लूट की घटनाओं का खुलासा कर दो बदमाश दबोचे
कुण्डल, मोबाइल फोन, चोरी की बाईक व अवैध हथियार बरामद
सहारनपुर। थाना जनकपुरी पुलिस ने तीन लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे लूटे गए कुण्डल, अवैध हथियार, मोबाइल फोन, चोरी की बाईक व अन्य उपकरण बरामद किये है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.एस चन्नपा ने आज पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि विगत् 24 जुलाई को श्रीमती संतोष वर्मा पत्नी अनिल कुमार निवासी ग्राम फरीदपुर थाना देवबंद के सोने के कुण्डल को बेरीबाग बीएसए कार्यालय थाना जनकपुरी क्षेत्रान्तर्गत मोटर साइकिल सवार दो बदमाशों द्वारा झपट लिये गये थे, जिस पर पीडि़ता की ओर से थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके अलावा 25 जुलाई को श्रीमती मूर्ति देवी पत्नी राजकुमार निवासी न्यू माधोनगर मोती बाग थाना कोतवाली नगर से भी केशव नगर में बाईक सवार बदमाशों द्वारा कुण्डल झपट लिये गये थे। इसके अलावा 8 जून को अनिल पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम मांझीपुर थाना बेहट जो अपनी दुकान ग्राहक सेवा केन्द्र कलसिया से अपनी बाईक से गांव लौट रहे थे। इस दौरान उनसे उनकी बाईक, दो लैपटॉप, डीएल, चैक बुक, नगदी आदि इन बदमाशों द्वारा लूट ली गयी थी, जिनके मुकदमें संबंधित थाना क्षेत्रों पर दर्ज है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना जनकपुरी पुलिस ने पुलिस अधीक्षक नगर व सीओ द्वितीय के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान लगभग सवा पांच बजे माहीपुरा तिराहा चैक से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम अर्जुन उर्फ कपिल पुत्र पप्पू निवासी लखनौती, मोनू पुत्र सियाराम निवासी ग्राम लखनौती थाना देहात कोतवाली बताया। उन्होंने उपरोक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने बरामद लैपटॉप चार्जर, थम्ब स्कैनर से अपने साथी आकाश राणा, अनिल के साथ मिलकर कलसिया तिराहे से दो माह पहले चुराये थे, जिसमें उन्हें 95 हजार रूपये मिले थे। उनके हिस्से में आये पैसे खर्च कर दिये गये है और जो महिलाओं से कुण्डल झपटे थे, उन्हें वह आज बेचने जा रहे थे। उन्होंने कहा कि वह इन घटनाओं को अंजाम देकर अपने खर्चो को पूरा करते है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से कुण्डल, अवैध हथियार, मोबाइल फोन, थम्ब स्कैनर, लैपटॉप, चार्जर, आधार कार्ड, चोरी की बाईक व अन्य उपकरण बरामद किये है। लुटेरो को पकडने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी जनकपुरी अभिषेक कुमार सिरोही, वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, कांस्टेबल सचिन कुमार, गुलनाज, गौरव शामिल रहे।