पत्रकार उत्पीडन के मामलों को लेकर जीपीए ने सौंपा ज्ञापन
प्रदेश में लागू हो पत्रकार सुरक्षा कानून: आलोक तनेजा
सहारनपुर। पत्रकार की हत्या व पत्रकारों पर बढ़ रहे उत्पीडन के मामलों पर अंकुश लगाये जाने की मांग को लेकर आज पत्रकार अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनोद कुमार से उनके कार्यालय में मिले और प्रदेश के राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन सौंप कार्रवाई किए जाने की मांग दोहराई।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा के नेतृत्व में संगठन से जुड़े पत्रकार आज जिला मुख्यालय स्थित अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनोद कुमार से उनके कार्यालय में मिले और प्रदेश में पत्रकार की हत्या सहित अन्य उत्पीडन के मामलों से संबंधित राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि आज प्रदेश में पत्रकार पूरी तरह असुरक्षित है। सच्चाई को उजागर करने वाले पत्रकारों की हत्या की जा रही है।
इसके अलावा पत्रकारों को अनावश्यक मुकदमों में फंसाकर उनका आर्थिक व मानसिक शोषण किया जा रहा है। जिसको लेकर पत्रकारों में अत्याधिक रोष पनप रहा है। उन्होंने राज्यपाल से मांग करते हुए कहा कि पत्रकार उत्पीडनों पर अंकुश लगाकर उन्हें पूर्णतः सुरक्षा उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने पत्रकारों के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून सहित पत्रकार स्थायी समिति की बैठक शासनादेश के अनुसार प्रतिमाह आयोजित करवाने की मांग की है।
अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विनोद कुमार पत्रकारों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह स्थानीय स्तर की समस्याओं को निस्तारित कराने का प्रयास करेंगे और शासन स्तर की समस्याओं को शासन तक पहुंचाया जायेगा। इस मौके पर पत्रकार अनीश सिद्दकी, राजकुमार शर्मा, अनुज प्रताप सैनी, अनुज स्वामी, नवाजि़श खान, जोगेंद्र कल्याण, सतीश आजाद, अजमत अली, नफीस-उर-रहमान, अवनीश कुमार, कमल कश्यप, सुधीर गुम्बर, गौरव सैनी आदि मौजूद रहे।