बीएसए कार्यालय पर धरने को संबोधित करते डॉ.अशोक मलिक
मांगों के निस्तारण को शिक्षक संघ ने बीएसए कार्यालय पर दिया धरना
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ ने अपनी मांगों को लेकर बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया और समस्याओं का निस्तारण न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी। बीएसए कार्यालय पर धरने को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अशोक मलिक ने कहा कि चार दिन पूर्व बीएसए को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा गया था और उनके निराकरण की मांग की गयी थी, लेकिन आज तक भी इस ओर ध्यान नही दिया गया, जिस कारण उन्हें आज धरने के लिए विवश होना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि संघ की एक जुटता को देखते हुए नगर खंड शिक्षा अधिकारी ब्रजमोहन को नगर क्षेत्र से हटाकर कार्यालय में अटैच कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह संगठन का आंदोलनकारी परिणाम है, जिसके चलते अब टीसी प्रमाणित करने के लिए हो रही असुविधा की समस्या से विद्यालय प्रबंधकों को निजात मिलेगी। उन्होंने बीएसए से मांग करते हुए कहा कि समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराया जाये। प्रदेश महासचिव सुशील रोहिला, जिलाध्यक्ष केपी सिंह ने विगत् वर्षो की फीस प्रतिपूर्ति को शीघ्र दिलाये जाने की मांग की।
मण्डल अध्यक्ष एन पांडेय, नगर प्रभारी वजाहत अली खान, गंगोह प्रभारी कटार सिंह, बुरहान अली खान ने कहा कि कोई भी खंड शिक्षा अधिकारी बिना उच्चाधिकारियों या बिना किसी जांच के शिकायतों पर स्कूलों में न जाये और उनका अनावश्यक उत्पीडन न करें। धरने पर अब्दुल कादिर, अमर राणा, सुमन शर्मा, विक्रान्त शर्मा, अमजद अली, शौकीन राणा, सरफराज खान, हंस कुमार, मेहताब, प्रकाश पांडे, नरेन्द्र शर्मा, रोहित शर्मा, पंकज चैधरी, गौरव शर्मा, उमा बाटला आदि मौजूद रहे।