Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2020

डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करते शिक्षक संघ से जुड़े सदस्य

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ से जुड़े स्कूल संचालकों ने आज आर्थिक राहत पैकेज दिये जाने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और हाथों में पैन लेकर उन्हें बेचने भी निकले। आज शिक्षक संघ से जुड़े स्कूल संचालक आज जिला मुख्यालय पहुंचे और कोरोना वैश्विक महामारी के चलते स्कूलों के समक्ष आये आर्थिक संकट को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी सदर को सौंपते हुए कहा कि स्कूलों को आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्हें आर्थिक राहत पैकेज देने की घोषणा की जाये। ऐसे में फीस नहीं तो बिजली का बिल,बैंक का किस्त व ब्याज भी समाप्त किया जाये। 25 प्रतिशत निशुल्क बच्चों को पढ़ाने वाले स्कूलों को छात्र प्रतिपूर्ति के रूप में उन्हें 25 प्रतिशत वेतन दिया जाये। शुल्क प्रतिपूर्ति का भुगतान भी अतिशीघ्र हो। अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चों को छात्रवृत्ति तथा मदरसा शिक्षकों के समान निजी स्कूलों के शिक्षकों को भी वेतन दिया जाये और उन्हें भी राष्ट्रपति व राज्यपाल अवार्ड से सम्मानित किया जाये। इस दौरान डॉ.अशोक मलिक, अमरदीप नोसरान, कटार सिंह, अशोक सैनी, ...

सहारनपुर में मेरा यादगार कार्यकाल: नगरायुक्त

सहारनपुर। सभी पार्षदों की ओर से नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह के आईएएस संवर्ग में चयनित होने पर पार्षद चंद्रजीत सिंह निक्कू ने शुभकामनाएं दी जिस पर नगरायुक्त ने सबका हार्दिक आभार जताते हुए कहा कि सहारनपुर का उनका कार्यकाल अब तक की उनकी सेवा में यादगार कार्यकाल रहा है। यहां उन्हें मेयर साहब के अलावा  सभी पार्षदों, अधिकारियों और कर्मचारियों का सहयोग मिला है, उसी के फलस्वरुप सहारनपुर को देश में 49वीं और प्रदेश में पांचवी रैंकिंग प्राप्त हुयी है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी आय बढ़ानी होगी,तभी हम अपने लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।

अतिक्रमण से कोई समझौता नहीं होगा: मेयर

सहारनपुर। नगर निगम कार्यकारणी की सोमवार को हुई बैठक में मेयर संजीव वालिया ने कहा कि महानगर में अतिक्रमण किसी भी राजनीतिक दल से संबद्ध, किसी भी जाति या धर्म-संप्रदाय से संबद्ध व्यक्ति द्वारा किया गया हो उसे बिल्कुल हटाया जायेगा, अतिक्रमण से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जायेगा। उन्होंने संपत्ति अधिकारी व अतिक्रमण प्रभारी को निर्देश दिए कि कहीं भी अतिक्रमण हटाने से पहले वहां निशानदेही करें और अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दें कि वे उसे स्वयं हटा लें अन्यथा निगम द्वारा उसे तोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि दो बार उसे अवसर दिया और यदि कोई फिर भी नहीं हटाता है तो  उसे निगम द्वारा हटा दिया जाएं। उन्होंने कहा कि शारदा नगर में अधिकारी पहले निशानदेही करले और उसके बाद जहां जिसका अतिक्रमण है उसे हटा दें। उन्होंने संपत्ति अधिकारी विनय शर्मा को पूरे महानगर में नगर निगम की संपत्ति कहां-कहां है, कहां-कहां तार बाड़ तथा कहां बाउंड्री होनी है, तथा कहां निगम की जमीन पर कब्जा है, इसका पूरा विवरण तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि किसी भी धार्मिक स्थल से अतिक्रमण हटाने स...

निगम की लाईन से बिजली चोरी करते पकड़े गए तो 25 हजार जुर्माना

सहारनपुर। नगर निगम कार्यकारणी ने प्रस्ताव पारित किया है कि यदि निगम की बिजली लाईन से कोई व्यक्ति बिजली चोरी  करता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा और उस पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया जायेगा। मेयर संजीव वालिया और अनेक  पार्षदों ने समस्या उठायी थी कि जो बिजली के खंभों पर लाईटे लगायी जा रही है वे ट्रिपिंग करने के बाद बुझ जाती है। इस पर बताया गया कि ये तब होता है जब उस लाईन पर चोरी हो रही होती है। उधर पार्षद चंद्रजीत सिंह निक्कू ने जानना चाहा कि ईईएसएल कंपनी द्वारा लाईट लगाने के लिए वार्डो का चयन किस आधार पर किया जा रहा है। उनका आरोप था कि अनेक वार्ड छोड़ दिए गए हैं। पार्षद अशोक राजपूत ने भी लाईट को लेकर अपनी शिकायते रखी। मेयर संजीव वालिया ने आश्वस्त किया कि सभी वार्डो में लाईट लगाने का काम किया जायेगा।

नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते मेयर संजीव वालिया

सहारनपुर। सहारनपुर जल्दी ही कूड़ा मुक्त हो जायेगा। नगर निगम द्वारा खरीदी गयी भूमि पर अगले तीन माह में मशीने लगने का काम और अगले छह माह में कूड़ा निस्तारण प्लांट शुरु हो जायेगा। और अभी जो कूड़ा घर शहर में दिखायी दे रहे है वे सब समाप्त हो जायेंगे। शहर में हर घर और दुकान से गीला कूड़ा और सूखा कूड़ा सडक पर कहीं न डाला जाएं, निगम की गाडियों में ही सीधे डाला जाये इसके लिए एक पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है। ये जानकारी नगर निगम कार्यकारणी की बैठक में मेयर संजीव वालिया और नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने अनेक पार्षदों द्वारा कूड़ाघरों से कूड़ा उठान समय से न होने तथा कूड़े का सही निस्तारण न होने के संबंध में उठाये गये प्रश्नों के उत्तर में दी। मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ने कहा कि जो कार्ययोजना तैयार की गयी है उसे जनसहयोग से अमली जामा पहनाया जायेगा।घरों और दुकानों से निगम के कर्मचारी कूड़ा लेकर सीधे डम्पिंग ग्राउण्ड पहुंचायेंगे। उन्होंने कहा कि कूड़ा घरों से उठाने के लिए शहर के लोग अभी जो धन व्यय कर रहे हैं उसी के तहत ये व्यवस्था की जायेगी कि उनके घरों से निगम कर्मचारी कूड़ा निश्चित रुप से लेकर उसे निस...

कोरोना संक्रमण से ठीक हुए मरीजों की केस हिस्ट्री का अध्ययन जरूरी: अखिलेश सिंह 

सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि संक्रमित मरीजों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद ही डिस्चार्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि भीड़-भाड़ वाले बाजारों में रैण्डम आधार पर कोरोना जांच कराई जाए। बाजारों में जो भी सैंपल जांच में सहयोग न करें उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाही की जाए। कोरोना की जंग लड़ कर अपने घरों को गए ऐसे लोगों की केस हिस्ट्री के अध्ययन किया जाए। जिससे उपचार की कारगर विधि को विकसित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कोविड-19 अस्पताल में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करने तथा बॉयोमेडिकल वेस्ट के यथाशीध्र निस्तारण के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के खान-पान पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने आर.टी.पी.सी.आर से टेस्ट में और अधिक तेजी लाई जाए। अखिलेश सिंह आज यहां कलेक्ट्रेट सभागार में एकीकृत कोविड कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर में कोविड-19 के कार्यों की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सर्विलांस टीमों को और अधिक सक्रिय कर कोविड-19 पर नियंत्रण किया जा सकता है। सर्विलांस टीम के पास इन्फ्रारेड थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर तथा सेनिट...

