कारखानों में कार्यरत श्रमिकों के कल्याण के लिए पांच योजनाएं शुरू
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार ने कारखानों में कार्यरत श्रमिकों के कल्याण के लिए पांच योजनाएं शुरू की है। योजनाओं में डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक शिक्षा सहायता योजना, गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार राशि योजना, राजा हरिश्चन्द्र मृतक आर्थिक सहायता योजना, ज्योतिबा फुले कन्यादान योजना तथा दत्तोपंत ठेंगडी मृतक अन्त्येष्टि सहायता योजना संचालित है।
प्रदेश के श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला ने श्रम कल्याण परिषद की योजनाओं के संबंध में सहारनपुर मण्डल के अधिकारियों के साथ बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत आद्योगिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मकारों से ऑनलाइन आवेदन फार्म प्राप्त कर संचालित योजनाओं में कर्मकारों को लाभ दिलाये जाने की प्रक्रिया को शुरू किया जाए। उन्होंने योजनाओं का क्षेत्रवार लक्ष्य निर्धारण कर उसे पूरा कराने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की।
वर्तमान में परिषद द्वारा जो भावी योजनाएं संचालित की जायेंगी, उन पर भी अधिकारियों से विचार-विमर्श किया। बैठक में श्रमायुक्त कार्यालय से अपर श्रमायुक्त फेसल आफताब, उप श्रम आयुक्त शक्ति सेन मौर्य, उप श्रमायुक्त अमित मिश्रा, सहायक श्रमायुक्त शामली एवं मुजफ्फरनगर उपस्थित रहे।