थाना क्षेत्रों के 9 स्थान हॉट-स्पॉट घोषित
हॉट-स्पॉट क्षेत्रों में समस्त पास एवं अनुमति पत्र निरस्त
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने जिले में 6 थाना क्षेत्रों में 9 स्थानों पर कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने के चलते चिन्हित स्थानों को अग्रिम आदेशों तक हॉट-स्पॉट घोषित किया है। जिले में लॉकडाउन की व्यवस्था पूरी तरह से सुदृढ़ करते हुए प्रभावी हॉट-स्पॉट क्षेत्रों में कन्टेंमेंट की कार्रवाही किया जाना आवश्यक है। जिन थाना क्षेत्रों में हॉट-स्पॉट घोषित किये गये है उनमें थाना देवबंद, सदर बाजार, गागलहेड़ी, मण्ड़ी, कोतवाली तथा जनकपुरी शामिल है।
सहारनपुर। अखिलेश कुमार ने आज यहां इस आश्य का आदेश जारी करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिन स्थानों को हॉट-स्पॉट घोषित किया गया है। उनमें थाना देवबंद क्षेत्र के अन्तर्गत सैनपुर व छींपीवाड़ा, थाना सदर बाजार क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले प्रेम नगर,पुराना आवास विकास, थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के अन्तर्गत भंगलो वाला मौहल्ला ग्राम हरियाबांस व तालाब वाला मौहल्ला ग्राम खतौली गुर्जर,
थाना मण्डी क्षेत्र के अन्तर्गत ओल्ड एसबीआई बैंक, आरएल भवन, चिलकाना चुंगी, थाना कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत इन्द्रापुरी, माली गेट तथा थाना जनकपुरी क्षेत्र के अन्तर्गत खान आलमपुरा को हॉट-स्पॉट घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि इन हॉट-स्पॉट वाले क्षेत्रों में बल्ली लगा कर चिन्हित कर दिया गया है। इन क्षेत्रों में पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी, दैनिक आपूर्तिकर्मी तथा जिला प्रशासन के द्वारा अनुमन्य व्यक्ति को छोडकर अन्य सभी का प्रवेश व निकास पूर्णतया प्रतिबंध किया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया इन हॉट-स्पॉट क्षेत्रों में जारी किये गये समस्त पास एवं अनुमति पत्र निरस्त कर दिये गये है। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए है कि प्रभावित स्थानों पर हॉट-स्पॉट का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्रभावी कार्रवाही की जाए। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों के कुल केस 899 पाए गए है।