वेबिनार कार्यशाला में भाग लेते आईआईए के उद्यमी व अधिकारी

सहारनपुर। संयुक्त आयुक्त उद्योग सिद्धार्थ यादव ने कहा कि उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन के लिए एमएसएमई की योजनाओं से उद्यमियों को लाभान्वित किया जायेगा। संयुक्त आयुक्त उद्योग सिद्धार्थ यादव आईआईए चैप्टर द्वारा सरकारी ई-बाजार में आयोजित बेबिनार कार्यशाला के माध्यम से उद्यमियों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन के माध्यम से उद्योगों के लिए एमएसएमई की योजनाएं संचालित है और विभाग में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना पीएमईजीपी योजना, एक जनपद एक उत्पाद के तहत वुड कार्विंग आदि की योजना संचालित है, जिसके अंतर्गत 5 लाख की नयी मशीनरी खरीद पर पांच वर्ष तक 50 प्रतिशत की सब्सीडी दी जा रही है, जिसका उद्यमी लाभ उठायें। क्षेत्रीय जेम फैसिलेटर प्रवीण वाधवानी ने आईआईए चैप्टर चेयरमैन रविन्द्र मिगलानी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकारी खरीद के लिए सरकारी विभागों में जेम पोर्टल का प्रयोग किया जा रहा है। सरकार के ई-बाजार के गठन का मुख्य उद्देश्य सरकारी विभागों में जितनी भी खरीद हो, उसमें पारदर्शिता को बढ़ावा दिया जाये। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा इस पोर्टल का गठन 2...

टास्क फोर्स की बैठक को लेते जिलाधिकारी

सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वैश्विक महामारी के दौर में बच्चों को ऑनलाईन दीक्षा एप्प के माध्यम से पठ्न पाठ्न का कार्य पूरा कराया जाए। उन्होंने कहा कि छात्रों के व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उनको गणित, हिन्दी, अंग्रेजी के साथ दुसरे विषयों की भी पढ़ाई कराई जाए। उन्होंने समर पोर्टल में दिव्यांग बच्चों के डाटा 05 सितम्बर तक निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत अपलोड करने के निर्देश दिए। खिलेश सिंह आज यहां कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु गठित जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति, मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय टास्कफोर्स एवं मिशन प्रेरणा के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की संयुक्त बैठक को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने निर्देश दिये कि विद्यालयों का अनुश्रवण मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति तथा दीक्षा एप्प के माध्यम से बच्चों का कोर्स पूरा कराया जाये। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर पढ़ाई में लापरवाही नहीं बरती जाए। उन्होंने कहा ...

जैन मुनि संत से शोभा यात्रा को लेकर वार्ता करते जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन व अन्य

सहारनपुर। जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन ने बताया कि जैन समाज के चल रहे दशलक्षण महापर्व के अनंत चतुर्दशी पर्व पर शोभा यात्रा बैंड बाजों के साथ नहीं निकाली जायेगी। जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन ने बताया कि दशलक्षण महापर्व के अंतिम दिन अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाली शोभा यात्रा बिना बैंड बाजों के निकाली जायेगी। यह आयोजन जैन फाटक से शुरू किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस दिन जैन समुदाय के लोग इस पर्व को ‘उत्तम ब्रह्मचर्य’ दिवस के रूप में मनाते है। इस दिन सभी श्रावक अनंत चतुर्दशी का उपवास रख पूरे दिन देवालयों में भक्ति करते हैं। उन्होंने बताया कि जैन समाज के लोग सरधना पहुंचे और जैन मुनि वीर सागर महाराज, विशाल सागर महाराज तथा धवल सागर महाराज के आशीर्वाद स्वरूप निर्णय लिया गया कि अनंत चतुर्दशी पर बैंड बाजों के साथ शोभा यात्रा नहीं निकाली जायेगी और मंदिर में भी श्रावक नहीं जायेंगे। पदाधिकारी व चैधरी वहां पहुचेंगे। इस मौके समाज के संरक्षक भाजपा के महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, चैधरी संदीप जैन, महामंत्री संजीव जैन, संजीव जैन, अनिल जैन मौजूद रहे।

उत्तम आकिंचन पर्व पर भगवान महावीर की पूजा अर्चना

सहारनपुर। दशलक्षण महापर्व के उपलक्ष्य में आज ‘उत्तम आकिंचन’ पावन दिवस भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा पर मंत्रोचार के साथ विधि विधान से अभिषेक शांतिधारा के बीच सम्पन्न हुआ। जैन बाग स्थित प्राचीन अतिशय कारी मंदिर में श्रावको द्वारा भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा पर मंत्रोचार के मध्य विधि विधान से अभिषेक शांतिधारा भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुई। इसके उपरांत जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन ने उत्तम आकिंचन धर्म पर बताया कि उत्तम क्षमा से प्रारंभ हुई दशलक्षण पर्व की यात्रा कल उत्तम त्याग तक पहुंची थी, त्याग करते करते, जब मानव आगे कदम बढ़ाता है, तो उसके जीवन में उत्तम आकिंचन धर्म स्वयं प्रकट हो जाता है, क्योंकि मनुष्य जब यह धारणा बना लेता है कि किंचित मात्र भी मेरा नहीं है, तब वह सब कुछ त्याग कर देता है, जब उसके पास कुछ भी परिग्रह नहीं होगा, तो वहीं आकिंचन धर्म होगा। यह सब विकार भाव स्वयं छूट जाते है तो वास्तव में धर्मों में मूल आकिंचन धर्म ही मोक्ष के निकट ले जाने वाला है। मांगलिक कार्यक्रम में संजीव जैन (बब्बू), विपिन जैन, जैन समाज के संरक्षक राकेश जैन, महामंत्री संजीव जैन, मीडिया प्रभारी सीए...

सेवानिवृत्त चरन को रामचरित मानस सौंपते जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह त्यागी

सहारनपुर। ग्राम्य विकास संस्थान रामपुर मनिहारान में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चरन सिंह के सेवानिवृत्त होने पर आज उन्हें भावभीनी विदाई देते हुए उनके सेवा कार्यो की सराहना की गयी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर उन्हें उपहार भी प्रदान किए। ग्राम्य विकास संस्थान रामपुर मनिहारान में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत रहे चरन सिंह के सेवानिवृत्त होने पर संस्थान के आचार्य डॉ0 अरुण कुमार की अध्यक्षता में चरन सिंह की 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। आचार्य डॉ0अरुण कुमार द्वारा माल्यार्पण कर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। ब्लॉक बीडीओ सीपी सिंह ने चरन सिंह के सेवानिवृत्त होने पर कहा कि जिस दिन कर्मचारी की नियुक्ति होती है, उसी दिन सेवानिवृत्ति की तारीख भी तय हो जाती है। सीपी सिंह ने चरन सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना की। ब्लॉक रामपुर मनिहारान के समस्त स्टाफ द्वारा माल्यार्पण कर चरन सिंह को पुरस्कार, घड़ी व अटैची देकर सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के अर्जुन सिंह त्यागी एवं जिला मंत्री दानिश सिद्दकी ने चरन सिंह के 60 वर्ष के कार्यो की सराहना करत...

