संघर्ष समिति के धरने को सपा नेताओं ने दिया पूर्ण समर्थन
फीस माफी आंदोलन में पूर्ण सहयोग का दिया आश्वासन
सहारनपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लॉक डाउन अवधि की फीस माफ कराये जाने की मांग को लेकर अभिभावक संघर्ष समिति के धरने को अब जनसमर्थन मिलना शुरू हो गया है। आज समाजवादी पार्टी के विभिन्न फ्रन्टल संगठनों के पदाधिकारियों ने धरना स्थल पर उनको पूर्ण समर्थन देते हुए कहा कि इस लड़ाई को पूरी मजबूती के साथ लड़ा जाएगा।
हकीकत नगर के रामलीला मैदान पर संघर्ष समिति के चल रहे धरने के आज 19वें दिन समाजवादी पार्टी के विभिन्न फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता धरना स्थल पहुंचे और समिति अध्यक्ष संजय वालिया के आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा करते हुए कहा कि जनहित की लड़ाई को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर मजबूती के साथ लड़ा जायेगा, क्योंकि यह किसी व्यक्ति विशेष की नहीं, संपूर्ण मानव हित की लड़ाई है। इस दौरान युवजन सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष फरहाद आलम, समाजवादी यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष अमित गुर्जर, छात्र संघ के जिलाध्यक्ष सलीम अख्तर, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष महजबी खान, जिला अध्यक्ष फहाद सलीम, अमित गुर्जर ने कहा कि अभिभावकों की लड़ाई के लिए वह अभिभावक संघर्ष समिति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस लड़ाई को तेज करने का काम करेंगे और जरूरत पड़ी है तो लड़ाई को आखिरी मुकाम तक ले जाया जायेगा। संजय वालिया ने सभी समाजवादी के संगठनों के अध्यक्षों का आभार जताते हुए कहा कि उनकी हौंसला अफजाही से अब लगता है कि जनता भी उनके साथ जुड़ रही है। धरने पर नवाब गुर्जर, राजू सुखीजा, सादाब चैधरी, बृजेश कश्यप, वासिल तोमर, जुनेद गाड़ा, सलीम गाड़ा, मोहसिन, अमित घाट,ी सतवीर गुर्जर, जुबैर, मौ.मुदस्सीर, इमरान मलिक, राजू राजपुर, सावेज कुरैशी आदि मौजूद रहे।