कूड़ाघरों से कूड़ा उठान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: नगरायुक्त
मवींखुर्द में पशु अंत्येष्टि स्थल का कार्य भी शुरु कराने के दिए निर्देश
सहारनपुर। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने मुख्य मार्गो के कूड़ाघरों से कूड़ा उठान का समय निश्चित करने और नियमित कूड़ा उठाने पर जोर देते हुए कहा कि बीमारियों के संक्रमण को रोकने के लिए यह सबसे जरुरी है कि समय पर कूड़ा घरों से कूड़ा उठा लिया जाए। उन्होंने सफाई नायकों व सफाई एवं खाद्य निरीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
नगरायुक्त ने सफाई एवं खाद्य निरीक्षकों एवं अन्य अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि देखने में आ रहा है कि मुख्य मार्गो के कुछ कूड़ाघरों से कूड़ा उठान में लापरवाही बरती जा रही है, इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कूड़ा उठान का एक समय निश्चित होना चाहिए, उसके बाद यदि कूड़ाघर पर कूड़ा पाया जाता है तो सम्बंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि जो पॉजीटिव केस सामने आ रहे हैं उनके घरों का अलग से कूड़ा एकत्र किया जाएं और उसका अलग से निस्तारण कराया जाएं।
उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित कर लें कि कूड़ा घरों पर कोई निजी सफाई कर्मचारी कूड़ा न डाले। उन्होंने सफाई कार्य विशेषकर हॉट स्पॉट क्षेत्र में सैनेटाईजेशन आदि कार्यो में लगे कर्मचारियों को विटामिन सी की गोलियां, च्यवनप्राश आदि देने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कहीं सीवर व पानी निकासी की समस्या सामने आती है तो तुरंत जलकल विभाग को अवगत करायें।
सफाई नायक गैराज, अनवर व सतीश ने नगरायुक्त का ध्यान कूड़ाघरों पर बन गए गड्ढ़ों की ओर दिलाया। इस पर नगरायुक्त ने अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव को उन्हें जल्दी से जल्दी ठीक कराने के निर्देश दिए।
इसके अलावा नगरायुक्त ने मवी खुर्द में पशु अंत्येष्टि स्थल का कार्य शीघ्र शुरु कराने के भी निर्देश दिए। नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. एके त्रिपाठी ने संचारी रोगों केे नियंत्रण के लिए निगम क्षेत्र में शामिल हुए 32 गांवों के नलों में जलकल विभाग से समन्वय बनाकर कलोरीनेशन कराने तथा उन स्थानों पर जला हुआ तेल डालने व एंटी लार्वा छिडकने के निर्देश दिए जहां पानी जमा रहता है ताकि मच्छरों को पैदा होने से रोका जा सके। बैठक में उक्त अधिकारियों के अलावा गैराज प्रभारी एसबी अग्रहरि व मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर सहित सभी सफाई निरीक्षक व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।