जिला कारागार में वर्चुअल विधिक साक्षरता शिविर में महिला बंदियों की जानकारी लेती श्रीमती सुमिता

सहारनपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव व न्यायिक अधिकारी (वरिष्ठ) श्रीमती सुमिता ने जिला कारागार में वर्चुअल विधिक साक्षरता शिविर में निरूद्ध महिला बन्दियों से अलग-अलग वार्ता कर उनकी समस्याओं को जाना। श्रीमती सुमिता आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जनपद न्यायाधीश सर्वेश कुमार के मार्गदर्शन में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी एक्शन प्लान के अनुपालन में वर्चुअल विधिक साक्षरता शिविर में महिला बंदियों से वार्ता कर रही थी। श्रीमती सुमिता को कई महिला बन्दियों ने मुकदमें की पैरवी के लिये वकील न होने की जानकारी दी गई। महिला बन्दियों को उनके मौलिक अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने महिला बन्दियों के साथ रह रहे बच्चो को शिक्षा प्रदान करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने जेल प्रशासन को निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण के दौर में बच्चों को जेल में ही पढ़ाया जाए और बाहर नही भेजा जाए। उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण का ध्यान रखने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कारागार अधीक्षक को निर्देश दिए कि यदि किसी बन्दी के पास अधिवक्ता नही है तो वह उसका प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प...

15 सितम्बर तक कोई ठोस निर्णय न लिया, तो होगा आंदोलन

सहारनपुर। सरकारी पाठ्य पुस्तकों में गुर्जर प्रतिहार वंश एवं गुर्जर सम्राट मिहिर भोज से गुर्जर शब्द हटाये जाने के विरोध में आज गुर्जर समाज के लोगों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक को प्रेषित ज्ञापन में कहा कि यदि 15 सितम्बर तक निर्णय न लिया गया, तो इस मामले को लेकर आंदोलन किया जायेगा। आज अखिल भारतीय गुर्जर महासभा गुर्जर आर्मी से जुड़े समाज के लोग जिला मुख्यालय पहुंचे और पाठ्य पुस्तकों में से गुर्जर महापुरूषों के नाम से गुर्जर हटाये जाने पर रोष व्यक्त किया। उन्होंने केनद्रीय शिक्षा मंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा कि महापुरूषों के नाम से गुर्जर हटाये जाने पर समाज में रोष है। यदि शीघ्र ही इस मामले में सरकार की ओर से कोई कार्रवाई न की गयी, तो गुर्जर समाज आंदोलन को विवश होगा। इस दौरान महासभा के जिलाध्यक्ष ओमी पंवार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजपाल सिंह ने कहा कि गुर्जर प्रतिहार वंश के सम्राट ने कई सौ सालो तक देश पर अच्छा शासन किया और अपने शासनकाल में बाहरी आक्रमणकारियों को भारत की सीमा में घुसने नहीं दिया। हजारों मंदिरों का निर्माण कराया। जिसके फल...

एसएसपी को ज्ञापन देने जाता पीडित परिवार

सहारनपुर। हत्यारोपियों पर मुकदमें में फैसले का दबाव बनाने व मना करने पर गवाहों को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पीडित ने आज एसएसपी को पत्र सौंप कार्रवाई की मांग की है। थाना फतेहपुर के ग्राम आमवाला निवासी रजनीश ने एसएसपी को सौंपे शिकायती पत्र में बताया कि विगत् 2 अगस्त को उसके पिता शो सिंह की हत्या कर शव खेत में फेंक दिया था, जिसमें जांचोपरान्त 7 अगस्त को राजेन्द्र पुत्र पुन्नू, मोहित पुत्र महेन्द्र, नीरज पुत्र राजेश पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने नीरज व मोहित को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि राजेन्द्र को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि राजेन्द्र हत्या के मुकदमें से अपना नाम निकलवाकर पुलिस से साज करने का ऐलान कर रहा है और उन पर मुकदमें में फैसला करने का दबाव डाल रहा है। राजेन्द्र गांव में पिछले कुछ दिनों से कह रहा है कि यदि उन्होंने इस मुकदमें में फैसला नहीं किया, तो वह गवाहों को जिंदा नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने एसएसपी से मांग की कि हत्यारोपी राजेन्द्र को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाये। इस मौके पर महीपाल, रामक...

स्किन के लिए कई गुणा असरदार है ऐलोवेरा, जानें 'ऐलोवेरा' के खास फायदे... 

एलोवेरा के फायदों के बारे में तो आप सभी ने सुना होगा। एलोवेरा आपकी त्वचा बालों, पेट और पूरी सेहत को अलग-अलग तरह से लाभ पहुंचाता है। एलोवेरा जूस या एलोवेरा जैल को अलग-अलग तरह से इस्तेमाल किया जाता है। एलोवेरा जैल या जूस एलोवेरा कि पत्ती के अदंर की लेयर में होता है। एलोवेरा को आयुर्वेद में संजीवनी कहा जाता है। इसमें अमीनो एसिड की मात्रा भरपूर रहती है और विटामिन 12 की मौजूदगी से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहती है। एलोवेरा त्वचा की देखभाल से लेकर बालों की खूबसूरती तक और घावों को भरने से लेकर कैंसर से निजात पाने तक, हर परेशानी से राहत देता है। ऐसे ही यह आपको कई तरह के  फायदे देता है। जानिए इसके फायदे:— त्वचा के लिए एलोवेरा गर्मियों में बाहर से घर आने के बाद सन बर्न से बचने के लिए आप एलोवेरा को अपना सकते हैं। सनबर्न वाले हिस्से पर एलोवेरा लगाना भी लाभकारी होता है। अगर आम तौर पर एलोवेरा के पत्तों के बीच का हिस्सा अपने स्किन पर लगाते हैं तो आपके लिए यह काफी लाभदायक होगा।  बालों के लिए फायदेमंद अगर आप बालों के लंबे न होने से परेशान है तो एक बार एलोवेरा इस्तेमाल करके देखिए। आधा...

बड़ी नहर में गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन करते श्रद्धालु...

बड़ी नहर में गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन करते श्रद्धालु भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा का किया विसर्जन सहारनपुर। गणपति महोत्सव के उपरांत अब भगवान श्रीगणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला जारी है, जिसके चलते आज नो दिन कार्यक्रम का आयोजन किए जाने के उपरांत श्रद्धालुओं ने पूर्ण आस्था के साथ भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा का विसर्जन कर वैश्विक महामारी से विश्व को मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की। मानकमऊ रोड स्थित श्री महावीर पंचायती मंदिर चांदो बाई कॉलोनी में नो दिन पूर्व भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा का स्थापना कर गणपति महोत्सव का सादगी पूर्ण तरीके से आयोजन किया गया था और सरकार की गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेन्सिग व सेनेटाइजेशन का विशेष ध्यान रखा गया और पूजा अर्चना के उपरांत प्रातःकाल गणेश महोत्सव को विश्राम देते हुए मानकमऊ स्थित बड़ी नजर में विधि विधान के साथ श्रद्धालुओ ने भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा का जय उदघोषों के बीच विसर्जन किया और कोविड 19 सहित अन्य समस्याओं से देश को मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की। इस दौरान राजेन्द्र गुंबर, पारस टूटेजा, कायरा, अरनव, चिया, मीनू, बेबी, दीक्षा, राजरानी, राजन, शुभम...

