होम्योपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्ब के निशुल्क वितरण
देहरादून पिछले लॉकडॉउन के समय से अपनी निशुल्क सेवाएं दे रहे डॉ दम्पत्ति डॉ शैलेन्द्र कौशिक एवं डॉ प्रिया कौशिक ने सेवा क्रम को जारी रखते हुए विगत 25 मई से निशुल्क होमियोपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्ब का वितरण कोरोना योद्धाओं विभिन्न सामाजिक संगठनों, पत्रकार बंधुओ , पुलिस कर्मियों आदि को कररहा है,इसी कड़ी में बढ़ते हुए निशुल्क होम्योपथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्ब 30 की 101 किट का वितरण
भगवान शिव के आशीर्वाद से भगवान प्रथ्वीनाथ महादेव मंदिर में पधारे श्रद्धालुओं को माननीय विधायक श्री ख़ज़ान दास जी की गरिमामई उपस्थिति में किया, मंदिर में बड़े भाई समाज सेवी संजय गर्ग जी, दीपक जिंदल जी, मंडल अध्यक्ष भाजपा विशाल गुप्ता जी,अंकित जुयाल जी और मंदिर कमेटी के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे विशेष आभार बड़ी बहन डॉ अनामिका जिंदल जी आप सभी के माध्यम से प्रभु प्रथ्वीनाथ महादेव का आशीष मिला, डॉ कौशिक ने
इस वैश्विक महामारी में अपनी सेवाएं देने के लिए मंदिर कमेटी और माननीय विधायक जी को शुभकामनाए साधुवाद दिया, साथ ही डॉ शैलेन्द्र कौशिक ने श्रद्धाुओं को दवा के बारे में जानकारी दी, विधायक खजान दास जी संजय गर्ग जी विशाल गुप्ता जी ने ,डॉ शैलेन्द्र कौशिक, डॉ प्रिया कौशिक का अभिवादन कियाआज दिनांक 29जुलाई तक आप लगभग 19860 दवा की किटे निशुल्क वितरित कर चुके हैं