सहारनपुर। जनपद में कोरोना वायरस से मौत होने का सिलसिला लगातार जारी है आज एक वृद्व व्यक्ति की उपाचर के दौरान मौत हो गयी जिसके चलते संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा अब 9 तक जा पहुंचा है। आज 43 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। जबकि 18 लोगों को ठीक होने पर डिस्चार्ज भी किया गया, जिसके बाद जिले में 250 संक्रमित रोगी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा.बीएस सोढी ने बताया किया आज पिलखनी स्थित राजकीय मैडिकल कालेज में कोरोना से संक्रमित 74 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी, कोरोना के साथ-साथ वह अन्य बिमारियों से भी ग्रस्ति था। अब तक जनपद में दो महिला समेत नो लोगों की मौत हो गयी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.बीएस सोढी ने बताया कि जनपद में आज 43 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है, सभी को कोविड 19 अस्पताल में आइसोलेटिड किया गया है।
उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 862 रोगी पाये गये है। जिसमें 608 रोगियों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गयी है और आज 43 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उन्हें भर्ती कराया गया है, जबकि 18 लोगों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गयी है। उन्होंने बताया किया जनपद में अभी 250 एक्टिव केस है तथा नो लोगों की मौत हो गयी। उन्होंने सभी लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव को सावधानी बरतें और शासन की गाइड लाइन का अनुपालन करें।