लॉक डाउन मात्र औपचारिकता बना, सडकों पर सरपट दौड़ते रहे वाहन

लॉक डाउन मात्र औपचारिकता बना, सडकों पर सरपट दौड़ते रहे वाहन सहारनपुर। कोविड 19 की वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा घोषित 55 घंटे का लॉकडाउन महज एक औपचारिकता बनकर रह गया है। केवल बाजार बंद होने तक ही लॉक डाउन का अनुपालन कराया जा रहा है, जबकि सडकों पर दौडने वाले वाहन लगातार जारी है और पुलिस द्वारा जगह-जगह लगायी गयी बैरिगेटिंग पर केवल औपचारिकता के रूप में चैकिंग की जा रही है। साथ ही अवैध रूप से टैम्पो व रिक्शा चालक वाहनों का संचालन सवारियों से दो गुना किराया वसूल चांदी कूट रहे है। प्रदेशभर में वैश्विक महामारी के चलते संक्रमित रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार शनिवार-रविवार को 55 घंटे का पूरे प्रदेश में लॉक डाउन घोषित किया हुआ है, लेकिन जनपद में पिछले कुछ सप्ताह से लॉक डाउन के नाम पर महज औपचारिकता ही निभायी जा रही है। केवल लॉक डाउन बाजारों तक ही सीमित रह गया है। लॉक डाउन के नाम पर केवल दुकानों को ही बंद कराया जा रहा है, जबकि आवागमन पर किसी प्रकार का प्रतिबंध नजर नहीं आ रहा है। लोग सडकों पर घूमने का काम कर रहे है और ...

म्हाड़ी स्थल पर पूजा अर्चना कर छड़ी मेले का किया समापन...

श्री जहारवीर गोगा महाराज की प्रतिमा का पूजन करता श्रद्धालु तथा समापन पर पूजन करते छड़ी भक्त सहारनपुर। श्री जहारवीर गोगा जी महाराज की स्मृति में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय छड़ी मेले का आयोजन कोविड 19 की वैश्विक महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित किया गया था, लेकिन आज म्हाड़ी स्थल पर छड़ी भक्तों ने पूजा अर्चना की और इक्का दुक्का श्रद्धालु भी मत्था टेंकने पहुंचे। इस दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच अधिकांश श्रद्धालु म्हाड़ी स्थल की ओर रूख नहीं कर सकें। कोविड 19 की वैश्विक महामारी से बचाव को सरकार की गाइड लाइन के अनुसार मानकमऊ स्थित गोगा म्हाड़ी पर श्री जहारवीर गोगा जी महाराज की स्मृति में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय छड़ी मेले के आयोजन पर जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था। जिसके चलते म्हाड़ी स्थल पर किसी भी छड़ी को प्रवेश नहीं दिया गया और न ही श्रद्धालुओं को मत्था टेंकने दिया गया। सुरक्षा के दृष्टिगत म्हाड़ी स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया था। अम्बाला रोड ओवरब्रिज के नीचे नगर निगम के तत्वावधान में लगने वाले मेले पर भी कोविड 19 का ग्रह...

मोहर्रम मार्गो पर पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते डीएम, एसएसपी

मोहर्रम मार्गो पर पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते डीएम, एसएसपी मोहर्रम जुलूस मार्गो का डीएम, एसएसपी ने किया निरीक्षण सहारनपुर। हजरत कासिम अलैहिस्सलाम की शहादत पर निकलने वाले मोहर्रम जुलूस को जिला प्रशासन द्वारा कोविड 19 की वैश्विक महामारी को देखते हुए शासन के निर्देश पर रोक लगा दी है, जिसके चलते आज जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व एसएसपी डॉ.एस चन्नपा ने मोहर्रम जुलूस वाले मार्गो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहां मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए। जरत कासिम अलैहिस्सलाम की शहादत पर मोहर्रम की 10 तारीख को मोहर्रम का जुलूस निकाला जाता था, लेकिन कोविड 19 की वैश्विक महामारी के मद्देनजर शासन की गाइड लाइन के मुताबिक जुलूस निकाले जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है  और वहां पर की गयी सुरक्षा व्यवस्था का आज जिलाधिकारी अखिलेश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.एस चन्नपा ने पुलिस बल के साथ पैदल गश्त करते हुए जुलूस वाले मार्गो का निरीक्षण किया और वहां मौजूद पुलिस बल को सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ...

थैलासीमिया बीमारी से पीडित बच्चो के लिए लगाया रक्तदान शिविर....

थैलासीमिया बीमारी से पीडित बच्चो के लिए लगाया रक्तदान शिविर सहारनपुर। कोविड 19 की वैश्विक महामारी के बीच थैलासीमिया बीमारी से पीडित बच्चों के लिये फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट व दुर्गा क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 45 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से पीडित मानवता सेवार्थ को रक्तदान किया। गुरुद्वारा, गोशाला रोड पंजाबी गुरूद्वारा में आयोजित रक्तदान शिविर में 45 रक्तदाताओं ने पीडित मानवता सेवार्थ अपने रक्त का दान किया। शिविर सयोजक गौरव शर्मा ने बताया कि इस कोरोना महामारी के कारण अनलॉक की प्रक्रिया लागू है, जिससे सबसे ज्यादा परेशानी का सामना थैलासीमिया बीमारी से पीडित बच्चो को करना पड़ रहा है, इन बच्चो को रक्त की कमी न रहे, इसलिये एफबीडी ट्रस्ट इस महामारी में लगातार रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रक्त की कमी को दूर करने में रक्तकोषों को अपना पूर्ण सहयोग कर रहा है। कोर्डिनेटर नीरू सिंह व पार्थ माहेश्वरी ने बताया कि हम जनपद में रक्त की कमी नही होने देंगे और आज का ये रक्तदान शिविर भी थैलासीमिया बीमारी से पीडित बच्चो के लिये ही लगाया जा रहा है। थैलासीमिया एक ऐसी बीमारी है जिसमे बच्च...

नगर निगम ने रविवार को महानगर में चलाया विशेष सफाई अभियान

नगर निगम ने रविवार को महानगर में चलाया विशेष सफाई अभियान अनेक वार्डो के साथ हॉट स्पॉट व आंशिक हॉट स्पॉट क्षेत्रों में कराया गया सैनेटाईजेशन सहारनपुर। प्रदेश शासन के निर्देशानुसार रविवार को महानगर में विशेष सफाई  अभियान चलाया गया। इस बीच सभी हॉट स्पाट क्षेत्रों और वार्डो में सफाई के साथ साथ चूना, मेलाथियान व एंटीलार्वा का छिडकाव करने के अलावा सैनेटाईजेशन भी कराया गया। प्रदेश शासन के निर्देश है कि लॉक डाउन के दो दिनों में सभी निगम व निकाय क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाए और सैनेटाईजेशन कराया जाएं। उन्हीं आदेशों के अनुपालन में शनिवार व रविवार को नगर  निगम द्वारा महानगर के सभी वार्डो में नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह के दिशा निर्देशन में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.ए के त्रिपाठी स्वयं अभियान का निरीक्षण करते रहे। डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि सभी वार्डो में सफाई करायी गयी और चूना, ब्लीचिंग पाउडर व एंटी लार्वा के अलावा सैनेटाईजर का छिडकाव कराया गया है। अनेक नालों से सिल्ट निकालने का काम भी कराया गया। कूड़ाघरों पर कूड़ा जमा न हो इस पर ध्यान दिया गया और कूड़ा उ...

