सहारनपुर। जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाये जाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.एस चन्नपा ने थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में फेर बदल कर मण्डी कोतवाली प्रभारी व थाना बडगांव प्रभारी को लाईन हाजिर किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.एस चन्नपा ने जनपद की कानूनी व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाये जाने के लिए थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्रों में फेरबदल किया है।
जिसमें सर्विलांस प्रभारी विजेन्द्र सिंह यादव को थाना मण्डी व अपराध शाखा विवेचना सेल में तैनात रणवीर सिंह को थाना बडगांव का प्रभारी बनाया गया है। इनके अलावा थाना मण्डी पर तैनात आदेश त्यागी व थाना बडगांव में तैनात संजीव कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर कर दिया है।