योग का अभ्यास कराते योगाचार्य
सहारनपुर। जेवी जैन कॉलेज में आज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में मुस्कुरायेगा इण्डिया कार्यक्रम के अंतर्गत योग एवं प्राणायाम, शारीरिक व मानसिक अध्यात्मिक स्वास्थ्य पर आधारित तीन दिवसीय वेबिनार आयोजित किया गया। चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के उपकुलपति के निर्देशानुसार वेबिनार का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा किया गया। 140 नामांकन के साथ कार्यक्रम में राष्ट्रीय निदेशक डॉ.श्रुति, राज्य संपर्क अधिकारी डॉ.अशु माली, एमआई समन्वयक उत्तर प्रदेश डॉ.प्रकाश चैधरी, नोडल अधिकारी
डॉ.दीपा चैहान, यूनिसेफ के दयाशंकर, नवीन की उपस्थिति में श्रीमती मनोरमा शर्मा, अधिवक्ता सुधीर शर्मा ने गायत्री मंत्रोच्चारण के साथ सूर्य नमस्कार की स्थितियों का नियमित अनिवार्य अभ्यास बताया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने सभी का आभार जताया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान फिट इण्डिया हिट इण्डिया वेबिनार का मूलमंत्र है। कार्यक्रम का संचालन डॉ.नीलम गौड द्वारा किया गया। इस दौरान कनिका, अमिषा ने तकनीकी सहयोग दिया।