सहारनपुर। जनपद में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है। एक भाजपा सांसद की परिवार समेत तथा उनके तीन नौकरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। आज जनपद में 47 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। सांसद के परिजनों व उनके नौकर को राजकीय मेडिकल कॉलेज पिलखनी में भर्ती कराया गया है।
जनपद में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। विगत् दिवस 46 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। आज भाजपा सांसद प्रदीप चैधरी, उनकी पत्नी व बेटे समेत उनके तीन घरेलू कर्मचारियों की रिर्पार्ट पॉजिटिव आयी है। दोपहर 3 बजे तक आयी रिपोर्ट में जनपद के 47 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है, जबकि तीन लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी किया गया है।
अभी तक जनपद में कुल 810 संक्रमित रोगी है और 571 को डिस्चार्ज किया जा चुका है तथा 239 एक्टिव केस है। कोरोना से 8 लोगों की मौत भी अब तक हो चुकी है। कोरोना संक्रमित रोगियों की बढ़ती संख्या को देखकर स्वास्थ्य विभाग में भी हडकम्प मचा है और हर संभव कोरोना रोगियों को उचित उपचार देकर ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।