भारी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस व एक कार बरामद
सहारनपुर। अवैध रूप से हथियारों की तस्करी करने वाले तीन बदमाशों को थाना फतेहपुर व क्राइम ब्रांच टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस व एक कार तथा कुछ नगदी भी बरामद की है। पुलिस अधीक्षक नगर विनित भटनागर ने पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच व थाना फतेहपुर पुलिस ने चैकिंग अभियान के दौरान मिली सूचना के आधार पर कलसिया रोड माण्डुवाला पुल पर तीन शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम सचिन चैधरी पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी पनियाली, कासिमपुर थाना नागल, हाल निवासी सब्जी मण्डी कस्बा छुटमलपुर थाना फतेहपुर, दीपक सैनी उर्फ तेलू पुत्र नरेन्द्र निवासी बादशाहपुर थाना पथरी जिला हरिद्वार व नवाब पुत्र इमरान निवासी बहलोली थाना नागल जिला सहारनपुर बताते हुए कहा कि वह लोग अवैध हथियारों की सप्लाई का कार्य करते है और अपनी सुरक्षा के लिए भी अपने पास हथियार रखते है,
जो हथियार उनसे बरामद किये गये है, वह उन्हें बेचने के लिए देहरादून व अन्य स्थान पर जा रहे थे तथा पुलिस से बचने के लिए उन्होंने फायरिंग भी की थी, जो कार बरामद की गयी है, वह पुलिस से बचने के लिए उसकी बार-बार नम्बर प्लेट भी बदल देते थे, ताकि उन पर किसी को कोई शक न हो।
कुछ दिन पहले थाना फतेहपुर क्षेत्रान्तर्गत जो फायरिंग की वीडियो वायरल व्हास्टअप पर की गयी थी, उनमें भी उनके द्वारा ही पिस्टल से फायरिंग की गयी थी। पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने ही व्हास्टअप पर अपना वीडियो वायरल किया था। तीनों बदमाशों का अपराधिक इतिहास है, जिनके विरूद्ध थाना फतेहपुर, गंगनहर रूडकी, ज्वालापुर हरिद्वार, थाना जनकपुरी सहारनपुर में मुकदमें दर्ज है।
बदमाशों को पकडने वाली पुलिस टीम में थाना फतेहपुर प्रभारी मनोज चैधरी, उपनिरीक्षक दीप चंद यादव, रघुनाथ सिंह, अभिसूचना विंग के प्रभारी जर्रार हुसैन, स्वाट टीम प्रभारी मुबारिक हसन, उपनिरीक्षक अजय प्रसाद गौड, विजेन्द्र सिंह रावल, हैड कांस्टेबल संजय कुमार, संजय सौलंकी, कांस्टेबल पंकज कुमार, सचिन, विनित पंवार, नेत्रपाल राणा, अरूण राणा शामिल रहे।