कोविड 19 के संक्रमण से बचाव को लगाया शिविर
चार अधिवक्ताओं में मिले कोरोना संक्रमण के लक्षण
चैम्बर सीज करा बार को कराया सेनेटाइज
सहारनपुर। कोविड 19 के संक्रमण से बचाव को आज कलेक्ट्रेट बार संघ में अधिवक्ताओं की जांच हेतु शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिवक्ताओं के टेस्ट भी किए गए। कलेक्ट्रेट बार संघ में कोविड 19 के संक्रमण से बचाव हेतु बार संघ के आग्रह पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान अधिवक्ताओं ने अपना परीक्षण भी कराया तथा बार संघ कार्यालय को सेनेटाइज भी किया गया। बार संघ के अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं व वादकारियों की सुरक्षा के लिए यह शिविर का आयोजन किया गया, ताकि संक्रमित व्यक्तियों की जांच हो सकें और संक्रमण से बचा जा सकें। इस दौरान उन्होंने सभी अधिवक्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि वह सामाजिक दूरी के साथ-साथ मॉस्क तथा सरकारी गाइड लाइन का पूरी तरह पालन करें।
इस दौरान सौ अधिवक्ताओं की जांच की गयी, जिसमें चार अधिवक्ताओं में कोविड 19 के लक्षण पाये गये, तत्काल ही उनके चैम्बर बंद करा दिये गये और संक्रमण जांच के उपरांत कलेक्ट्रेट बार को सेनेटाइज कराया गया। इस दौरान अधिवक्ता चै.कृपाल सिंह, ज्ञान सिंह पुंडीर, हरपाल सिंह, चै.धीर सिंह, जसपाल सिंह, चै.भीम सिंह, जसबीर सिंह, कृष्ण पाल सिंह, महावीर सिंह सैनी, चै.ऋषिपाल सिंह, अरविंद कुमार सैनी, दुष्यंत सैनी, देशराज सिंह, अरूण वर्मा, कृष्णपाल सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद रहे। संचालन विपिन कुमार मौर्य ने किया।