आईएमए ने मंडलायुक्त को कोविड हीरो के सम्मान से किया अलंकृत किया
सहारनपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंडलायुक्त संजय कुमार को कोरोना वायरस महामारी में कठिन परिस्थितियों के बावजूद अथक सराहनीय कार्य व कुशल नेतृत्व के लिए कोविड हीरो के सम्मान से अलंकृत किया गया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारी अध्यक्ष रजनीश दहूजा के नेतृत्व में एकत्र होकर मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने मंडलायुक्त संजय कुमार द्वारा कोरोना महामारी के दौरान आपदा बचाव के लिए किए गए सराहनीय प्रयास व कुशल नेतृत्व के लिए कोविड हीरो सम्मान से अलंकृत करते हुए प्रशस्ति प्रदान कर व शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। इस दौरान इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डा. सुभाष सहगल, कोषाध्यक्ष डा. विकास अग्रवाल भी मौजूद रहे।