कोविड-19 से संक्रमण से बचाव को ग्रामीणों को किया सचेत
सहारनपुर। मुजफ्फराबाद के खंड विकास अधिकारी रवि प्रकाश सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ अभी जंग जारी है और शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसके प्रति जागरूकता लानी होगी, जिससे कि इस वैश्विक महामारी को समाप्त किया जा सकें। खंड विकास अधिकारी रवि प्रकाश आज कोरोना के प्रति अधिकारियों व कर्मचारियों को जागरूक करने के लिए संकल्प करा रहे थे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी बीमारी के सफाये को लेकर स्वच्छता अभियान के लिए विकास खण्ड मुजफ्फराबाद की समस्त ग्राम पंचायतों व समस्त गांव में सुबह से सफाई अभियान युद्ध स्तर पर चलाया गया। उन्होंने गांव दर गांव में भ्रमण कर बताया कि गावों की तस्वीर स्वच्छता को लेकर बदल रही है, मगर अभी मंजिल दूर है।
केवल लक्ष्य के 50 प्रतिशत ही सफलता मिल पाई है। 50 फीसदी के लिए अभी और लगन तथा मेहनत की जरूरत है और कहा कि जब तक जन-जन स्वच्छता के मंत्र को नहीं पढ़ेगा, तब तक सफलता दूर है। ग्रामीणों से कहा कि सतर्कता और सावधानी बरतें व सोशल डिस्टेन्सिंग रखें तथा लोगों से दूरी बनाएं रखे। उन्होने बताया कि समाज सेवा का सबसे सरल रास्ता स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना है।
गांव में लोग झाडू, खुरपी,फावड़ा लेकर निकल पड़े हैं और सडको व गलियों की साफ-सफाई कर रहे है। जेसीबी मशीन द्वारा गांव से कई टन कूड़ा व कचरा बाहर निकाला जा रहा है। सेनेटाइजर स्प्रे व कीटनाशक दवाओं का छिडकाव युद्ध स्तर पर जारी है। महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ग्रामीण भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता दिखा रहे है।