सैक्टर प्रभारियों की बैठक को संबोधित करते गंगोह विस प्रभारी चै.इन्द्रसैन
बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने का काम करें सैक्टर प्रभारी: चैधरी रुद्रसैन
हर मोर्चे पर विफल हो रही भाजपा: चैधरी इन्द्रसैन
सहारनपुर। सपा जिलाध्यक्ष चै.रूद्रसैन ने सैक्टर प्रभारियों को बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूती देने के लिए कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि जो पार्टी जमीनी स्तर पर मजबूत होगी, वही आने वाले चुनाव में सफलता हासिल करेगी, ऐसे में सभी कार्यकर्ता निष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन कर मेहनत से कार्य करें और अपने-अपने सैक्टर के सभी बूथों पर अधिक से अधि कार्यकर्ता सक्रिय कार्यकर्ता बनाने का काम करें।
जिलाध्यक्ष चै.रूद्रसैन ग्राम झाडवन स्थित चैधरी फार्म हाउस पर आयोजित सेक्टर प्रभारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जो पार्टी यदि धरातल स्तर पर मजबूत होगी, वही पार्टी आने वाले चुनाव में सफल होगी और समाजवादी पार्टी की सफलता आज से प्रारंभ की गई है, जो सक्रिय कार्यकर्ताओं की मेहनत पर ही निर्भर करेगी। उन्होंने कहा कि सभी सैक्टर प्रभारी अपने-अपने सैक्टर के सभी बूथों पर समाजवादी पार्टी के अधिक से अधिक कार्यकर्ता एवं सक्रिय कार्यकर्ता बनाने का काम करें और आम आदमी से जुडने का काम करें। उन्होंने कहा कि भाजपा की देश व प्रदेश की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। आज कोरोना जैसी महामारी में सरकार की हर योजना विफल रही है, जब कम केस थे, तब लोगों को बांध दिया गया था। आज 15 लाख से ऊपर केस होने के बाद सरकार की लापरवाही सबके सामने है। भारत की अर्थव्यवस्था खोखली होती जा रही है आने वाले समय में इसके परिणाम बड़े भयावह होंगे और देश में हाहाकार मचेगा। उन्होंने कहा कि किसान की दुर्दशा को लेकर प्रदेश की सरकार हो या केंद्र की सरकार हो कोई भी संवेदनशील नहीं है और न ही किसानों की फसलो के दाम, सिंचाई की सुचारू व्यवस्था, डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की जिम्मेदारी तक सरकार संभाल नही पा रही है, ऐसे में आने वाले 2022 के चुनाव में प्रदेश से भाजपा का सफाया ही एकमात्र विकल्प है। इस अवसर पर ऋषिपाल प्रमुख, विक्रम सिंह, अरविंद चैधरी, बलकार चैधरी, घनश्याम सैनी, शिवराज कोरी, महक सिंह प्रधान, बिट्टू प्रधान, अशोक प्रधान, मांगेराम जेहरा, अनुराग, अल्ताफ आभा, शशिकांत, जगमोहन, वसीम झाड़वन आदि मौजूद रहे।