरना सहारनपुर। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ ने अपनी मांगों को लेकर बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया और समस्याओं का निस्तारण न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी। बीएसए कार्यालय पर धरने को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अशोक मलिक ने कहा कि चार दिन पूर्व बीएसए को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा गया था और उनके निराकरण की मांग की गयी थी, लेकिन आज तक भी इस ओर ध्यान नही दिया गया, जिस कारण उन्हें आज धरने के लिए विवश होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि संघ की एक जुटता को देखते हुए नगर खंड शिक्षा अधिकारी ब्रजमोहन को नगर क्षेत्र से हटाकर कार्यालय में अटैच कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह संगठन का आंदोलनकारी परिणाम है, जिसके चलते अब टीसी प्रमाणित करने के लिए हो रही असुविधा की समस्या से विद्यालय प्रबंधकों को निजात मिलेगी। उन्होंने बीएसए से मांग करते हुए कहा कि समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराया जाये। प्रदेश महासचिव सुशील रोहिला, जिलाध्यक्ष केपी सि...

पत्रकार उत्पीडन के मामलों को लेकर जीपीए ने सौंपा ज्ञापन...

पत्रकार उत्पीडन के मामलों को लेकर जीपीए ने सौंपा ज्ञापन प्रदेश में लागू हो पत्रकार सुरक्षा कानून: आलोक तनेजा सहारनपुर। पत्रकार की हत्या व पत्रकारों पर बढ़ रहे उत्पीडन के मामलों पर अंकुश लगाये जाने की मांग को लेकर आज पत्रकार अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनोद कुमार से उनके कार्यालय में मिले और प्रदेश के राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन सौंप कार्रवाई किए जाने की मांग दोहराई। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा के नेतृत्व में संगठन से जुड़े पत्रकार आज जिला मुख्यालय स्थित अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनोद कुमार से उनके कार्यालय में मिले और प्रदेश में पत्रकार की हत्या सहित अन्य उत्पीडन के मामलों से संबंधित राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि आज प्रदेश में पत्रकार पूरी तरह असुरक्षित है। सच्चाई को उजागर करने वाले पत्रकारों की हत्या की जा रही है। इसके अलावा पत्रकारों को अनावश्यक मुकदमों में फंसाकर उनका आर्थिक व मानसिक शोषण किया जा रहा है। जिसको लेकर पत्रकारों में अत्याधिक रोष पनप रहा है। उन्होंने राज्यपाल से मांग करते हुए कहा कि पत्रकार उत्पीडनों पर अंकुश लगाकर उन्हें ...

ईद उल जुहा पर्व पर लॉक डाउन में राहत देने की मांग...

ईद उल जुहा पर्व पर लॉक डाउन में राहत देने की मांग मुस्लिम उलेमा आज जिलाधिकारी व एसएसपी से मिले सहारनपुर। ईद-उल-जुहा पर्व के मद्देनजर लॉक डाउन की अवधि के दौरान छूट दिये जाने की मांग को लेकर मुत्ताहिदा मजलिसे अमन का एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी व एसएसपी से मिला और उन्हें इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा। मौलाना मौहम्मद अख्तर, मौलाना जहूर अहमद के नेतृत्व में मुस्लिम उलेमाओं का एक प्रतिनिधि मण्डल आज जिलाधिकारी अखिलेश सिंह एवं एसएसपी डॉ.एस चन्नपा से उनके कार्यालय में मिला। प्रतिनिधि मण्डल ने बताया कि आगामी एक अगस्त को ईद उल जुहा का पर्व है और कोविड 19 के चलते प्रदेश सरकार द्वारा दो दिन का लाक डाउन भी घोषित किया गया है। लॉक डाउन के दिन ही ईद का पर्व है, ऐसे मेें पर्व को मनाये जाने के लिए शासन-प्रशासन स्तर पर राहत दी जाये। उन्होंने अधिकारियों को भरोसा दिलाया कि शासन की गाइड लाइन का पूर्णतः पालन किया जायेगा और कुर्बानी के दौरान पूरी अहतियात बरती जायेगी। उन्होंने कहा कि जानवरों की कुर्बानी के उपरांत कटे मांस को गरीबों में वितरित किया जाता है। इसके अलावा उन्हें इधर-उधर भी जाना पड़ता है। इसलिए लाक...

धरने को संबोधित करते यूनियन नेता

धरने को संबोधित करते यूनियन नेता केन्द्र व प्रदेश सरकार की नीतियों का रोडवेज कर्मियों ने किया विरोध सहारनपुर। केन्द्र व प्रदेश सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ आज रोडवेज कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया और समस्याओं का निराकरण न होने पर बसों का चक्का जाम करने की चेतावनी भी दी गयी। आज कोर्ट रोड स्थित रोडवेज वर्कशॉप में परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर धरना दिया। रोडवेज कर्मचारी यूनियन के क्षेत्रीय मंत्री राजकुमार तोमर ने बताया कि केन्द्र व यूपी सरकार जो परिवहन निगम की बसों पर काले कानून लागू कर रही है। इसका पुरजोर विरोध किया जा रहा है। इसको लेकर कर्मचारियों में भी रोष बना है। उन्होंने कहा कि सरकार ने राष्ट्रीय राज मार्ग पर 25 प्रतिशत परिवहन विभाग बसों को कम करते हुए निजी प्राइवेट बस स्वामियों को परमिट जारी करने की जो योजना तैयार की है, उसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जायेगा। क्योंकि यह सीधे-सीधे कर्मचारियों का हनन है और जनता का भी उत्पीडन है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राज मार्गो पर निजी बसों को बढ़ावा देने के कारण एक ओर जहां यात्रियो...

रिकू्रट आरक्षियों की परेड की सलामी लेते डीआईजी तथा अव्वल रिक्रूट आरक्षियों को सम्मानित करते डीआईजी

रिकू्रट आरक्षियों की परेड की सलामी लेते डीआईजी तथा अव्वल रिक्रूट आरक्षियों को सम्मानित करते डीआईजी सहारनपुर। आरटीसी में आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 196 रिक्रूट आरक्षियों का प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत आज पासिंग आउट परेड में मण्डल परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने परेड का मान प्रमाण किया। पुलिस लाइन के मैदान पर दीक्षान्त समारोह (पासिंग आउट परेड) का आयोजन एसएसपी डॉ.एस चन्नपा के दिशा-निर्देशन में किया गया। दीक्षान्त समारोह के मुख्य अतिथि डीआईजी उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने परेड का मान प्रमाण किया। आरटीसी में प्रशिक्षण विषयों में रिक्रूट आरक्षी 126 निशान्त शर्मा ने 1350 अंकों में से 1026 अंक प्राप्त कर सर्वोत्तम स्थान प्राप्त किया तथा आरटीसी में अंत विषयों में प्रथम स्थान रिक्रूट आरक्षी 101 अंकुर सिरोही, बाहृय विषयों में रिक्रूट आरक्षी निशान्त शर्मा व साक्षात्कार में रिक्रूट आरक्षी 03 अक्षय कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपदीय आरटीसी को गौरवान्वित किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को स्म़ृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ...

थाना क्षेत्रों के 9 स्थान हॉट-स्पॉट घोषित

थाना क्षेत्रों के 9 स्थान हॉट-स्पॉट घोषित हॉट-स्पॉट क्षेत्रों में समस्त पास एवं अनुमति पत्र निरस्त   जिलाधिकारी  अखिलेश सिंह ने जिले में 6 थाना क्षेत्रों में 9 स्थानों पर कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने के चलते चिन्हित स्थानों को अग्रिम आदेशों तक हॉट-स्पॉट घोषित किया है। जिले में लॉकडाउन की व्यवस्था पूरी तरह से सुदृढ़ करते हुए प्रभावी हॉट-स्पॉट क्षेत्रों में कन्टेंमेंट की कार्रवाही किया जाना आवश्यक है। जिन थाना क्षेत्रों में हॉट-स्पॉट घोषित किये गये है उनमें थाना देवबंद, सदर बाजार, गागलहेड़ी, मण्ड़ी, कोतवाली तथा जनकपुरी शामिल है। सहारनपुर। अखिलेश कुमार ने आज यहां इस आश्य का आदेश जारी करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिन स्थानों को हॉट-स्पॉट घोषित किया गया है। उनमें थाना देवबंद क्षेत्र के अन्तर्गत सैनपुर व छींपीवाड़ा, थाना सदर बाजार क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले प्रेम नगर,पुराना आवास विकास, थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के अन्तर्गत भंगलो वाला मौहल्ला ग्राम हरियाबांस व तालाब वाला मौहल्ला ग्राम खतौली गुर्जर, थाना मण्डी क्षेत्र के अन्तर्गत ओल्ड एसबीआई बैंक, आरएल भवन, चिलकाना चुंगी, था...

