ईद उल अजहा पर शनिवार, रविवार को छूट देने की मांग
एआईएमआईएम ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
सहारनपुर। ईद उल अजहा पर्व पर प्रत्येक शनिवार व रविवार को होने वाले लॉक डाउन में छूट दिये जाने की मांग को लेकर एआईएमआईएम से जुड़े कार्यकर्ताओं ने आज मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। जिलाध्यक्ष चैधरी इजहार बबलू के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचे और प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपते हुए बताया कि आगामी एक अगस्त को ईद उल अजहा पर्व है और इस दिन शनिवार पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि कोविड 19 के बचाव को प्रदेशभर में शनिवार-रविवार को लॉक डाउन की घोषणा की हुयी है, ऐसे में पर्व मनाये जाने के लिए मुस्लिम समुदाय को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गयी गाईड लाईन का पूर्णतः अनुपालन किया जायेगा। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि 1 अगस्त को प्रातः 7 से सुबह 10 बजे तक सोशल डिस्टेन्सिग के साथ मस्जिदों में नमाज अदा करने की अनुमति दी जाये तथा पर्व दो दिन मनाया जाता है,
ऐसे में शनिवार, रविवार को साप्ताहिक बंदी में छूट दी जाये, जिससे कि पशुओं की कुर्बानी के लिए खरीद फरोख्त की जा सकें। उन्होंने कहा कि पर्व को देखते हुए प्रतिबंधित जानवर को छोड़ अन्य जानवरों की कुर्बानी के लिए घर या सलाटर हाऊस में करने पर पुलिस व प्रशासन द्वारा प्रताडि़त न किया जाये।
संबंधित अधिकारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आदेश जारी किए जाए। ईद उल अजहा के पर्व पर ईदगाह मस्जिदों में जाने वाले मुख्य मार्गो पर साफ-सफाई करायी जाये। इस दौरान मौ.वसीम, कारी मुस्तकीम, रहीस मलिक, फिरोज आलम, अब्दुल रहमान, मौ.अहसान, अमजद अली मौजूद रहे।