जिले में 158 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव...

मौत का आंकड़ा रहा शून्य, 76 लोग डिस्चार्ज सहारनपुर। जनपद में कोविड 19 की वैश्विक महामारी रूकने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटों में 158 संक्रमित रोगी पाये गये है। अभी तक इस बीमारी के चलते 54 लोग अपनी जान गंवा चुके है। पिछले तीन दिनों से कोरोना के चलते मौत का सिलसिला चल रहा था, जो आज शून्य होने पर चिकित्साधिकारियों ने राहत की सांस ली। स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक आज 158 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है, जबकि 76 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है। जनपद में अभी तक 3696 संक्रमित रोगी पाये गये है, जिसमें से 1231 एक्टिव केस है अभी तक कोरोना से जनपद में 54 लोग अपनी जान गंवा चुके है। आज कोविड अस्पतालों से 2328 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी किया गया है और आज भी 76 रोगियों के स्वस्थ होने पर उनके घर भेज दिया गया। पिछले तीन दिनों से कोरोना संक्रमित रोगियों की मौत का सिलसिला जारी था, लेकिन आज स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत की खबर रही। आज का मौत का आंकड़ा शून्य रहने पर चिकित्साधिकारियों में कुछ सुकुन देखा गया। हालांकि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग संक्रमित रोगियों की संख्या रोके...

पाल समाज के कद्दावर नेता ओमपाल सिंह ने थमा बसपा का दामन ....

पाल समाज के कद्दावर नेता ओमपाल सिंह ने थमा बसपा का दामन  हरिद्वार। उत्तराखंड प्रदेश के जिला हरिद्वार की विधानसभा रानीपुर के ग्राम रावली महदूद में पहुंचे आदरणीय नरेश कुमार गौतम जी (प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड व मुख्य सेक्टर प्रभारी सहारनपुर मण्डल )की अध्यक्षता में पाल समाज के कद्दावर नेता ओम पाल सिंह पाल अपने सैकड़ो साथियों के साथ बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी के "सर्वजन हिताये सर्वजन सुखाए" की नीतियों व आदरणीय नरेश कुमार गौतम जी के ज़मीनी स्तर एक आम कार्यकर्ता के तौर पर सब का साथ सब का विश्वास जीतते हुए बसपा का कुनबा बढ़ाने में दिन रात अग्रसर हैं। उनकी इसी मेहनत का नतीजा हैं की आज उत्तराखंड प्रदेश में चारो और बसपा के प्रचार और प्रसार होल्डिंग व बैनर के माध्यम से भी भरपूर हो रहा  हैं। और सही मायने में बसपा अपने स्वरूप में लौट रही हैं। सर्व समाज को साथ लेकर चलना और बढ़ना हमेशा से ही बसपा की प्राथमिकता रही है।  साथ में चल रहे। मॉ शहजाद (पूर्व विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तराखंड) माननीय पंकज सैनी (प्रदेश महासचिव उत्तराखंड ) माननीय विजय पाल सिंह...

शनिवार व रविवार का लॉकडाउन समाप्त कर पूर्व की भांति खुले बाजार: शीतल टण्डन

शनिवार व रविवार का लॉकडाउन समाप्त कर पूर्व की भांति खुले बाजार: शीतल टण्डन सहारनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन ने व्यापार मण्डल के प्रांतीय अध्यक्ष पं0 श्याम बिहारी मिश्रा के आहवान पर मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में पूरे प्रदेश में शनिवार व रविवार के लॉकडाउन को समाप्त कर पूर्व की भांति कस्बों व महानगर में साप्ताहिक बंदी रखने की मांग की है। टण्डन ने कहा कि क्योंकि व्यापारी लॉकडाउन के चलते पहले से ही परेशान है। अब दो दिन बन्द रहेगा तो व्यापार बिल्कुल खत्म हो जाएगा। दो दिन की छुटटी के कारण कर्मचारी बाजार की ओर रूख करता है। बाजार बन्द होने के कारण ऑन लाईन कम्पनियों को बढावा मिलता है तथा प्रधानमंत्री जी के स्थानीय बाजार, स्थानीय व्यापार के बढावा देने की बात पर भी प्रश्नचिन्ह लगता है। व्यापार दो दिन बन्द रहने के कारण बाकी दिनों में भीड़ ज्यादा होती है। जिससे महामारी का खतरा बढ जाता है, जितने अधिक समय तक बाजार खुलेंगे उतना ही सोशल डिस्टेंस व सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों का पूर्णतः पालन होगा। टण्डन ने कहा कि व्यापारी कोविड-19 को लेकर सरकार की गाइड लाईन का अक्ष...

आगामी जिला पंचायत चुनाव में पार्टी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगी...

आगामी जिला पंचायत चुनाव में पार्टी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगी       सहारनपुर । आर पी आई अंबेडकर के प्रदेश सचिव कुंवर अम्मार एवं कर्म सिंह युवा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि उनकी पार्टी मंडल सहारनपुर में जिला सहारनपुर में जिला स्तर में बूथ स्तर तक की कमेटियों के गठन में लगी हुई है। और बहुत जल्द बूथ स्तर तक कमेटियों का गठन करके उनकी घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे देश में कोरोना आपदा संक्रमण की स्थिति इस समस्या को देखते हुए उन्होंने मंडल में जिले के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह लॉक डाउन का पूरी तरीके से पालन करें मास्क लगाएं, सामाजिक दूरी बनाकर रखें, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें, और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से बचें। उन्होंने कहा कि आर पी आई अंबेडकर डॉक्टर पार्टी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान के निर्माता भारत रतन के निर्देशों में उनके नियमों पर कार्य कर रही है। पार्टी का मकसद दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़ों व अति पिछड़ों तथा समाज के दवे कुचले लोगों को शिक्षा दिलाने, न्याय दिलाने व उनको राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आ...

ब्लॉक नागल में बनेंग 63 सार्वजनिक शौचालय खंड विकास अधिकारी ...