मधुमक्खी पालक बरसात के मौसम में क्या करें?

मधुमक्खी पालक बरसात के मौसम में क्या करें?   सहारनपुर। मधुमक्खी पालन कृषि उद्यम के रूप में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। मधुमक्खियों से शहद, पॉलेन, प्रपोलिस, मोम, मौन विष एवं रॉयल जैली आदि स्वास्थ्यकारक, गुणकारी पदार्थ प्राप्त होते है। इसके अतिरिक्त मधुमक्खियों से फसलों में पर-परागण से पौधों की जीविता एवं उत्पादन में 2-3 गुना वृद्धि होती है और स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होते है। मधुमक्खी पालन से कम समय में अच्छी आय अर्जित की जा सकती है इस हेतु मौनपालकों को मौसम के अनुसार सम-सामयिक रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है।  उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा मधुमक्खी पालकों व कृषकों को सलाह देते हुए कहा कि बरसात का मौसम चल रहा है, मधुमक्खी पालक माह-जुलाई, एवं अगस्त में मधुमक्खियों के मौनवंशों को ऊंचे स्थान पर रखकर मौन गृहों के स्टैण्ड के नीचे चींटेध्चीटीं आदि को रोकने के लिए प्यालियों में पानी भर दें तथा पानी को समय-समय पर बदलते रहें। मधुमक्खी के इन शत्रुओं से बचाव के लिए मौनगृहों के छिद्रोंध्दरारों में गीली मिट्टी भर दें, प्रवेश द्वार को छोटा अथवा क्वीन गेट ल...

होम्योपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्ब के निशुल्क वितरण 

होम्योपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्ब के निशुल्क वितरण  देहरादून  पिछले लॉकडॉउन के समय से अपनी निशुल्क सेवाएं दे रहे डॉ दम्पत्ति डॉ शैलेन्द्र कौशिक एवं डॉ प्रिया कौशिक ने सेवा क्रम को जारी रखते हुए विगत 25 मई से निशुल्क होमियोपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्ब का वितरण कोरोना योद्धाओं विभिन्न सामाजिक संगठनों, पत्रकार बंधुओ , पुलिस कर्मियों आदि को कररहा है,इसी कड़ी में बढ़ते हुए  निशुल्क होम्योपथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्ब 30 की 101 किट का वितरण  भगवान शिव के आशीर्वाद से  भगवान प्रथ्वीनाथ महादेव मंदिर में पधारे श्रद्धालुओं को माननीय विधायक श्री ख़ज़ान दास जी की गरिमामई उपस्थिति में किया, मंदिर में बड़े भाई समाज सेवी संजय गर्ग जी, दीपक जिंदल जी, मंडल अध्यक्ष भाजपा विशाल गुप्ता जी,अंकित जुयाल जी और मंदिर कमेटी के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे विशेष आभार बड़ी बहन डॉ अनामिका जिंदल जी आप सभी के माध्यम से प्रभु प्रथ्वीनाथ महादेव का आशीष मिला, डॉ कौशिक ने इस वैश्विक महामारी में अपनी सेवाएं देने के लिए मंदिर कमेटी और माननीय विधाय...

क्वारंटाइन सैंटर का निरीक्षण करती प्राधिकरण सचिव श्रीमती सुमिता

क्वारंटाइन सैंटर का निरीक्षण करती प्राधिकरण सचिव श्रीमती सुमिता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा क्वारंटाइन सैन्टर का किया आकस्मिक निरीक्षण सहारनपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती सुमिता द्वारा आज आई.आई.टी. रूडकी कैम्पस, स्टार पेपर मिल रोड़ में स्थित क्वारन्टाईन सेन्टर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण सचिव द्वारा अध्यासियों के रहने की व्यवस्था, प्रकाश, स्वच्छ पेयजल, भोजन, चिकित्सा आदि की जानकारी हासिल की गई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था न होने पर नारजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि क्वरंटाईन केन्द्र पर समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था रखे तथा अध्यासियों को मानक के अनुरूप भोजन व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। श्रीमती सुमिता ने बताया कि अध्यक्ष व जनपद न्यायाधीश सर्वेश कुमार के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम ने आज आईआईटी रूडकी कैम्पस, स्टार पेपर मिल रोड क्वारंटाइन केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्वारंटाइन केन्द्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ.संयोग गौड द्वारा बताया कि अध्यासियों का स्वास्थ परीक्षण की जांच नियमित रूप से की ज...

मेधावी छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति ने किया सम्मानित

मेधावी छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति ने किया सम्मानित सहारनपुर। राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति ने वर्ष 2019-20 में हाई स्कूल व इंटर मीडिएट में सर्वोच्च अंक पाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र से सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मण्डल कार्यालय पर आयोजित सम्मान समारोह में समिति के मण्डल अध्यक्ष हर्षित गोयल ने कहा कि आज विद्यार्थियों को समिति की ओर से सम्मानित किया जा रहा है, जो संस्था के लिए गौरवमयी क्षण है। आगे जो भी विद्यार्थी उनके संपर्क में 90 प्रतिशत से अधिक अंक वाला आयेगा, उसे भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। समिति के महामंत्री राजा जैन ने कहा कि आज कोरोना की वैश्विक महामारी की वजह से निम्न विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। अन्यथा वह सभी को बुलाकर एक साथ सम्मानित करते, लेकिन आगे भी इसी प्रकार सम्मान किया जायेगा, जिससे वह अपने परिवार का नाम रोशन कर सकें। समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता, कोषाध्यक्ष अक्षय जैन ने कहा कि समिति सामाजिक कार्यो के साथ-साथ विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने का काम कर रही है, जिससे वह एक नई चेतना के साथ अपने जीवन म...

कोरोना काल में वाहन चैकिंग के नाम पर पुलिस विभाग कर रहा उत्पीडन: राजकुमार

कोरोना काल में वाहन चैकिंग के नाम पर पुलिस विभाग कर रहा उत्पीडन: राजकुमार सहारनपुर। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में पुलिस प्रशासन द्वारा वाहन चैकिंग के नाम पर व्यापारियों व आम जनता का उत्पीडन बंद कराये जाने की मांग को लेकर व्यापारियों का प्रतिनिधि मण्डल एसपी सिटी से मिला और ज्ञापन सौंपते हुए भारी भरकम वसूले जा रहे जुर्माने को कम से किए जाने की मांग की। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महानगर अध्यक्ष राजकुमार मक्कड़ एवं महामंत्री रवि जुनेजा के नेतृत्व में व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी सिटी विनित भटनागर से मुलाकात की तथा वाहन चेकिंग के नाम पर व्यापारी एवं आम जनता के उत्पीडन पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि एक तो कोरोना महामारी के काल में व्यापारी व आम जनता वैसे ही त्रस्त है तथा व्यापार शून्य पर खड़ा है। उन्होंने कहा कि बीमारी को देखते हुए यदि कोई मॉस्क नहीं लगाता है, तो उस पर जुर्माना करने के पश्चात संबंधित व्यक्ति को मॉस्क उपलब्ध कराये जाएं। उन्होंने कहा कि नगर के विभिन्न स्थानों पर अभी पार्किंग की कोई उचित व्यवस्था नहीं है, ऐसे में समन्वय बनाकर व्यवस्था को सुचारू करना प्राथमिकता होना...

