प्र्रेम प्रसंग के चलते नाबालिग युवती की मां व मामा ने की थी हत्या
सदर बाजार पुलिस व सर्विलांस टीम ने किया खुलासा
सहारनपुर। लगभग एक सप्ताह पूर्व ऑफिसर कालोनी में नाबालिग युवती की सनसनी खेज हत्या का सदर बाजार कोतवाली पुलिस व सर्विलांस टीम ने खुलासा कर मृतका के मामा, मां व मामा के दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना के पीछे युवती का प्रेम प्रसंग होने का मामला सामने आया है।
पुलिस अधीक्षक नगर विनित भटनागर ने आज पुलिस लाइन के सभागार में नाबालिग युवती की हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि विगत् 20 जुलाई को ऑफिसर कालोनी में एक नाबालिग युवती की गला घोंटकर हत्या कर दी गयी थी। इस संबंध में मृतक युवती के पिता की ओर से लिखित तहरीर के आधार पर सदर बाजार कोतवाली पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया था। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार हत्याकांड का खुलासा करने को सदर बाजार कोतवाली पुलिस व सर्विलांस टीम को लगाया गया।
पुलिस ने कॉल डिटेल व अन्य माध्यमों से हत्याकांड का खुलासा कर घटना के साजिश कर्ता मृतका की मां श्रीमती नीलम, मामा अनुज व मामा के दोस्त सोनू उर्फ विपिन को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक नगर विनित भटनागर ने बताया कि युवती के किसी युवक से प्रेम प्रसंग थे, जिसको लेकर उसके परिजन इसका विरोध करते आ रहे थे। और परिजनों ने कई बार युवती को युवक से संबंध खत्म किए जाने को कहा था, लेकिन उसके बावजूद भी युवती नहीं मानी, जिसके चलते युवती की मां और मामा ने योजना बनायी।
जिसके मुताबिक युवती की गला घोंटकर हत्या कर दी गयी। हत्या में युवती का मामा अनुज, मां नीलम व मामा का दोस्त सोनू उर्फ विपिन शामिल रहा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कॉल डिटेल के माध्यम से तीनों की लोकेशन खंगाली, तो मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि युवती की मां प्रेम प्रसंग को लेकर काफी परेशान रहती थी और उसने इस संबंध में अपने भाई से कई बार चर्चा भी की थी और फिर योजना के मुताबिक इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया।
हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सदर बाजार कोतवाली प्रभारी पंकज पंत, निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक निशू तोमर, उपनिरीक्षक नरेन्द्र यादव, राधेश्याम भारती, हैड कांस्टेबल शाहनवाज आलम, राजबीर, विनित हुड्डा, विनित तोमर, विपिन कौशिक, महिला कांस्टेबल रश्मि व अनिता सोम शामिल रही।