सोशल डिस्टेन्सिंग के उल्लंघन पर दो दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
एसडीएम ने दुकानों पर डाला ताला और दो दिनों के लिए सोनी इलैक्ट्रीकल्स व इम्प्रेशन गैलरी बंद
सहारनपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर आज कोर्ट रोड़ के दो दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए दो दिन के लिए दुकान बंद कर दी गईं। एक तरफ जहां कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार बढोतरी हो रही है, वहीं दूसरी ओर आम जनता और दुकानदारों की लापरवाही बढ़ती ही जा रही है। शासन-प्रशासन की अपीलों और कड़े निर्देशों के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि यह शिकायत मिल रही थी कि कोर्ट रोड के दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेंस का अनुपालन नहीं किया जा रहा है और एक साथ अनेक ग्राहकों को दुकानों में प्रवेश दिया जा रहा है। इस पर एसडीएम सदर अनिल कुमार सिंह को निर्देश दिए गए कि तत्काल चैकिंग कर कठोर कार्यवाही करें। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में कोर्ट रोड पर चैकिंग में बिजली के उपकरणों की एक बड़ी दुकान सोनी इलेक्ट्रिकल्स में एक साथ दस से अधिक ग्राहक पाए गए। इसलिए उक्त दुकान से ग्राहकों और मालिकों को बाहर निकाल कर दुकान बन्द करा दी गई। इसी प्रकार बड़े पैमाने पर मोबाइल की बिक्री और रिपेयर का काम करने वाले शोरूम इम्प्रैशन गैलरी में 20 ग्राहक मौजूद पाए गए। इसलिए उक्त गैलरी को भी तत्काल बंद करा दिया गया। एसडीएम द्वारा सोनी इलेक्ट्रिकल के मालिक जितेंद्र सिंह पुत्र सुंदर सिंह और इम्प्रैशन गैलरी के मालिक अमित सेठी पुत्र बलराज सेठी के खिलाफ आईपीसी की धारा 88, आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 55 और महामारी अधिनियम की धारा 2 व धारा 2ए के अंतर्गत थाना सदर बाजार में एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है। उक्त दुकानों को दो दिन के लिए बंद भी करा दिया गया है। एसडीएम की इस कार्यवाही से कोर्ट रोड के दुकानदारों में हडकम्प मच गया है। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह द्वारा आम जनता और दुकानदारों से पुनःअपील की गई है कि वे कोरोना के प्रसार को रोकने में प्रशासन का सहयोग करें अन्यथा उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों और दुकानदारों के खिलाफ इसी प्रकार कड़ी कारवाई की जाएगी।