संगठन में निष्क्रिय पदाधिकारियों का नहीं होगा कोई स्थान: वीरेन्द्र

संगठन में निष्क्रिय पदाधिकारियों का नहीं होगा कोई स्थान: वीरेन्द्र सहारनपुर। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी महासचिव वीरेन्द्र सिंह गुड्डू व प्रभारी सचिव मोनिन्दर सूद ने जिला कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए सभी लोगों को निष्ठा पूर्वक दायित्व निभाने के निर्देश देते हुए कहा कि पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें। जिला कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए प्रभारी महासचिव वीरेन्द्र सिंह गुड्डू, प्रभारी सचिव मोनिन्दर सूद एवं जिलाध्यक्ष चैधरी मुजफ्फर अली ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को अलग-अलग प्रभार भी सौंपे। प्रभारी प्रदेश महासचिव चैधरी वीरेंद्र सिंह गुड्डू एवं  प्रदेश सचिव मोनिंदर सूद बाल्मीकि ने कहा कि राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू आज जनता के बीच जाकर जनहित की लड़ाई लड़ रहे हैं और संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगले 15 दिन में ब्लॉक स्तर और उसके तुरंत बाद पंचायत एवं बूथ स्तर पर कमेटियों का गठन करके संगठन के गठन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इमरान मसूद ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए अपने-अपने कार्यों को ईमानद...

शिवालिक वन क्षेत्र आस-पास के क्षेत्रों के लिए ऑक्सीजन हब: मण्डलायुक्त

शिवालिक वन क्षेत्र आस-पास के क्षेत्रों के लिए ऑक्सीजन हब: मण्डलायुक्त हैदरपुर वैटलैंड में वन्य जीवों को संरक्षित रखने के प्रयास जारी: संजय कुमार   सहारनपुर। मण्डलायुक्त संजय कुमार ने कहा कि शिवालिक वन क्षेत्र आस-पास के क्षेत्रों के लिए ऑक्सीजन हब है। उन्होंने कहा कि इन  पहाडियों का ऐतिहासिक महत्व है। लेकिन समय के साथ इनकी उपेक्षा से हमने समारिक महत्व को खोते जा रहा है। शिवालिक रेंज को राजजी पार्क का हिस्सा बनाये जाने के प्रयास किये जा रहे है जहां एक बार फिर से टाइगर विचरण कर सकें। उन्होंने कहा कि हैदरपुर वैटलैंड को पूरी तरह विकसित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बारहसिंघा, बाघ की तरह शिडयूल एक के वन्य जीवों को संरक्षित करने की दिशा में प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि हैदरपुर वैटलैंड के छिपे हुए वन्य जीवों के बारे में हर दिन नई जानकारियां मिल रही है। इस क्षेत्र की दलदली आर्द्रभूमि की 18 हजार एकड़ भूमि पर पक्षियों की लगभग 300 प्रजातियों का बसेरा होता है। ये प्रवासी पक्षी मंगोलिया, चीन, कजाकिस्तान, पाकिस्तान, रूस आदि देशों से नवम्बर माह से मार्च माह के अंत तक विचरण कर मनमोहक द...

कूड़ाघरों से कूड़ा उठान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: नगरायुक्त...

कूड़ाघरों से कूड़ा उठान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: नगरायुक्त मवींखुर्द में पशु अंत्येष्टि स्थल का कार्य भी शुरु कराने के दिए निर्देश सहारनपुर। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने मुख्य मार्गो के कूड़ाघरों से कूड़ा उठान का समय निश्चित करने और नियमित कूड़ा उठाने पर जोर देते हुए कहा कि बीमारियों के संक्रमण को रोकने के लिए यह सबसे जरुरी है कि समय पर कूड़ा घरों से कूड़ा उठा लिया जाए। उन्होंने सफाई नायकों व सफाई एवं खाद्य निरीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। नगरायुक्त ने सफाई एवं खाद्य निरीक्षकों एवं अन्य अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि देखने में आ रहा है कि मुख्य मार्गो के कुछ कूड़ाघरों से कूड़ा उठान में लापरवाही बरती जा रही है, इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कूड़ा उठान का एक समय निश्चित होना चाहिए, उसके बाद यदि कूड़ाघर पर कूड़ा पाया जाता है तो सम्बंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।  उन्होंने कहा कि जो पॉजीटिव केस सामने आ रहे हैं उनके घरों का अलग से कूड़ा एकत्र किया जाएं और उसका अलग से निस्तारण क...

कारखानों में कार्यरत श्रमिकों के कल्याण के लिए पांच योजनाएं शुरू...

कारखानों में कार्यरत श्रमिकों के कल्याण के लिए पांच योजनाएं शुरू सहारनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार ने कारखानों में कार्यरत श्रमिकों के कल्याण के लिए पांच योजनाएं शुरू की है। योजनाओं में डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक शिक्षा सहायता योजना, गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार राशि योजना, राजा हरिश्चन्द्र मृतक आर्थिक सहायता योजना, ज्योतिबा फुले कन्यादान योजना तथा दत्तोपंत ठेंगडी मृतक अन्त्येष्टि सहायता योजना संचालित है।  प्रदेश के श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला ने श्रम कल्याण परिषद की योजनाओं के संबंध में सहारनपुर मण्डल के अधिकारियों के साथ बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत आद्योगिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मकारों से ऑनलाइन आवेदन फार्म प्राप्त कर संचालित योजनाओं में कर्मकारों को लाभ दिलाये जाने की प्रक्रिया को शुरू किया जाए। उन्होंने योजनाओं का क्षेत्रवार लक्ष्य निर्धारण कर उसे पूरा कराने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। वर्तमान में परिषद द्वारा जो भावी योजनाएं संचालित की जायेंगी, उन पर भी अधिकारियों से विचार-विमर...

झोलाछाप डॉक्टरों के विरूद्ध अभियान चलाने के निर्देश

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में निर्देश देते डीएम कार्यों के प्रति लापरवाह आशा को सेवा से मुक्त किया जायेगा: जिलाधिकारी झोलाछाप डॉक्टरों के विरूद्ध अभियान चलाने के निर्देश सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि सामुदायिक व प्राईमरी स्वास्थ्य केन्द्रों पर कार्य न करने वाली लापरवाह आशा को चिन्हित कर सेवा से मुक्त किया जाए। उन्होंने जिला महिला अस्पताल के 15 दिनों का सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बिना अनुमति के अस्पताल के चक्कर लगाने वाली आशा को चिन्हित कर तत्काल दण्डित किया जाए। उन्होंने कहा कि जहां अच्छा कार्य करने वाली आशा को पुरस्कृत किया जाए वहीं खराब कार्य करने वाली आशा को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ये भी निर्देश दिए कि झोलाछाप डॉक्टरों के विरूद्ध भी अभियान चलाकर कठोर कार्रवाही की जाए। अखिलेश सिंह ने आज यहां कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यमों से शिकायत आ रही है कि झोलाछाप डॉक्टर ग्रामीणों का ईलाज के नाम पर शोषण कर रहे है। उन्होंने कहा कि बिना किसी सक्षम डिग्री...

जनपद में 25 लोगों की रिपोर्ट आयी पॉजिटिव

जनपद में 25 लोगों की रिपोर्ट आयी पॉजिटिव 263 एक्टिव केस हुए, 12 को किया डिस्चार्ज सहारनपुर। कोविड 19 के संक्रमण से बचाव को स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार कोशिशें जारी है, लेकिन उसके बावजूद भी कोरोना संक्रमण लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आज 25 नये मामले सामने आने पर जनपद में 263 एक्टिव केस हो गये है। जबकि 12 को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज भी किया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.बीएस सोढी ने बताया कि जनपद में आज 25 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है, सभी को कोविड 19 अस्पताल में आइसोलेटिड किया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 887 रोगी पाये गये है। जिसमें 620 रोगियों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गयी है और आज 25 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उन्हें भर्ती कराया गया है, जबकि 12 लोगों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गयी है। उन्होंने बताया किया जनपद में अभी 263 एक्टिव केस है तथा अब तक नो लोगों की मौत हो गयी। उन्होंने सभी लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव को सावधानी बरतें और शासन की गाइड लाइन का अनुपालन करें। इसके अलावा थाना क्षेत्र के गागलहेड़ी क्षेत्र के ग्राम...