ब्लॉक नागल में बनेंग 63 सार्वजनिक शौचालय खंड विकास अधिकारी  सफाई का रखा जा रहा है विषेश ध्यान   सहारनपुर नागल कॉविड 19 के मद्देनजर सभी ग्राम पंचायतों में निगरानी समितियों का गठन कर लिया गया है समितियों द्वारा गांव में बाहर से आने जाने वालों पर नजर रखी जा रही है इसके अलावा गांव के लोगों की जाँच  की प्रक्रिया भी जारी है ब्लॉक बलिया खेड़ी की खंड विकाश अधिकारी श्रुति शर्मा ने बताया कि गांव में संचारी रोग को मद्देनजर रखते हुए चूना वह फागिंग का छिड़काव  किया जा रहा है इसके साथ ही जलभराव से पानी की निकासी पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है   उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस कोरोना  काल में सामाजिक दूरी बनाकर रखें मास्क जरूर लगाएं घर में दाखिल होने से पहले साबुन वे सैनिटाइजर से हाथ साफ करें अनावश्यक भीड़ ना लगाएं उन्होंने बताया कि ब्लॉक नागल में मनरेगा द्वारा 42 वें राज्य वित्त के द्वारा 21 सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया किया जाना है कुछ शौचालयों का निर्माण शुरू किया जा चुका है कुछ शौचालयों के लिए जगह तलाश की  जा रही है रिपोर्ट = आरिफ अंसारी पत्रकार   ...

उद्योग स्थापना की योजनाओं पर समयबद्ध कार्रवाही सुनिश्चित करें: जिलाधिकारी

सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा जनपद में उद्योग स्थापित कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बैंक प्रबन्धकों को निर्देश दिए है कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर समयबद्ध कार्रवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी आवेदन पत्र को निरस्त करने से पूर्व उसके निरस्त करने का वाजिब कारण सम्बधिंत को दिया जाए। उन्होंने कहा कि सभी आवेदन पत्रों पर एक माह के भीतर प्रभावी कर्रवाही कर सम्बधिंत को उद्योग स्थापित करने में मदद करें। उन्होंने कहा कि बैंकों उद्योग विभाग से जिन लाभार्थियों के आवेदन पत्र भेजे गये है उनमें सितम्बर, 2020 तक निर्णय लेकर कार्रवाही की जाये। अखिलेश सिंह आज यहां कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री रोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत उद्योग स्थापित करने के लिए बैंकों से ऋण उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में बैंक प्रबन्धकों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बैंक कर्मी अपनी कार्य प्रणाली में बदलाव लाए। उद्योग विभाग द्वारा भेजे गये आवेदन पत्रों को अनावश्यक कारणों से लम्बित न रखें। उन्होंने क...

कोरोना में आज एक की और मौत, 138 लोग मिले पॉजिटिव

सहारनपुर। जनपद में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज फिर एक रोगी की कोरोना से मौत हो गयी। यह क्रम लगातार पिछले तीन दिन से जारी है और मौतों का आंकड़ा बढने से स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह चिंतित है। आज फिर 138 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है और 66 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक आज 138 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है, जबकि 66 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है। जनपद में अभी तक 3538 संक्रमित रोगी पाये गये है, जिसमें से 1149 एक्टिव केस है तथा आज फिर एक व्यक्ति की मौत भी हुयी है। अभी तक 2252 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी किया गया है और आज भी 66 रोगियों के स्वस्थ होने पर उनके घर भेज दिया गया। पिछले तीन दिनों से जनपद में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़ रही है और मौत का ग्राफ भी ऊपर की ओर चल रहा है। पिछले तीन दिनों से लगातार 100 से अधिक सक्रमित रोगी पाये जाने पर स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह चिंतित है। हालांकि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग संक्रमित रोगियों की संख्या रोके जाने तथा अधिक से अधिक रोगियो को ठीक किए जाने...

नीरज कुमार बने भाकियू तोमर के जिला विधि सलाहकार प्रभारी 

सहारनपुर। भारतीय किसान यूनियन तोमर के जिलाध्यक्ष सुबखीर सिंह ने कहा कि किसानों का उत्पीडन किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और समस्या के निस्तारण को सडकों पर आंदोलन किया जायेगा। पेपर मिल रोड स्थित अजंली विहार में आयोजित बैठक में बोलते हुए सुखबीर सिंह ने कहा कि किसानों का शोषण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर किसी किसान का शोषण किया जाता है, तो भाकियू तोमर इसके खिलाफ सडक पर उतर कर आंदोलन करेगी। इस दौरान बैठक में किसानों ने अपनी समस्याएं प्रमुखता से उठाते हुए उसका निस्तारण कराये जाने की मांग की। बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए नीरज कुमार एडवोकेट को विधि सलाहकार नियुक्त किया गया। इस दौरान जिला प्रवक्ता चैधरी नवाब प्रधान, जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि रामकुमार, नगराध्यक्ष रविंद्र चैहान, मंडल अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह खरे, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शाहनवाज खान, अशोक त्यागी मयुर, जिला महासचिव नवीन त्यागी, दीवांक त्यागी आदि उपस्थित रहे।

कब्जे से चोरी का सरिया व असलाह बरामद

सहारानपुर। एसएसपी के निर्देशन में बदमाशों की धरपकड़ को चल रहे अभियान के अंतर्गत थाना देवबंद प्रभारी के नेतृत्व में खानकखा चैकी इंचार्ज असगर अली में पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर सरिया गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है पकड़े गए शातिर चोरों के कब्जे से चोरी की दो बाइक एक बोलेरो गाड़ी 8 कुंतल चोरी किया गया सरिया तीन तमंचे दो चाकू बरामद हुए है। मुखबिर द्वारा खानकाह चैकी पुलिस को सूचना मिली थी कि सहारनपुर की ओर से कुछ चोर चोरी का माल लेकर मुजफ्फरनगर की ओर बेचने जा रहे हैं जिस पर चैकी प्रभारी असगर अली पुलिस  टीम के साथ सक्रिय हो गए और हाईवे पर पहुंच गए। कुछ समय बाद जामिया तिब्बिया के निकट दो बाइकों पर सवार चार संदिग्धों को रोककर जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह चोरी का सरिया बेचने जा रहे हैं पुलिस ने पीछे आ रही बोलेरो गाड़ी जिसमें चोरी का सरिया भरा हुआ था उसे भी कब्जे में कर लिया बाद में पकड़े गए चोरों से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने नाम मोहम्मद गुलजार पुत्र याकूब निवासी ककरौली जिला मुजफ्फरनगर अमीर आलम निवासी ककरोली नितिन पुत्र कुंवर सिंह निवासी बसेड़ा  थाना नागल प...

एसडीएम सदर ने अवैध रूप से बनी दुकानों पर चलाया बुलडोजर

सहारनपुर। सहारानपुर विकास प्राधिकरण की मिलीभगत से जोन 12 मटिया महल में वक्फ सपत्ति पर बन रही छह दुकानों को एसडीएम सदर अनिल कुमार सिंह की अगुवाई में ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। एक शिकायत पर कमिश्नर सहारनपुर के आदेश पर एसडीएम सदर अनिल कुमार ने अपने स्टाफ के साथ छह दुकानों के शटर जेसीबी से उखाड़ कर फेंक दिया। आसपास की दुकानों को खतरा न उत्पन्न हो, इसलिए अभी आशिक रूप से ही मार्केट को ध्वस्त किया गया है। एसडीएम सदर का कहना है कि जल्द ही ऊपर नीचे की दुकानों को जमींदोज कर दिया जाएगा। सबसे बड़ी बात यह सामने आ रही है कि आखिरकार सहारनपुर विकास प्राधिकरण ने विवादित संपत्ति पर किसके इशारों पर इस निर्माण को पूरा कर दिया। नईम अंसारी नाम के व्यक्ति ने दुकान का निर्माण किया था। जिस नाम से सहारनपुर विकास प्राधिकरण ने नोटिस काट दिया। सूत्रों ने बताया कि अवैध रूप से बनाई गई दुकानों की शिकायत लगातार विकास प्राधिकरण से की जा रही थी, मगर किन्ही कारणों से विकास प्राधिकरण कार्रवाई से बच रहा था।

