क्वारंटाइन सैंटर का निरीक्षण करती प्राधिकरण सचिव श्रीमती सुमिता
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा क्वारंटाइन सैन्टर का किया आकस्मिक निरीक्षण
सहारनपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती सुमिता द्वारा आज आई.आई.टी. रूडकी कैम्पस, स्टार पेपर मिल रोड़ में स्थित क्वारन्टाईन सेन्टर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण सचिव द्वारा अध्यासियों के रहने की व्यवस्था, प्रकाश, स्वच्छ पेयजल, भोजन, चिकित्सा आदि की जानकारी हासिल की गई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था न होने पर नारजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि क्वरंटाईन केन्द्र पर समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था रखे तथा अध्यासियों को मानक के अनुरूप भोजन व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
श्रीमती सुमिता ने बताया कि अध्यक्ष व जनपद न्यायाधीश सर्वेश कुमार के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम ने आज आईआईटी रूडकी कैम्पस, स्टार पेपर मिल रोड क्वारंटाइन केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्वारंटाइन केन्द्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ.संयोग गौड द्वारा बताया कि अध्यासियों का स्वास्थ परीक्षण की जांच नियमित रूप से की जा रही है और सोशल डिस्टेन्सिंग को ध्यान में रखते हुये प्रत्येक अध्यासी के रहने के लिये पृथक-पृथक कमरे की व्यवस्था की गई है। वर्तमान में क्वारंटाइन सैन्टर में कुल 11 अध्यासी है, जो सभी विदेश से आये है, जिनमें 3 लोगो की कोरोना की जांच हो चुकी है और उनकी रिपोर्ट आना बाकी है और शेष अध्यासी अन्य देशों के होने के कारण उनकी जांच 06 दिन बाद कराई जायेगी।
प्राधिकरण सचिव द्वारा क्वारंटाइन सैन्टर में रह रहे अध्यासियों से अलग अलग बुलाकर उनकी समस्याओं के विषय में जानकारी ली और समस्याओं के निदान के लिए आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने क्वारंटाइन सैन्टर के रसोई घर एवं भोजन सामग्री रखे जाने वाले स्टोर रूम में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रभारी केन्द्र को तत्काल साफ-सफाई कराये जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण सचिव ने क्वारंटाइन में रह रहें अध्यासियों को कारोना महामारी से अपने बचाव करने के लिये समय-समय से हाथ धोने, मॉस्क पहनने और सामाजिक दूरी के निर्देशो का पालन करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर डॉ.संयोग गौड, लैब टैक्निशयन विकास कुमार, फार्मासिस्ट मोहित शर्मा सहयोगी स्टाफ, सोहन सिंह व राजेश्वर, चन्द्र किरन राजकुमार गुप्ता एवं दीपक सैनी आदि उपस्थित रहे।