पर्यावरण संतुलन के लिए पौधारोपरण जरूरी: निशा सिंह

पर्यावरण संतुलन के लिए पौधारोपरण जरूरी: निशा सिंह सहारनपुर। मानव मन्दिर के प्रांगण में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती निशा सिंह ने आज रबर और लीची के पौधे का पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन को बनाये रखने के लिए पेड़ों को अधिक से अधिक संख्या में लगाया जाए। उन्होंने कहा कि पेड़ों को लगाया ही न जाए, बल्कि उनकी सुरक्षा भी की जाए। उन्होंने कहा कि बढ़ता प्रदूषण एक बड़ी समस्या है, जिसका मुकाबला वृक्षारोपण करके ही किया जा सकता है। मानव मन्दिर समिति के द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में रहने वाली महिलाओं एवं पुरूषों से भी श्रीमती निशा सिंह ने बात चीत की और उनका हालचाल जाना। वृद्धाश्रम सचिव रवि सिंघल ने श्रीमती निशा सिंह को अवगत कराया कि वृद्धाश्रम में 14 महिलाएं एवं 47 पुरूष कुल 61 बेसहारा वृद्ध लोग निवासित है। इस अवसर पर उन्होने वंहा स्थित फिजियोथैरेपी सेन्टर, मनोरंजन कक्ष, वृद्ध महिलाओं के रहने के कक्ष का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर प्राबेशन अधिकारी पुष्पेन्द्र व सचिव रवि सिंघल तथा आश्रम में कार्यरत स्टाफ के लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर 101 पौधों का वृक्षारोपण किया गया।

कोविड 19 के संक्रमण से बचाव को लगाया शिविर..

कोविड 19 के संक्रमण से बचाव को लगाया शिविर चार अधिवक्ताओं में मिले कोरोना संक्रमण के लक्षण चैम्बर सीज करा बार को कराया सेनेटाइज सहारनपुर। कोविड 19 के संक्रमण से बचाव को आज कलेक्ट्रेट बार संघ में अधिवक्ताओं की जांच हेतु शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिवक्ताओं के टेस्ट भी किए गए। कलेक्ट्रेट बार संघ में कोविड 19 के संक्रमण से बचाव हेतु बार संघ के आग्रह पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने अपना परीक्षण भी कराया तथा बार संघ कार्यालय को सेनेटाइज भी किया गया। बार संघ के अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं व वादकारियों की सुरक्षा के लिए यह शिविर का आयोजन किया गया, ताकि संक्रमित व्यक्तियों की जांच हो सकें और संक्रमण से बचा जा सकें। इस दौरान उन्होंने सभी अधिवक्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि वह सामाजिक दूरी के साथ-साथ मॉस्क तथा सरकारी गाइड लाइन का पूरी तरह पालन करें। इस दौरान सौ अधिवक्ताओं की जांच की गयी, जिसमें चार अधिवक्ताओं में कोविड 19 के लक्षण पाये गये, तत्काल ही उनके चैम्बर बंद करा दिये गये और संक्रमण जांच के उपरांत कलेक्ट्रेट बार को सेन...

हेपेटाइटिस बी व सी के रोगी अपना इलाज करायें पूर्ण: डॉ.कलीम

हेपेटाइटिस बी व सी के रोगी अपना इलाज करायें पूर्ण: डॉ.कलीम सहारनपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व प्रख्यात0 चिकित्सक डा. कलीम अहमद ने कहा कि हेपेटाइटिस बी तथा हेपेटाइटिस सी के मरीजों को अपना इलाज पूरा करना चाहिए, क्योंकि अब इन दोनों बीमारियों का इलाज एंटीवायरल दवाइयों द्वारा आसानी से हो जाता है। प्रख्यात चिकित्सक डा. कलीम अहमद ने वल्र्ड हेपेटाइटिस डे पर जानकारी देते हुए बताया कि विश्व हेपेटाइटिस दिवस डा. बरूच बलूमबर्ग की याद में मनाया जाता है उन्होंने हेपेटाइटिस बी के वायरस की खोज की तथा बलूमबर्ग ने ही हेपेटाइटिस बी की। वैक्सीन की भी खोज की थी। उन्होंने बताया कि हेपेटाइटिस बी व हेपेटाइटिस सी संक्रमित खून चढने, संक्रमित सूई द्वारा इंजेक्शन लगने से तथा असुरक्षित यौन सम्बन्ध बनाने से फैलता है। उन्होंने बताया कि हेपेटाइटिस के मरीज को भूख नहीं लगती है, उल्टी होती है, आंखों का रंग पीला हो जाता है, पेट में दर्द होता है तथा कमजोरी महसूस होने के साथ-साथ हल्का बुखार रहता है। डा. कलीम ने बताया कि हमारे यहां पीलिया होने पर लोग झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ जाता है। कभी-कभी पीलिया के मरीज ...

जिला अस्पताल में वन स्टॉप सैंटर सखी का निरीक्षण करती प्राधिकरण सचिव

जिला अस्पताल में वन स्टॉप सैंटर सखी का निरीक्षण करती प्राधिकरण सचिव प्राधिकरण सचिव ने किया वन स्टॉप सैन्टर सखी का आकस्मिक निरीक्षण सहारनपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष, जनपद न्यायाधीश सर्वेश कुमार के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती सुमिता द्वारा ने आज एस0बीडी0 हास्पिटल में स्थापित सखी वन स्टॉप सैन्टर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में सेन्टर मैनेजर सुश्री सरिता सहित सभी स्टाफ उपस्थित मिला। सेन्टर मैनेजर द्वारा बताया गया कि वन स्टॉप सेन्टर 24 घण्टे खुला रहता है और उसमें 08-08 घण्टे की शिफ्टो में स्टाफ की डयूटी लगाई जाती है। यह भी बताया गया कि वन स्टॉप सेन्टर पर चिकित्सा सुविधा देने हेतु दवाई उपलब्ध नही है जिसके लिये सम्बन्धित विभाग को लिखा गया है। मेरे द्वारा वन स्टॉप सेन्टर पर रखे गयी उपस्थिति की पंजिका, केस रजिस्ट्रार आदि का निरीक्षण किया गया इसके अतिरिक्त कार्यालय, मेडिकल चिकित्सा कक्ष, आश्रित कक्ष, रसोई व काउन्सलिंग रूम का भी निरीक्षण किया। आश्रित कक्ष में मात्र तीन आश्रितो के रूकने की व्यवस्था है हालाकि वहा पर कोई पीडिता या आश्रित भर्ती नही प...

पुलिस गिरफ्त में हत्या का आरोपी

पुलिस गिरफ्त में हत्या का आरोपी नाबालिग युवती हत्याकांड में वांछित चैथा आरोपी भेजा जेल सहारनपुर। लगभग एक सप्ताह पूर्व नाबालिग युवती की हत्या में वांछित चल रहे एक अन्य आरोपी को आज सदर बाजार कोतवाली व सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गौरतलब रहे कि विगत् 20 जुलाई को सदर बाजार कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत आफिसर कालोनी निवासी एक नाबालिग युवती की घर मे गला घोंटकर हत्या कर दी गयी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर विनित भटनागर व सीओ द्वितीय के नेतृत्व में सदर बाजार कोतवाली पुलिस व सर्विलांस टीम ने कार्रवाई करते हुए हत्याकांड का खुलासा कर हत्या में संलिप्त मृतका की मां, मामा व मामा के दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आज रात्रि लगभग 12.30 बजे सूचना के आधार पर चैकिंग व गश्त के दौरान सदर बाजार कोतवाली पुलिस व सर्विलांस टीम ने दिलीप उर्फ छोटा पुत्र बलजीत निवासी नल्हेड़ा जैनपुर थाना नकुड़ को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को पकडने वाली पुलिस टीम में सदर बाजार कोतवाली प्रभारी पंकज पंत, निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक न...

योग का अभ्यास कराते योगाचार्य....

