उद्यमियों को विद्युत बिलों को समझने की आवश्यकता: संजीव
सहारनपुर। इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव अरोड़ा ने कहा कि विद्युत बिलों को पढने व समझने की आवश्यकता है, ताकि उद्यमियों पर लगने वाले सरचार्ज व अन्य पावर फैक्टर की जानकारी मिल सकें, क्योंकि उद्योगों के समक्ष आज विद्युत बिलों को लेकर चुनौतियां सामने आ रही है जिसके लिए स्वयं में जागरूकता लानी जरूरी है।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव अरोड़ा आईआईए चैप्टर अध्यक्ष रविन्द्र मिगलानी की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल वर्कशॉप को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान चैप्टर चेयरमैन रविन्द्र मिगलानी ने सभी ऑनलाईन उद्यमियों का आभार जताया और विगत् माह की गतिविधियों पर संक्षिप्त प्रकाश डाला और आज की वर्कशॉप के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि आज विद्युत विभाग के बिल एवं बिलों की गणना के संबंध में जानकारी दी जायेगी।
उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाईयों में जब-जब मीटर बदले जाते है, तो विद्युत बिलों में समस्या अवश्य आती है। विद्युत विभाग द्वारा टॉड प्रणाली के अन्र्तगत औद्योगिक इकाईयों से विद्युत चार्ज लिया जाता है। साथ ही कहा कि इकाईयों को पावर फैक्टर को कन्ट्रोल करने के लिए कन्ट्रोल पैनल जरूर लगवा लेना चाहिए, इससे बिजली के विद्युत बिलों में निश्चित रूप से कटौती होगी।
साथ ही उन्होंने बताया कि कोविड 19 के संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेन्सिग व घरों से अनावश्यक बाहर न निकले। महासचिव राजेश सपरा ने कहा की सभी उद्यमियों का उद्योगों से सम्बन्धित सभी नियमो व कानूनो का ज्ञान होना चाहिए। विद्युत विभाग के बिलो से सम्बन्धित जो समस्या सामने आ रही है, उसके नियमों को समझकर आपकी शंकाओं का समाधान किया जायेगा।
कोषाध्यक्ष मनजीत सिंह अरोड़ा ने कहा कि 1 अगस्त 2020 को कोविड-19 महामारी के दौरान हार्ट को स्मार्ट कैसे बनाया जाये, इस सम्बन्ध में मैक्स सुपरस्पेशलिस्ट हास्पिॅटल, देहरादून द्वारा एक वर्कशॉप का आयोजन किया जायेगा। जिसमें वरिष्ठ डॉ0 पुनीश सड़ाना, कॉर्डियोलॉजिस्ट आपको हार्ट के विषय में जानकारी देगें। करियर काउंसलर एवं सक्सेस प्वाइंट के निदेशक मन्नू बंसल द्वारा बताया गया कि भविष्य में स्कूली छात्र अपने केरियर व अपनेे नौकरी के अवसरों को मजबूत बनाते हुए कैसे प्लानिंग करें, उसके बारे में उनके द्वारा विस्तार से जानकारी दी गयी।
ऑनलाइन बैठक में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी सुनेजा, प्रदेश सचिव संजय बजाज, मण्डलीय अध्यक्ष प्रमोद सड़ाना, एस0 कुमार, स0 हरजीत सिंह, संदीप कपूर, विनय दहूजा, अनिल अग्रवाल, धनश्याम माहेश्वरी, श्रीमती सुषमा बजाज, मंयक गाबा, संदीप गुप्ता, चिराग सुनेजा, अविनाश अरोड़ा, सुरेन्द्र कुमार कालड़ा, राही मक्कड़, एनके तलवार, मनोज जैन, डीके बंसल, रमन मक्कड़, सुनील दत्त शर्मा, दीपांशु गोयल, समीर मदान, आशीष मिगलानी, अतुल मित्तल, संजय अरोड़ा, मनोज जैन, हरजीत सचदेवा, नितिन खेड़ा, मनीष डग, एके शर्मा, पीके अग्रवाल, सागर भटनागर, प्रवीण कुमार सिंघल, सोनू जुनेजा, सार्थक सैनी, दीपांश बजाज, सत्यम कपूर, शिव अरोड़ा, योगेश कुमार, अर्जुुन मक्कड़ आदि उद्यमी मौजूद रहे।