ईद उल जुहा पर्व पर लॉक डाउन में राहत देने की मांग
मुस्लिम उलेमा आज जिलाधिकारी व एसएसपी से मिले
सहारनपुर। ईद-उल-जुहा पर्व के मद्देनजर लॉक डाउन की अवधि के दौरान छूट दिये जाने की मांग को लेकर मुत्ताहिदा मजलिसे अमन का एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी व एसएसपी से मिला और उन्हें इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा। मौलाना मौहम्मद अख्तर, मौलाना जहूर अहमद के नेतृत्व में मुस्लिम उलेमाओं का एक प्रतिनिधि मण्डल आज जिलाधिकारी अखिलेश सिंह एवं एसएसपी डॉ.एस चन्नपा से उनके कार्यालय में मिला।
प्रतिनिधि मण्डल ने बताया कि आगामी एक अगस्त को ईद उल जुहा का पर्व है और कोविड 19 के चलते प्रदेश सरकार द्वारा दो दिन का लाक डाउन भी घोषित किया गया है। लॉक डाउन के दिन ही ईद का पर्व है, ऐसे मेें पर्व को मनाये जाने के लिए शासन-प्रशासन स्तर पर राहत दी जाये। उन्होंने अधिकारियों को भरोसा दिलाया कि शासन की गाइड लाइन का पूर्णतः पालन किया जायेगा और कुर्बानी के दौरान पूरी अहतियात बरती जायेगी।
उन्होंने कहा कि जानवरों की कुर्बानी के उपरांत कटे मांस को गरीबों में वितरित किया जाता है। इसके अलावा उन्हें इधर-उधर भी जाना पड़ता है। इसलिए लाक डाउन की अवधि में उन्हें छूट प्रदान की जाये। इस मौके पर मौलाना अतहर हक्कानी, मौलाना अब्दुल मालिक, मौलाना शाहिद जुबैरी, मौलाना असद हाफिज, सईद अख्तरी, मौलाना अजीजुल्लाह नदवी, मौलाना फुजैल मजाहिरी भी मौजूद रहे।