योग का अभ्यास कराते योगाचार्य सहारनपुर। जेवी जैन कॉलेज में आज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में मुस्कुरायेगा इण्डिया कार्यक्रम के अंतर्गत योग एवं प्राणायाम, शारीरिक व मानसिक अध्यात्मिक स्वास्थ्य पर आधारित तीन दिवसीय वेबिनार आयोजित किया गया। चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के उपकुलपति के निर्देशानुसार वेबिनार का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा किया गया। 140 नामांकन के साथ कार्यक्रम में राष्ट्रीय निदेशक डॉ.श्रुति, राज्य संपर्क अधिकारी डॉ.अशु माली, एमआई समन्वयक उत्तर प्रदेश डॉ.प्रकाश चैधरी, नोडल अधिकारी डॉ.दीपा चैहान, यूनिसेफ के दयाशंकर, नवीन की उपस्थिति में श्रीमती मनोरमा शर्मा, अधिवक्ता सुधीर शर्मा ने गायत्री मंत्रोच्चारण के साथ सूर्य नमस्कार की स्थितियों का नियमित अनिवार्य अभ्यास बताया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने सभी का आभार जताया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान फिट इण्डिया हिट इण्डिया वेबिनार का मूलमंत्र है। कार्यक्रम का संचालन डॉ.नीलम गौड द्वारा किया गया। इस दौरान कनिका, अमिषा ने तकनीकी सहयोग दिया।  

लूट की घटनाओं का खुलासा कर दो बदमाश दबोचे

लूट की घटनाओं का खुलासा कर दो बदमाश दबोचे कुण्डल, मोबाइल फोन, चोरी की बाईक व अवैध हथियार बरामद सहारनपुर। थाना जनकपुरी पुलिस ने तीन लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे लूटे गए कुण्डल, अवैध हथियार, मोबाइल फोन, चोरी की बाईक व अन्य उपकरण बरामद किये है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.एस चन्नपा ने आज पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि विगत् 24 जुलाई को श्रीमती संतोष वर्मा पत्नी अनिल कुमार निवासी ग्राम फरीदपुर थाना देवबंद के सोने के कुण्डल को बेरीबाग बीएसए कार्यालय थाना जनकपुरी क्षेत्रान्तर्गत मोटर साइकिल सवार दो बदमाशों द्वारा झपट लिये गये थे, जिस पर पीडि़ता की ओर से थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके अलावा 25 जुलाई को श्रीमती मूर्ति देवी पत्नी राजकुमार निवासी न्यू माधोनगर मोती बाग थाना कोतवाली नगर से भी केशव नगर में बाईक सवार बदमाशों द्वारा कुण्डल झपट लिये गये थे। इसके अलावा 8 जून को अनिल पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम मांझीपुर थाना बेहट जो अपनी दुकान ग्राहक सेवा केन्द्र कलसिया से अपनी बाईक से गांव लौट रहे थे। इस दौरान उनसे उनकी बाईक, दो लैपटॉप...

टंकियों से निकला काला गंदा पानी...

टंकियों से निकला काला गंदा पानी गोविंद के टंकियों ने उगला गंदा व काला पानी क्षेत्रीय पार्षद व निगम अधिकारी बेखबर क्षेत्रवासियों में पनपा रोष सहारनपुर। नगर के गोविंद नगर में आज नगर निगम के टयूवबैल से आपूर्ति होने वाला अत्याधिक गंदा आने से क्षेत्र में हडकम्प मच गया। पानी को देख क्षेत्रवासी सकते में आ गये और तत्काल ही इसकी सूचना क्षेत्रीय पार्षद व निगम अधिकारियों को दी गयी। बरसात के मौसम के कारण नगर के नदी नाले पूरी तरह लबरेज है, वहीं पिछले दो दिनों से पानी की बूंद-बंूद को तरस रहे गोविंद नगर के क्षेत्रवासी उस समय भौचक रह गए, जब उनकी टंकियों से निकलने वाला पानी पूरी तरह काला व गंदा निकला। क्षेत्रवासियों का कहना है कि पिछले दो दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही थी और बताया जाता था कि टयूबवैल खराब है, लेकिन जब आज घर में पानी चालू हुआ, तो हर कोई पानी को देख दंग रह गया। पानी पूरी तरह काला व गंदा दिखायी दिया। इस बारे में क्षेत्रीय पार्षद व निगम अधिकारियों को भी अवगत कराया गया,लेकिन अभी तक उनकी समस्या को सुनने के लिए कोई भी तैयार नहीं है, जिसको लेकर गोविंद के लोगो मेे क्षेत्रीय पार्षद व निगम अ...

समाचार पत्रों की वार्षिक विवरण भरने के लिए आरएनआई का पोर्टल 31 अगस्त तक खुला रहेंगा

समाचार पत्रों की वार्षिक विवरण भरने के लिए आरएनआई का पोर्टल 31 अगस्त तक खुला रहेंगा सहारनपुर। भारत के लिए समाचार पत्रों के पंजीयन कार्यालय, नई दिल्ली ने प्रेस पुस्तक अधिनियम, 1867 के अंतर्गत समाचार पत्रों के ऑन लाईन वार्षिक विवरण 2019-20 के ई-फिलिंग के लिए अपना पोर्टल खोल दिया गया है। सभी समाचार पत्र के प्रकाशक, मुद्रक 31 अगस्त, 2020 तक अपने समाचार पत्र का वार्षिक विवरण ऑन लाईन भर सकते है। आरएनआई द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि  प्रेस एंड रजिस्ट्रेशन ऑफ बुक्स एक्ट (पीआरबी एक्ट), 1867 की धारा 19-डी के तहत प्रत्येक प्रकाशक का कर्तव्य होगा कि हर समाचार पत्र उनके संबंधित प्रकाशनों के लिए एक वार्षिक विवरण को प्रेस पंजीयन को प्रस्तुत करें। वार्षिक विवरण की मात्रा को नहीं भरना नियमों का उल्लंघन है। प्रकाशक वार्षिक विवरण 2019-20 को भरने के संबंध में अपने प्रश्नों को आरएनआई को ई-मेल कर सकते है। वार्षिक विवरणी दाखिल करने का निर्देश आरएनआई वेबसाइट पर उपलब्ध है।  

29 जुलाई को ऑनलाईन रोजगार मेले का आयोजन..

29 जुलाई को ऑनलाईन रोजगार मेले का आयोजन सहारनपुर। बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में 29 जुलाई 2020 को रोजगार मेले का ऑनलाईन आयोजन किया जा रहा है, जिसमे अभ्यर्थियों द्वारा स्वयं सेवायोजन पोर्टल से कम्पनी के लिए साक्षात्कार हेतु आवेदन किया जा सकता है, जिसमें कल्याणी सोलर पावर एवं स्कोर्पिक्स इंडिया कम्पनी प्रतिभाग करेगी। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शिव ललित सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऐसे इच्छुक पुरूष एवं महिला अभ्यर्थी जो कम से कम 12वी पास, 18 से 32 वर्ष की आयु हो 28 जुलाई 2020 तक सेवायोजन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है अभ्यर्थियो को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। शिव ललित सिंह ने बताया कि साक्षात्कार एवं नियुक्ति हेतु समस्त कार्यवाही अभ्यर्थीयों के मोबाईल नम्बर पर कम्पनी द्वारा प्रदान करा दी जायेगी।

सोशल डिस्टेन्सिंग के उल्लंघन पर दो दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज..

सोशल डिस्टेन्सिंग के उल्लंघन पर दो दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज एसडीएम ने दुकानों पर डाला ताला और दो दिनों के लिए सोनी इलैक्ट्रीकल्स व इम्प्रेशन गैलरी बंद सहारनपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर आज कोर्ट रोड़ के दो दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए दो दिन के लिए दुकान बंद कर दी गईं। एक तरफ जहां कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार बढोतरी हो रही है, वहीं दूसरी ओर आम जनता और दुकानदारों की लापरवाही बढ़ती ही जा रही है। शासन-प्रशासन की अपीलों और कड़े निर्देशों के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि यह शिकायत मिल रही थी कि कोर्ट रोड के दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेंस का अनुपालन नहीं किया जा रहा है और एक साथ अनेक ग्राहकों को दुकानों में प्रवेश दिया जा रहा है। इस पर एसडीएम सदर अनिल कुमार सिंह को निर्देश दिए गए कि तत्काल चैकिंग कर कठोर कार्यवाही करें। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में कोर्ट रोड पर चैकिंग में बिजली के उपकरणों की एक बड़ी दुकान सोनी इलेक्ट्रिकल्स में एक साथ दस से अधिक ग...

