जिला अस्पताल में वन स्टॉप सैंटर सखी का निरीक्षण करती प्राधिकरण सचिव
प्राधिकरण सचिव ने किया वन स्टॉप सैन्टर सखी का आकस्मिक निरीक्षण
सहारनपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष, जनपद न्यायाधीश सर्वेश कुमार के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती सुमिता द्वारा ने आज एस0बीडी0 हास्पिटल में स्थापित सखी वन स्टॉप सैन्टर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में सेन्टर मैनेजर सुश्री सरिता सहित सभी स्टाफ उपस्थित मिला। सेन्टर मैनेजर द्वारा बताया गया कि वन स्टॉप सेन्टर 24 घण्टे खुला रहता है और उसमें 08-08 घण्टे की शिफ्टो में स्टाफ की डयूटी लगाई जाती है।
यह भी बताया गया कि वन स्टॉप सेन्टर पर चिकित्सा सुविधा देने हेतु दवाई उपलब्ध नही है जिसके लिये सम्बन्धित विभाग को लिखा गया है। मेरे द्वारा वन स्टॉप सेन्टर पर रखे गयी उपस्थिति की पंजिका, केस रजिस्ट्रार आदि का निरीक्षण किया गया इसके अतिरिक्त कार्यालय, मेडिकल चिकित्सा कक्ष, आश्रित कक्ष, रसोई व काउन्सलिंग रूम का भी निरीक्षण किया। आश्रित कक्ष में मात्र तीन आश्रितो के रूकने की व्यवस्था है हालाकि वहा पर कोई पीडिता या आश्रित भर्ती नही पाया गया।
सेन्टर मैनेजर सरिता द्वारा यह बताया गया है कि जून माह में 12 केस को रजिस्टर्ड किये गये जिन्हे ं समझौता द्वारा निस्तारित करा दिया गया। कोविड- 19 महामारी के बारे में वहा पर उपस्थित लोगो को आवश्यक जानकारी दी गई और जागरूक दिया गया। सभी कर्मचारियों द्वारा मास्क व सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जा रहा है। कर्मचारियो द्वारा यह बताया गया कि प्रत्येक दिन सैनेटाईजेशन का कार्य भी किया जा रहा है।
काउन्सलिंग सेन्टर में एक पीडित महिला हिना व उसके पति पपीन से भी बात की गई। श्रीमती हिना के द्वारा बताया गया कि उसका पति उसके साथ मारपीट व परेशान करता है। दोनो में समझौता कराये जाने हेतु परामर्शदाता सुश्री नियतांक चैधरी ने अवगत कराया कि इन दोनो में सुलह हेतु प्रयास किया जा रहा है। पुलिस सुरक्षा व लीगल ऐड की सुविधा पीडितो कों समय से दिलाये जाने हेतु सेन्टर मैनेजर को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी के प्रतिनिधि कमल शर्मा को वन स्टॉप सेन्टर अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सके। निरीक्षण के दौरान कनिका गुप्ता, शैल्पा शर्मा, अनु शर्मा, निशांत शर्मा श्रीमती ममता, शंकर, कमल शर्मा व राजकुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।