पुलिस गिरफ्त में हत्या का आरोपी
नाबालिग युवती हत्याकांड में वांछित चैथा आरोपी भेजा जेल
सहारनपुर। लगभग एक सप्ताह पूर्व नाबालिग युवती की हत्या में वांछित चल रहे एक अन्य आरोपी को आज सदर बाजार कोतवाली व सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गौरतलब रहे कि विगत् 20 जुलाई को सदर बाजार कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत आफिसर कालोनी निवासी एक नाबालिग युवती की घर मे गला घोंटकर हत्या कर दी गयी थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर विनित भटनागर व सीओ द्वितीय के नेतृत्व में सदर बाजार कोतवाली पुलिस व सर्विलांस टीम ने कार्रवाई करते हुए हत्याकांड का खुलासा कर हत्या में संलिप्त मृतका की मां, मामा व मामा के दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आज रात्रि लगभग 12.30 बजे सूचना के आधार पर चैकिंग व गश्त के दौरान सदर बाजार कोतवाली पुलिस व सर्विलांस टीम ने दिलीप उर्फ छोटा पुत्र बलजीत निवासी नल्हेड़ा जैनपुर थाना नकुड़ को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आरोपी को पकडने वाली पुलिस टीम में सदर बाजार कोतवाली प्रभारी पंकज पंत, निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक निशू तोमर, उपनिरीक्षक नरेन्द्र यादव, लोकेन्द्र राणा, केपी सिंह, हैड कांस्टेबल शाहनवाज, राजबीर सिंह, कांस्टेबल सुमित तोमर, सुनील राणा, विनित हुड्डा, विनित तोमर, विपिन कौशिक शामिल रहे।