कोरोना काल में वाहन चैकिंग के नाम पर पुलिस विभाग कर रहा उत्पीडन: राजकुमार
सहारनपुर। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में पुलिस प्रशासन द्वारा वाहन चैकिंग के नाम पर व्यापारियों व आम जनता का उत्पीडन बंद कराये जाने की मांग को लेकर व्यापारियों का प्रतिनिधि मण्डल एसपी सिटी से मिला और ज्ञापन सौंपते हुए भारी भरकम वसूले जा रहे जुर्माने को कम से किए जाने की मांग की।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महानगर अध्यक्ष राजकुमार मक्कड़ एवं महामंत्री रवि जुनेजा के नेतृत्व में व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी सिटी विनित भटनागर से मुलाकात की तथा वाहन चेकिंग के नाम पर व्यापारी एवं आम जनता के उत्पीडन पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि एक तो कोरोना महामारी के काल में व्यापारी व आम जनता वैसे ही त्रस्त है तथा व्यापार शून्य पर खड़ा है।
उन्होंने कहा कि बीमारी को देखते हुए यदि कोई मॉस्क नहीं लगाता है, तो उस पर जुर्माना करने के पश्चात संबंधित व्यक्ति को मॉस्क उपलब्ध कराये जाएं। उन्होंने कहा कि नगर के विभिन्न स्थानों पर अभी पार्किंग की कोई उचित व्यवस्था नहीं है, ऐसे में समन्वय बनाकर व्यवस्था को सुचारू करना प्राथमिकता होना चाहिए। उन्होंने ऐसे में जुर्माने की राशि कम से कम किए जाने की मांग की।
एसपी सिटी विनित भटनागर ने प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि किसी का भी उत्पीडन नहीं होने दिया जाएगा तथा सभी थानाध्यक्षों से वार्ता करने के पश्चात व्यवस्था को सुचारू बनाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। प्रतिनिधि मण्डल में उपाध्यक्ष राजीव गोयल एवं विजय चावला तथा नेहरू मार्केट के महामंत्री अमित वतरा आदि शामिल रहे।