पुलिस का रूख रहा नम्र, इक्का दुक्का वाहनों के चालान काटे गये

सहारनपुर। अनलॉक 3 में प्रदेश सरकार के निर्देश पर शनिवार को लॉक डाउन में पुलिस ने अधिक सख्ती नहीं दिखायी, जिसके चलते दोपहर बाद सडकों पर वाहन चालकों की आवाजाही बढ़ती देखी गयी। दोपहर तक जो सडके व बाजार सुनशान पड़े थे, वह बाद में गाडियों के सायरन से गंूजते रहे। केवल आवश्यक सेवाओं को छोड़ अन्य गतिविधियां पूर्णतया ठप रही लेकिन वाहनों के आवाजाही रोज की भांति देखी गयी महज औपचारिकता के रूप में पुलिस ने बेवजह घूमते कुछ वाहन चालकों के चालान भी काटे। वहीं दूसरी ओर टैम्पू व ई-रिक्शा चालाक दो गुणा किराया वसूल कर जनता का उत्पीडन कर रहे है। आज शनिवार को दिन चढ़ते ही केवल जरूरी सामान की दुकानों को छोड़ अन्य सभी तरह की दुकाने व कारोबार बंद रहे और सडकों पर अनावश्यक घूमना भी प्रतिबंधित किया गया था। लॉक डाउन के चलते लोग घरों में ही रहे। इक्का दुक्का दुपहिया वाहनों ने निकलने का प्रयास किया, तो उन्हें पुलिस कर्मियों ने फटकार लगाते हुए वापिस भेज दिया। आज लगभग 3 बजे के बाद सडकों पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा नहीं दिखायी दिया। नगर के बाजार के साथ-साथ गली मौहल्लों में पूरी तरह खामोशी तो छायी रही, लेकिन दोपहर बाद सडकों पर ...

हरियाणा की तर्ज पर ग्राम प्रधानों को मिले पेंशन का लाभ: नरेश

सहारनपुर। अखिल भारतीय पंचायत संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश यादव ने कहा कि गुटबाजी के चलते प्रधानों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में उनकी जीवन सुरक्षा को भी खतरा बढ़ा है। ऐसे में सरकार उन्हें शस्त्र लाइसेंस उपलब्ध कराये और आरटीआई के नाम पर उनका उत्पीडन रोका जाये। अध्यक्ष नरेश यादव प्रीत बिहार स्थित संगठन कार्यालय पर आयोजित बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव होने तक पंचायतों में वर्तमान प्रधानों का ही कार्यकाल बढ़ाया जाए, न कि कोई प्रशासक नियुक्त किया जाए और चुनाव होने तक वर्तमान प्रधान ही कार्य करें। पंचायतों में प्रधानों द्वारा प्रस्ताव कर पासवर्ड प्रधान मंत्री आवास हेतु बजट आवंटित किया जाए, हरियाणा राज्य की तर्ज पर पंचायतों में प्रधानों की पेंशन लागू की जाए। उन्होंने कहा कि जिन पंचायतों में सामुदायिक शौचालय हेतु भूमि उपलब्ध नहीं है, वहां राजस्व विभाग द्वारा भूमि चिन्हित कराई जाएं। गांव में गुटबाजी के चलते प्रधानों को अनेक मुसीबतों का सामना करना पड़ता है साथ ही प्रधानों का जीवन भय मय हो गया है। प्रधानों को शस्त्र लाइसेंस बनवा कर सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। ग...

भाजपा छोडकर सपा में शामिल हुए पूर्व प्रधान

सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चै.रूद्रसैन के समक्ष आधा दर्जन पूर्व ग्राम प्रधानों ने भारतीय जनता पार्टी छोडकर समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। गंगोह विधानसभा क्षेत्र के गांव झाड़वन स्थित फार्म हाऊस में आयोजित सादे कार्यक्रम में देवबंद विकास खंड के पूर्व ब्लाक प्रमुख चै.प्रवेद्र सिंह के प्रयास से पूर्व प्रधान पदम सिंह,पूर्व प्रधान दिनेश भाटौल,पूर्व प्रधान कुलवीर सिंह कोरवा व नीटू मुखिया ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा छोडकर सपा में शामिल होने की घोषणा की। सपा जिलाध्यक्ष चै.रूद्रसैन ने समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों का माल्यार्पण कर उन्हें पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिलाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चै.रूद्रसैन ने कहा कि भाजपा एक फासिस्टवादी एजेंडे पर चलकर देश में लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी किसी भी सूरत में भाजपा को देश में नफरत का माहौल पैदा कर तोडने के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वह गांव-गांव व घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार...

मेजर ध्यानचंद के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हॉकी खिलाड़ी

सहारनपुर। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आज खिलाडियों ने आज उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके खेल में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। आज गांधी पार्क के डॉ.भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में आज सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी चै.नीरपाल सिंह के नेतृत्व में मेजर ध्यान चंद के चित्र पर खिलाडियों ने पुष्पांजलि अर्पित की और उनके खेल जगत में उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि मेजर ध्यान चंद की जयंती को प्रतिवर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है, लेकिन आज कोविड 19 की वैश्विक महामारी के चलते यह सूक्ष्म आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि मेजर ध्यानचंद ने भारत को ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक दिलवाया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय हॉकी को पहचान दिलाई। बता दें कि इसी दिन खेल जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को भारत के राष्ट्रपति द्वारा खेलों में विशेष योगदान देने के लिए राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों से सम्मानित किया ज...

नशीले पदार्थो की तस्करी करने वाले चार अभियुक्त दबोचे

सहारनपुर। नशीले पदार्थो की तस्करी करने के आरोप में नानौता पुलिस ने चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से एक दस टायरा ट्रक, 70 किलो डोडा पोस्त चूर्ण, 200 ग्राम स्मैक, 200 ग्राम अफीम बरामद की गयी। पुलिस लाइन परिसर में पत्रकारों के समक्ष नशीले पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एसपी देहात अशोक कुमार मीणा ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी गंगोह के कुशल नेतृत्व में थाना नानौता ने मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान नशीले पदार्थो की तस्करी करने वाले चार अभियुक्तों जाबिर पुत्र सलीम निवासी ग्राम खानपुर गुर्जर थाना गंगोह, तारिफ पुत्र साहदीन निवासी ग्राम झाड़वन थाना तीतरो, आसिफ पुत्र अय्यूब निवासी ग्राम धलापड़ा थाना गंगोह व इसरान पुत्र नासिर निवासी ग्राम सांगाठेड़ा थाना गंगोह को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से एक दस टायरा ट्रक, 70 किलो डोडा पोस्त चूर्ण, 200 ग्राम स्मैक, 200 ग्राम अफीम बरामद की गयी। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि बरामद नशीला पदार्थ वह उदयपुर राजस्थान राज्य से खरीदकर क्षेत्र में बेचने का कार्य करते है। आज भी वह इस माल को ...

