मेधावी छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति ने किया सम्मानित
सहारनपुर। राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति ने वर्ष 2019-20 में हाई स्कूल व इंटर मीडिएट में सर्वोच्च अंक पाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र से सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मण्डल कार्यालय पर आयोजित सम्मान समारोह में समिति के मण्डल अध्यक्ष हर्षित गोयल ने कहा कि आज विद्यार्थियों को समिति की ओर से सम्मानित किया जा रहा है, जो संस्था के लिए गौरवमयी क्षण है।
आगे जो भी विद्यार्थी उनके संपर्क में 90 प्रतिशत से अधिक अंक वाला आयेगा, उसे भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। समिति के महामंत्री राजा जैन ने कहा कि आज कोरोना की वैश्विक महामारी की वजह से निम्न विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। अन्यथा वह सभी को बुलाकर एक साथ सम्मानित करते, लेकिन आगे भी इसी प्रकार सम्मान किया जायेगा, जिससे वह अपने परिवार का नाम रोशन कर सकें।
समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता, कोषाध्यक्ष अक्षय जैन ने कहा कि समिति सामाजिक कार्यो के साथ-साथ विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने का काम कर रही है, जिससे वह एक नई चेतना के साथ अपने जीवन में और अधिक सफलता अर्जित कर सकें। इस दौरान लार्ड महावीरा कक्षा 12 की छात्रा विधि जैन, दिल्ली पब्लिक स्कूल अभव गुप्ता, आराध्या गुप्ता, लार्ड महावीरा की प्रणव मित्तल, रेनबो स्कूल को सर्वोच्च अंक पाने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ सेनेटाइजर का प्रयोग किया गया। इस मौके पर सचिन गुप्ता, अभिषेक जैन, राज अरोड़ा, अक्षय जैन, मोहित जैन, दीपक गुप्ता, संदीप वर्मा, वरूण मित्तल आदि मौजूद रहे।