रिकू्रट आरक्षियों की परेड की सलामी लेते डीआईजी तथा अव्वल रिक्रूट आरक्षियों को सम्मानित करते डीआईजी
सहारनपुर। आरटीसी में आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 196 रिक्रूट आरक्षियों का प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत आज पासिंग आउट परेड में मण्डल परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने परेड का मान प्रमाण किया। पुलिस लाइन के मैदान पर दीक्षान्त समारोह (पासिंग आउट परेड) का आयोजन एसएसपी डॉ.एस चन्नपा के दिशा-निर्देशन में किया गया। दीक्षान्त समारोह के मुख्य अतिथि डीआईजी उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने परेड का मान प्रमाण किया।
आरटीसी में प्रशिक्षण विषयों में रिक्रूट आरक्षी 126 निशान्त शर्मा ने 1350 अंकों में से 1026 अंक प्राप्त कर सर्वोत्तम स्थान प्राप्त किया तथा आरटीसी में अंत विषयों में प्रथम स्थान रिक्रूट आरक्षी 101 अंकुर सिरोही, बाहृय विषयों में रिक्रूट आरक्षी निशान्त शर्मा व साक्षात्कार में रिक्रूट आरक्षी 03 अक्षय कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपदीय आरटीसी को गौरवान्वित किया।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को स्म़ृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं आरटीसी में नियुक्त आरटीसी प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक एवं आरटीआई, पीटीआई को सकुशल प्रशिक्षण पूर्ण कराने पर डीआईजी उपेन्द्र कुमार अग्रवाल द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसएसपी डॉ.एस चन्नपा द्वारा मुख्य अतिथि डीआईजी उपेन्द्र कुमार अग्रवाल को भी स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
इस मौके पर एसपी सिटी विनित भटनागर, सहायक पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय, पुलिस अधीक्षक देहात अशोक कुमार मीणा, लाईन प्रतिसार निरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव, आरटीसी प्रभारी विनोद कुमार समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।