टंकियों से निकला काला गंदा पानी
गोविंद के टंकियों ने उगला गंदा व काला पानी
क्षेत्रीय पार्षद व निगम अधिकारी बेखबर क्षेत्रवासियों में पनपा रोष
सहारनपुर। नगर के गोविंद नगर में आज नगर निगम के टयूवबैल से आपूर्ति होने वाला अत्याधिक गंदा आने से क्षेत्र में हडकम्प मच गया। पानी को देख क्षेत्रवासी सकते में आ गये और तत्काल ही इसकी सूचना क्षेत्रीय पार्षद व निगम अधिकारियों को दी गयी।
बरसात के मौसम के कारण नगर के नदी नाले पूरी तरह लबरेज है, वहीं पिछले दो दिनों से पानी की बूंद-बंूद को तरस रहे गोविंद नगर के क्षेत्रवासी उस समय भौचक रह गए, जब उनकी टंकियों से निकलने वाला पानी पूरी तरह काला व गंदा निकला। क्षेत्रवासियों का कहना है कि पिछले दो दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही थी और बताया जाता था कि टयूबवैल खराब है, लेकिन जब आज घर में पानी चालू हुआ, तो हर कोई पानी को देख दंग रह गया। पानी पूरी तरह काला व गंदा दिखायी दिया।
इस बारे में क्षेत्रीय पार्षद व निगम अधिकारियों को भी अवगत कराया गया,लेकिन अभी तक उनकी समस्या को सुनने के लिए कोई भी तैयार नहीं है, जिसको लेकर गोविंद के लोगो मेे क्षेत्रीय पार्षद व निगम अधिकारियों के प्रति रोष बना है।