ईद उल अजहा पर शनिवार, रविवार को छूट देने की मांग...

ईद उल अजहा पर शनिवार, रविवार को छूट देने की मांग एआईएमआईएम ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन सहारनपुर। ईद उल अजहा पर्व पर प्रत्येक शनिवार व रविवार को होने वाले लॉक डाउन में छूट दिये जाने की मांग को लेकर एआईएमआईएम से जुड़े कार्यकर्ताओं ने आज मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। जिलाध्यक्ष चैधरी इजहार बबलू के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचे और प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपते हुए बताया कि आगामी एक अगस्त को ईद उल अजहा पर्व है और इस दिन शनिवार पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड 19 के बचाव को प्रदेशभर में शनिवार-रविवार को लॉक डाउन की घोषणा की हुयी है, ऐसे में पर्व मनाये जाने के लिए मुस्लिम समुदाय को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गयी गाईड लाईन का पूर्णतः अनुपालन किया जायेगा। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि 1 अगस्त को प्रातः 7 से सुबह 10 बजे तक सोशल डिस्टेन्सिग के साथ मस्जिदों में नमाज अदा करने की अनुमति दी जाये तथा पर्व दो दिन मनाया जाता है, ऐसे में शनिवार, रविवार को साप...

शिक्षा अधिकारी का पुतला जलाते स्कूल संचालक

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ से जुड़े स्कूल संचालकों ने आज नगर खंड शिक्षा अधिकारी का पुतला फूंक अपना रोष जाहिर किया और शीघ्र ही उनके खिलाफ कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। नुमाइश कैंप के यूआरसी कार्यालय में उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षक व स्कूल संचालकों ने नगर खंड शिक्षा अधिकारी के नदारद रहने पर उनका पुतला जलाकर आक्रोश जताया। प्रदर्शनकारियों का संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अशोक मलिक ने कहा कि नगर क्षेत्र में खंड शिक्षा अधिकारी ने मात्र 15 दिन में 57 टीसी प्रमाणित किए है, जबकि इन दिनों बच्चों का स्कूलों में प्रवेश चल रहा है। अभिभावक स्कूल संचालकों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे है। अन्य दूसरे अधिकारी ने 2 दिन में 830 टीसी प्रमाणित की। उक्त अधिकारी ने गंगोह व नकुड़ क्षेत्र के लोगों से अवैध वसूली करने के बाद भी उनके रजिस्टर प्रमाणित नहीं किए हैं। इसलिए उक्त अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है और आमजन से जुड़े होने के बावजूद भी उनका रवैया पूरी तरह अव्यवहारिक है। अभिभावकों के साथ-साथ वह स्कूल संचालकों को प्रताडित कर ...

कोविड-19 की जांच में स्वास्थ्य विभाग तेजी लाये: जिलाधिकारी

कलेक्ट्रेट सभागार में चिकित्साधिकारियों की बैठक लेते डीएम सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण पर नियंत्रण पाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सैंपल जांच में और तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में संक्रमित मरीजों की संख्या अधिक है वहां सैंपल जांच को अभियान के रूप में लिया जाए। उन्होंने देवबंद क्षेत्र संक्रमण जांच बढ़ाये जाने के भी निर्देश दिए। अखिलेश सिंह आज यंहा कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 के संबंध में समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए जनप्रतिनिधियों, नगर पालिका, सभासद, चैयरमैन आदि का इस कार्य में सहयोग लिया जाये। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट और विकास भवन में आने वाले आगुंतकों की भी कोविड-19 की जांच कराई जाए। उन्होने जिला पंचायतराज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद को निर्देश दिये कि सोडियम हाईपो क्लोराईड का लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में छिडकाव कराएं। उन्होंने कहा कि सोडियम हाईपो क्लोराईड के छिडकाव के लिए लोगों को विशेषकर ग्रामीणों को जागरूक करें। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित...

आईआईए चैप्टर की वर्चुअल वर्कशॉप में भाग लेते उद्यमी

उद्यमियों को विद्युत बिलों को समझने की आवश्यकता: संजीव सहारनपुर। इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव अरोड़ा ने कहा कि विद्युत बिलों को पढने व समझने की आवश्यकता है, ताकि उद्यमियों पर लगने वाले सरचार्ज व अन्य पावर फैक्टर की जानकारी मिल सकें, क्योंकि उद्योगों के समक्ष आज विद्युत बिलों को लेकर चुनौतियां सामने आ रही है जिसके लिए स्वयं में जागरूकता लानी जरूरी है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव अरोड़ा आईआईए चैप्टर अध्यक्ष रविन्द्र मिगलानी की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल वर्कशॉप को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान चैप्टर चेयरमैन रविन्द्र मिगलानी ने सभी ऑनलाईन उद्यमियों का आभार जताया और विगत् माह की गतिविधियों पर संक्षिप्त प्रकाश डाला और आज की वर्कशॉप के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि आज विद्युत विभाग के बिल एवं बिलों की गणना के संबंध में जानकारी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाईयों में जब-जब मीटर बदले जाते है, तो विद्युत बिलों में समस्या अवश्य आती है। विद्युत विभाग द्वारा टॉड प्रणाली के अन्र्तगत औद्योगिक इकाईयों से विद्युत चार्ज लिया जाता है। साथ ही कहा कि इकाईयों को पावर...

चिंता: कोरोना से वृद्व की मौत, 9 तक पहुंची संख्या

सहारनपुर। जनपद में कोरोना वायरस से मौत होने का सिलसिला लगातार जारी है आज एक वृद्व व्यक्ति की उपाचर के दौरान मौत हो गयी जिसके चलते संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा अब 9 तक जा पहुंचा है। आज 43 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। जबकि 18 लोगों को ठीक होने पर डिस्चार्ज भी किया गया, जिसके बाद जिले में 250 संक्रमित रोगी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा.बीएस सोढी ने बताया किया आज पिलखनी स्थित राजकीय मैडिकल कालेज में कोरोना से संक्रमित 74 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी, कोरोना के साथ-साथ वह अन्य बिमारियों से भी ग्रस्ति था। अब तक जनपद में दो महिला समेत नो लोगों की मौत हो गयी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.बीएस सोढी ने बताया कि जनपद में आज 43 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है, सभी को कोविड 19 अस्पताल में आइसोलेटिड किया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 862 रोगी पाये गये है। जिसमें 608 रोगियों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गयी है और आज 43 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उन्हें भर्ती कराया गया है, जबकि 18 लोगों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गयी है। उन्होंने बताया किया जनपद में अभी 250 एक्टिव केस है...

