सहारनपुर। पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी आशु यादव की सडक हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी। आज पुलिस लाइन में एसएसपी समेत आला अधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी आशु यादव की सडक हादसे मे विगत् दिवस दर्दनाक मौत हो गयी।
हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पुलिस विभाग में भी शोक की लहर छा गयी। पोस्टमार्टम के पश्चात मृतक सिपाही आशु यादव का शव पुलिस लाइन में लाया गया, जहां एसएसपी डॉ.एस चन्नपा, पुलिस अधीक्षक नगर विनित भटनागर समेत अन्य कर्मचारियों व अधिकारियों ने भावपूर्ण पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और मृतक आरक्षी के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।