निगम ने हसनपुर चैक से शुरु किया विशेष सैनेटाईजेशन अभियान
मलिन बस्तियों, हॉट स्पॉट क्षेत्रों और वार्डों को भी कराया गया सैनेटाईज
सहारनपुर। बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने और संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत नगर निगम द्वारा शनिवार को महानगर के सभी हॉट स्पॉट व आंशिक हॉट स्पॉट क्षेत्रों, मलिन बस्तियों, नगर निगम व दीवानी कचहरी परिसर को सैनेटाईज करने के अतिरिक्त रोस्टर के अनुसार दस वार्डों को भी सैनेटाईज किया गया। अभियान की शुरुआत शनिवार को हसनपुर चैक से की गई। घंटाघर चैराहे पर भी अभियान का प्रदर्शन किया गया। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने निगम द्वारा शुरु किए गए विशेष सैनेटाईजेशन अभियान की हसनपुर चैक से शुरुआत करते हुए कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण और मलेरिया व डेंगू आदि अन्य बीमारियों के संक्रमण को रोकने के लिए शनिवार और रविवार को दो दिन विशेष सैनेटाईजेशन अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत सभी हॉट स्पॉट व आंशिक हॉट स्पॉट क्षेत्रों, प्रमुख बाजारों और हर दस दस वार्डों को सैनेटाईज किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सफाई, चूना व ब्लीचिंग छिडकाव तथा कूड़ा उठान का कार्य भी युद्ध स्तर पर शुरु कराया गया। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि सभी सफाई कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि जहां कहीं भी कूड़ा दिखाई दे, उसे उठाकर तुरंत डंपिंग स्थान तक पहुंचाएं। इससे पूर्व नगरायुक्त ने सैनेटाईज करने वाले वाहन चालकों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मलिन बस्तियों को भी हर रोज सैनेटाईज करें तथा लोगों को जागरुक भी करते रहें और जो लोग बिना मास्क लगाए दिखाई दे, उन्हें मास्क लगाने के लिए भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि यह निगम का नैतिक दायित्व भी है। नगरायुक्त ने गैराज प्रभारी को निर्देश दिए कि सैनेटाईजेशन अभियान में लगे वाहनों के कर्मचारियों को विटामिन सी की गोलियां, काढ़ा, च्वनप्राश और साबुन तुरंत उपलब्ध कराए, ताकि वे स्वस्थ रहते हुए अभियान को गति दे सकें।