भाजपा सांसद समेत परिवार व नौकरों की आयी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

सहारनपुर। जनपद में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है। एक भाजपा सांसद की परिवार समेत तथा उनके तीन नौकरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। आज जनपद में 47 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। सांसद के परिजनों व उनके नौकर को राजकीय मेडिकल कॉलेज पिलखनी में भर्ती कराया गया है। जनपद में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। विगत् दिवस 46 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। आज भाजपा सांसद प्रदीप चैधरी, उनकी पत्नी व बेटे समेत उनके तीन घरेलू कर्मचारियों की रिर्पार्ट पॉजिटिव आयी है। दोपहर 3 बजे तक आयी रिपोर्ट में जनपद के 47 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है, जबकि तीन लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी किया गया है। अभी तक जनपद में कुल 810 संक्रमित रोगी है और 571 को डिस्चार्ज किया जा चुका है तथा 239 एक्टिव केस है। कोरोना से 8 लोगों की मौत भी अब तक हो चुकी है। कोरोना संक्रमित रोगियों की बढ़ती संख्या को देखकर स्वास्थ्य विभाग में भी हडकम्प मचा है और हर संभव कोरोना रोगियों को उचित उपचार देकर ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस ने थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र बदले

सहारनपुर। जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाये जाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.एस चन्नपा ने थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में फेर बदल कर मण्डी कोतवाली प्रभारी व थाना बडगांव प्रभारी को लाईन हाजिर किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.एस चन्नपा ने जनपद की कानूनी व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाये जाने के लिए थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्रों में फेरबदल किया है। जिसमें सर्विलांस प्रभारी विजेन्द्र सिंह यादव को थाना मण्डी व अपराध शाखा विवेचना सेल में तैनात रणवीर सिंह को थाना बडगांव का प्रभारी बनाया गया है। इनके अलावा थाना मण्डी पर तैनात आदेश त्यागी व थाना बडगांव में तैनात संजीव कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर कर दिया है।

मण्डलायुक्त को सम्मानित करते आईएमए पदाधिकारी

आईएमए ने मंडलायुक्त को कोविड हीरो के सम्मान से किया अलंकृत किया सहारनपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंडलायुक्त संजय कुमार को कोरोना वायरस महामारी में कठिन परिस्थितियों के बावजूद अथक सराहनीय कार्य व कुशल नेतृत्व के लिए कोविड हीरो के सम्मान से अलंकृत किया गया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारी अध्यक्ष रजनीश दहूजा के नेतृत्व में एकत्र होकर मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने मंडलायुक्त संजय कुमार द्वारा कोरोना महामारी के दौरान आपदा बचाव के लिए किए गए सराहनीय प्रयास व कुशल नेतृत्व के लिए कोविड हीरो सम्मान से अलंकृत करते हुए प्रशस्ति प्रदान कर व शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। इस दौरान इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डा. सुभाष सहगल, कोषाध्यक्ष डा. विकास अग्रवाल भी मौजूद रहे।

बैठक को संबोधित करते कांग्रेस नेता चौ.नीरपाल

सहारनपुर। राजस्थान के राजनीतिक घटनाक्रम पर कांग्रेस नेता व पूर्व राज्य मंत्री चै.नीरपाल सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अपनी सारी मर्यादाएं लांघ ली है और सत्ता हथियाने के लिए हर षडयंत्र रचा जा रहा है। जो कि अति निंदनीय है। हकीकत नगर कैम्प कार्यालय पर आयोजित बैठक में कांग्रेस नेता चै.नीरपाल सिंह ने कहा कि भाजपा ने सारी मर्यादाएं लांघते हुए मध्यप्रदेश में विधायको की खरीद फरोख्त करते हुए जबरन कांग्रेस सरकार गिरायी और अब पूर्ण बहुमत वाली राजस्थान सरकार को भी गिराने का षडयंत्र रचा जा रहा है, जो लोकतंत्र की हत्या है। सरकार अपनी असीमित शक्तियों का दुरपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल केन्द्र सरकार के दबाव में सही फैसला ले पाने मे असमर्थ हो रहे है और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत ने राजभवन जाकर पूर्ण बहुमत के साथ 109 विधायकों की परेड भी करायी है, लेकिन उसके बावजूद भी राज्यपाल ने विधान सभा सत्र बुलाने की अनुमति नहीं दी, यह अशोभनीय व निंदनयी है। पूरे देश में अराजकता का माहौल बना हुआ है। विपक्ष के राजनीतिक दलों को बोलने से रोका जा रहा है और जबरन विपक्ष की आवाज को दब...

एनसीसी कैडेटों ने कारगिल शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि...

कारगिल में शहीद सैनिकों का भावपूर्ण स्मरण करते एनसीसी अधिकारी सहारनपुर। कारगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ पर आज 26 यूपी गल्र्स बटालियन एनसीसी कैडेट ने शहीद सैनिकों को भावपूर्ण स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर राष्ट्र सेवा की शपथ भी दिलायी। कारगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ पर 26 यूपी गल्र्स बटालियन एनसीसी कैडेट को बटालियन के सुबेदार मेजर ने कारगिल विजय दिवस पर विस्तार से प्रकाश डाले हुए बताया कि आज के दिन कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों ने विजयी श्री प्राप्त की थी। आज का दिन अति महत्वपूर्ण दिवस है। देश में प्रत्येक 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि भारत पाक युद्ध में कारगिल में देश की सेना ने लगभग 60 दिन तक पाकिस्तान सेना से लोहा लेते हुए जीत हासिल की थी। इस युद्ध में भारत की विजय हुयी थी। इस दौरान शहीद हुए भारतीय सैनिकों को भावपूर्ण स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। नायब सुबेदार बीएन सिंह कारगिल विजय दिवस और 1971 के भारत पाक युद्ध में सैन्य संघर्ष पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों देशों द्वारा परमाणु परीक्षण के उपरांत तनाव और बढ़ गया था। स्थिति...

मृतक आरक्षी को पुष्प अर्पित करते पुलिस अधिकारी....

सहारनपुर। पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी आशु यादव की सडक हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी। आज पुलिस लाइन में एसएसपी समेत आला अधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी आशु यादव की सडक हादसे मे विगत् दिवस दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पुलिस विभाग में भी शोक की लहर छा गयी। पोस्टमार्टम के पश्चात मृतक सिपाही आशु यादव का शव पुलिस लाइन में लाया गया, जहां एसएसपी डॉ.एस चन्नपा, पुलिस अधीक्षक नगर विनित भटनागर समेत अन्य कर्मचारियों व अधिकारियों ने भावपूर्ण पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और मृतक आरक्षी के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

रविवार को लॉक डाउन रहा पूरी तरह प्रभावी, जगह-जगह चली चैकिंग

लॉक डाउन में सडकों पर पसरा सन्नाटा व चैकिंग करती पुलिस सहारनपुर। कोविड-19 के संक्रमण से बवाच से प्रदेश सरकार द्वारा घोषित 55 घंटे के लॉक डाउन का आज दूसरे दिन भी पुलिस ने कड़ाई से अनुपालन कराया गया। सडकों पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। केवल आवश्यक सेवाओं को छोड़ अन्य गतिविधियां पूर्णतया ठप रही। पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने सडकों पर भ्रमण कर लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये। कोरोना के बढ़ते संक्रमण तथा संचारी रोगों की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार द्वारा शुक्रवार की रात्रि 1० बजे से सोमवार की सुबह 5 बजे तक लॉक डाउन की घोषणा की गयी है। जिसका कड़ाई से अनुपालन कराये जाने के लिए आज पुलिस प्रशासन द्वारा कड़े सुरक्षा बन्दोबस्त किए गए थे। देर रात से ही पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया था। आज दिन चढ़ते ही केवल जरूरी सामान की दुकानों को छोड़ अन्य सभी तरह की दुकाने व कारोबार बंद रहे और सडकों पर अनावश्यक घूमना भी प्रतिबंधित किया गया था। लॉक डाउन के चलते लोग घरों में ही रहे। इक्का दुक्का दुपहिया वाहनों ने निकलने का प्रयास किया, तो उन्हें पुलिस कर्मियों ने फटकार लगाते हुए वापिस...

पत्रकारों के समक्ष घटना का खुलासा करते एसपी सिटी 

भारी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस व एक कार बरामद सहारनपुर। अवैध रूप से हथियारों की तस्करी करने वाले तीन बदमाशों को थाना फतेहपुर व क्राइम ब्रांच टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस व एक कार तथा कुछ नगदी भी बरामद की है। पुलिस अधीक्षक नगर विनित भटनागर ने पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच व थाना फतेहपुर पुलिस ने चैकिंग अभियान के दौरान मिली सूचना के आधार पर कलसिया रोड माण्डुवाला पुल पर तीन शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम सचिन चैधरी पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी पनियाली, कासिमपुर थाना नागल, हाल निवासी सब्जी मण्डी कस्बा छुटमलपुर थाना फतेहपुर, दीपक सैनी उर्फ तेलू पुत्र नरेन्द्र निवासी बादशाहपुर थाना पथरी जिला हरिद्वार व नवाब पुत्र इमरान निवासी बहलोली थाना नागल जिला सहारनपुर बताते हुए कहा कि वह लोग अवैध हथियारों की सप्लाई का कार्य करते है और अपनी सुरक्षा के लिए भी अपने पास हथियार रखते है, जो हथियार उनसे बरामद किये गये है, वह उन्हें बेचने के...

