ऑनलाईन सट्टा पुलिस गिरफ्तार में तीन अभियुक्त
सहारनपुर। लॉक डाउन में सट्टे का कारोबार थमता नजर नहीं आ रहा है, अब सट्टा खेलने वालो ने ऑन लाईन सट्टा खेलने पर ज्यादा जोर देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आज थाना कुतुबशेर पुलिस ने तीन अभियुक्तों को मोबाइल फोन ऑन लाईन सट्टा खेलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
थाना कुतुबशेर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शारदा नगर में ऑन लाइन सट्टा खेला जा रहा है। जिस पर लेबर कॉलोनी के चैकी प्रभारी गौरव राठी के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर छापा मारा और सट्टे की खाई बड़ी करते हुए तीन अभियुक्तों को शारदा नगर से गिरफ्तार कर लिया। गौरव राठी ने बताया कि तीनों अभियुक्त अपने मोबाइल फोन पर ऑनलाईन सट्टा खेल रहे थे, जिनको मौके से मोबाइल समेत दबोच लिया गया।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने नाम सोनू पुत्र वीर सिंह निवासी प्रकाश विहार थाना कुतुबशेर, रोहित पुत्र वेदपाल नंदपुरी कॉलोनी बिजली घर के पास मानकमऊ थाना कुतुबशेर व राज कुमार पुत्र शम्भु निवासी जयप्रभा नगर गोल्डी वाली गली दुर्गा मंदिर थाना कुतुब शेर बताये है। चैकी प्रभारी गौरव राठी ने बताया कि हमारे क्षेत्र में किसी भी तरह का अवैध धंधा जैसे सट्टे की खाईबाड़ी व जुआ किसी भी किस्म का अपराध नहीं होने दिया जाएगा और जो इस अवैध धंधे में लिप्त पाये जायेंगे, तो उन्हें बख्शा नहीं जायेगा। उन्हें जेल के पीछे धकेलने का काम किया जायेगा।