29 जुलाई को ऑनलाईन रोजगार मेले का आयोजन
सहारनपुर। बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में 29 जुलाई 2020 को रोजगार मेले का ऑनलाईन आयोजन किया जा रहा है, जिसमे अभ्यर्थियों द्वारा स्वयं सेवायोजन पोर्टल से कम्पनी के लिए साक्षात्कार हेतु आवेदन किया जा सकता है, जिसमें कल्याणी सोलर पावर एवं स्कोर्पिक्स इंडिया कम्पनी प्रतिभाग करेगी। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शिव ललित सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ऐसे इच्छुक पुरूष एवं महिला अभ्यर्थी जो कम से कम 12वी पास, 18 से 32 वर्ष की आयु हो 28 जुलाई 2020 तक सेवायोजन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है अभ्यर्थियो को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। शिव ललित सिंह ने बताया कि साक्षात्कार एवं नियुक्ति हेतु समस्त कार्यवाही अभ्यर्थीयों के मोबाईल नम्बर पर कम्पनी द्वारा प्रदान करा दी जायेगी।