सदर बाजार पुलिस व सर्विलांस टीम ने किया खुलासा..

प्र्रेम प्रसंग के चलते नाबालिग युवती की मां व मामा ने की थी हत्या सदर बाजार पुलिस व सर्विलांस टीम ने किया खुलासा सहारनपुर। लगभग एक सप्ताह पूर्व ऑफिसर कालोनी में नाबालिग युवती की सनसनी खेज हत्या का सदर बाजार कोतवाली पुलिस व सर्विलांस टीम ने खुलासा कर मृतका के मामा, मां व मामा के दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना के पीछे युवती का प्रेम प्रसंग होने का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक नगर विनित भटनागर ने आज पुलिस लाइन के सभागार में नाबालिग युवती की हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि विगत् 20 जुलाई को ऑफिसर कालोनी में एक नाबालिग युवती की गला घोंटकर हत्या कर दी गयी थी। इस संबंध में मृतक युवती के पिता की ओर से लिखित तहरीर के आधार पर सदर बाजार कोतवाली पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया था। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार हत्याकांड का खुलासा करने को सदर बाजार कोतवाली पुलिस व सर्विलांस टीम को लगाया गया। पुलिस ने कॉल डिटेल व अन्य माध्यमों से हत्याकांड का खुलासा कर घटना के साजिश कर्ता मृतका की मां श्रीमती नीलम, मामा अनुज व मामा के दोस्त सोनू उर्फ विपिन को गिरफ्तार...

ऑनलाईन सट्टा पुलिस गिरफ्तार में तीन अभियुक्त.....

ऑनलाईन सट्टा पुलिस गिरफ्तार में तीन अभियुक्त सहारनपुर। लॉक डाउन में सट्टे का कारोबार थमता नजर नहीं आ रहा है, अब सट्टा खेलने वालो ने ऑन लाईन सट्टा खेलने पर ज्यादा जोर देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आज थाना कुतुबशेर पुलिस ने तीन अभियुक्तों को मोबाइल फोन ऑन लाईन सट्टा खेलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। थाना कुतुबशेर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शारदा नगर में ऑन लाइन सट्टा खेला जा रहा है। जिस पर लेबर कॉलोनी के चैकी प्रभारी गौरव राठी के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर छापा मारा और सट्टे की खाई बड़ी करते हुए तीन अभियुक्तों को शारदा नगर से गिरफ्तार कर लिया। गौरव राठी ने बताया कि तीनों अभियुक्त अपने मोबाइल फोन पर ऑनलाईन सट्टा खेल रहे थे, जिनको मौके से मोबाइल समेत दबोच लिया गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने नाम सोनू पुत्र वीर सिंह निवासी प्रकाश विहार थाना कुतुबशेर, रोहित पुत्र वेदपाल नंदपुरी कॉलोनी बिजली घर के पास मानकमऊ थाना कुतुबशेर व राज कुमार पुत्र शम्भु निवासी जयप्रभा नगर गोल्डी वाली गली दुर्गा मंदिर थाना कुतुब शेर बताये है। चैकी प्रभारी ग...

रोटरी क्लब क्लासिक ने बस शेल्टर जनता को की समर्पित

रोटरी क्लब क्लासिक ने बस शेल्टर जनता को की समर्पित सहारनपुर। रोटरी क्लब क्लासिक ने सेवा भाव की ओर अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए आज एक बस शेल्टर जनता को समर्पित कर समाज सेवा के कार्य करने का संकल्प दोहराया। पेपर मिल रोड निकट विश्वकर्मा चैक पर धूप व बारिश से बचाव हेतु आम जनता की सेवा के लिए रोटरी क्लब क्लासिक द्वारा बस शेल्टर का अनावरण किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने शेल्टर का फीता काट उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि समाज सेवा बड़ा कोई परोपकार नही है। यह जो कार्य किया गया है, वह अति सराहनीय है। रोटरी पूरे विश्व में समाज सेवा के रूप में जानी व पहचानी जाती है और सदैव ही सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने में रोटरी की अहम भूमिका रही है। उन्होंने सभी लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए गरीब व असहाय लोगों की मदद को भी आगे आना चाहिए। विशेषकर कोविड 19 जैसी महामारी के प्रति सतर्कता बरतते हुए और लोगों को भी इसके प्रति जागरूक किया जाना चाहिए। इस दौरान अध्यक्ष रोटरी कर्नल संजय मिड्ढा ने निगम को शेल्टर समर्पित करते हुए कहा कि संस्था भविष्य में भी...

निगम ने हसनपुर चैक से शुरु किया विशेष सैनेटाईजेशन अभियान

निगम ने हसनपुर चैक से शुरु किया विशेष सैनेटाईजेशन अभियान मलिन बस्तियों, हॉट स्पॉट क्षेत्रों और वार्डों को भी कराया गया सैनेटाईज सहारनपुर। बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने और संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत नगर निगम द्वारा शनिवार को महानगर के सभी हॉट स्पॉट व आंशिक हॉट स्पॉट क्षेत्रों, मलिन बस्तियों, नगर निगम व दीवानी कचहरी परिसर को सैनेटाईज करने के अतिरिक्त रोस्टर के अनुसार दस वार्डों को भी सैनेटाईज किया गया। अभियान की शुरुआत शनिवार को हसनपुर चैक से की गई। घंटाघर चैराहे पर भी अभियान का प्रदर्शन किया गया। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने निगम द्वारा शुरु किए गए विशेष सैनेटाईजेशन अभियान की हसनपुर चैक से शुरुआत करते हुए कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण और मलेरिया व डेंगू आदि अन्य बीमारियों के संक्रमण को रोकने के लिए शनिवार और रविवार को दो दिन विशेष सैनेटाईजेशन अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत सभी हॉट स्पॉट व आंशिक हॉट स्पॉट क्षेत्रों, प्रमुख बाजारों और हर दस दस वार्डों को सैनेटाईज किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सफाई, चूना व ब्लीचिंग छिडकाव तथा कूड़ा उठान का कार्य भी युद्ध स्तर पर शुरु कराया गया। नगरायुक्त ज्ञ...

कोविड-19 से संक्रमण से बचाव को ग्रामीणों को किया सचेत..

कोविड-19 से संक्रमण से बचाव को ग्रामीणों को किया सचेत सहारनपुर। मुजफ्फराबाद के खंड विकास अधिकारी रवि प्रकाश सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ अभी जंग जारी है और शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसके प्रति जागरूकता लानी होगी, जिससे कि इस वैश्विक महामारी को समाप्त किया जा सकें। खंड विकास अधिकारी रवि प्रकाश आज कोरोना के प्रति अधिकारियों व कर्मचारियों को जागरूक करने के लिए संकल्प करा रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी बीमारी के सफाये को लेकर स्वच्छता अभियान के लिए विकास खण्ड मुजफ्फराबाद की समस्त ग्राम पंचायतों व समस्त गांव में सुबह से सफाई अभियान युद्ध स्तर पर चलाया गया। उन्होंने गांव दर गांव में भ्रमण कर बताया कि गावों की तस्वीर स्वच्छता को लेकर बदल रही है, मगर अभी मंजिल दूर है। केवल लक्ष्य के 50 प्रतिशत ही सफलता मिल पाई है। 50 फीसदी के लिए अभी और लगन तथा मेहनत की जरूरत है और कहा कि जब तक जन-जन स्वच्छता के मंत्र को नहीं पढ़ेगा, तब तक सफलता दूर है। ग्रामीणों से कहा कि सतर्कता और सावधानी बरतें व सोशल डिस्टेन्सिंग रखें तथा लोगों से दूरी बनाएं रखे। उन्होने बताया कि समाज सेवा क...