चकरौता रोड स्थित भाजपा कार्यालय पर बैठक को संबोधित करते ठाकुर सूर्यकांत सिंह

सहारनपुर। हिन्दू जागरण मंच द्वारा आयोजित अभ्यास वर्ग प्रशिक्षण में आज प्रान्तीय नेतृत्व के निर्देशानुसार कार्यकर्ताओं को हिन्दुत्व की रक्षा तथा विधर्मियों द्वारा हिन्दू धार्मिक आयोजनों में किए जा रहे व्यवधान को रोके जाने के लिए मूल मंत्र दिया गया और सभी से समाज को संगठित कर विधर्मी, वामपंथी, इस्लामिक जेहादी को समाप्त करने पर बल दिया गया। चकरौता रोड स्थित भाजपा कार्यालय पर अभ्यास वर्ग प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए प्रान्त सह प्रमुख ठाकुर सूर्यकांत सिंह ने कहा कि आज लव जेहाद, लैंड जेहाद, पूजा स्थलों का अपमान, हिन्दुओं के धार्मिक आयोजनों में व्यवधान आदि उत्पन्न कर शोषण करने का प्रयास किया जा रहा है। पिछले दो माह में जनपद के विभिन्न स्थानों पर दलित व पिछड़े समाज की युवतियों का विधर्मियों द्वारा अपहरण कर बलत्कार उत्पीडन किया गया, वह हिन्दू समाज के लिए बहुत ही चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज ऐसी शक्तियों का विरोध नहीं कर रहा, जिस कारण विधर्मियों का दुस्साहस बढ़ रहा है। हिन्दू समाज जातिय, वर्गो व पंथों में बंटा हुआ है, जिसका लाभ उठाकर विधर्मी असामाजिक तत्व समाज की युवतियों का शोषण...

रोटरी गवर्नर ने एम पी सिंह को किया कोरोना योद्धा से सम्मानित 

सहारनपुर। उत्तर भारत के रोटरी गवर्नर ने दिया एम पी सिंह चावला को ब्रेव कोरोना वारीयर ख़िताब से सम्मानित:- दिनांक 29/8/20 अंतराष्ट्रीय संस्था रोटरी क्लब के उत्तर भारत के प्रदेश के रोटरी क्षेत्र संख्या 3080 केरोटरी वर्ष  2019-20 के गवर्नर जितेंद्र ढींगरा द्वारा सहारनपुर के एम पी सिंह चावला को ब्रेव कोरोना वारियर का ख़िताब दिया गया कोरोना महामारी के चलते अंतराष्ट्रीय रोटरी क्लब द्वारा वार्षिक सम्मेलन नहीं किया गया परन्तु देश के उन सभी रोटेरियन को सम्मान प्रतीक भिजवाए गए जिन्होंने ने रोटरी वर्ष  2019-20 मे जनहित के विशिष्ट कार्य किये गए पुरे विश्व मे रोटरी का कार्यकारी वर्ष जुलाई से जून तक होता जिसमे पुरे वर्ष के कार्यों की समीक्षा करके सम्भंधित रोटेरियन को भव्य कार्यक्रम मे सम्मानित किया जाता है इस वर्ष  महामारी के चलते कार्यक्रम ना करके चयन समिति द्वारा कार्यों की समीक्षा करके संभंधित पुरस्कार भिजवाए गए इसी के चलते रोटरी 3080 के गवर्नर जितेंद्र ढींगरा द्वारा सहारनपुर के वरिष्ठ रोटेरियन एवं पूर्व सहायक गवर्नर राजपाल सिंह के माध्यम से एम पी सिंह चावला का पुरस्कार सौंपा गया एम प...

चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला गिरिफ्तार 

सहारनपुर। थाना बेहट पुलिस द्वारा चोरी की घटना का अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को चोरी का सामान व नाजायज चाकू सहित किया गिरफ्तार: आज दिनांक 29/08/2020 को थाना बेहट पुलिस द्वारा रविदास मन्दिर के पास से अभि0 शोएब पुत्र खुर्शीद नि0 मौ0 खालसा कस्बा व थाना बेहट जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 01 नाजायज चाकू व थाना बेहट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 377/20 धारा 380/411 भादवि से सम्बन्धित चोरी की एक रीयल जूस की पेटी व एक फूट केक की पेटी बरामद हुई है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना बेहट पर मु0अ0सं0 378/2020 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।

भूखंड कागजों मे सील, भीतर  सील तोड़ होरहा है अवैध निर्माण 

संगियानं मे आने पर ए ई व एक्सीएन ने रुकवाया निर्माण  सहारनपुर: प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं कमिश्नर की अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेशों के बाद भी प्राधिकरण कुछ जोन मे चल रहे हैं अवैध निर्माण  ताजा मामला जोन 2 का है, जहां पालिका बाजार में निरस्त आवासीय मानचित्र के विपरीत बाइलॉज के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कमर्शियल निर्माण कर दिया गया शिकायत के बाद इसे सील कर दिया गया था लेकिन विभा की सह पर सील तोड़कर शटर भी खोल दिया गया और अंदर फर्निशिंग का कार्य जारी है जिसका उच्चाधिकारीयों ने संज्ञान लेते हुए अधिशासी अभियंता अनिल मिश्रा, सहायक अभियंता सुनील कुमार ने मौके पर पहुंच कर अवैध निर्माण बंद कराया। आप को बता दें की वैसे तो सभी जोन मे अवैध निर्माण जारी है जिससे सरकार को भारी राजस्व की हानि हो रही है जोन एक मे पेपर मिल आईपीटी सेंटर के पीछे वाले रोड सेकंड्री हाई स्कूल के पास 2 कमर्सियल निर्माण मे लोक डाउन मे भी निर्माण जारी है विभागीय अधिकारी संज्ञान ले 

होमियोपैथिक इम्युनिटी बूस्टर दवा के यूजेवीएन आफिस के स्टाफ को किया निशुल्क वितरण 

देहरादून। कौशिक होम्यो क्लीनिक द्वारा कोरोना योद्धाओं  *यूजेवीएन लि.के यमुना कॉलोनी स्थित आफिस में  बीना शर्मा जी  के माध्यम से पूरे स्टाफ के लिए होमियोपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्ब 30 की  किट  उपलब्ध कराई साथ ही डॉ शैलेन्द्र कौशिक ने इम्यूनिटी दवा को लेने के बारे में स्टाफ को जानकारी दी* , स्टाफ ने  डॉक्टर्स का धन्यवाद किया और प्रशंसा की ,  कौशिक होम्यो क्लीनिक के संचालक डॉ दम्पत्ति डॉ शैलेन्द्र कौशिक और डॉ प्रिया कौशिक ने भी सभी यूजेविएन कर्मियों को इस विषम परिस्थिति में अपनी सेवाएं देने के लिए साधुवाद दिया। और बीना शर्मा जी को विशेष आभार एवं साधुवाद दिया।आपको बतादे कौशिक होम्यो क्लिनिक अब तक लगभग 23980 परिवारों तथा 95920 लोगो के लिए निशुल्क दवा वितरण विगत 25 मई 2020 से अब तक कर चुका है जिसमें हरिद्वार,देहरादून,उत्तरकाशी,नैनीताल,सहारनपुर,पुरकाजी,बिजनौर आदि जगह शामिल है।

धरना स्थल पर मौजूद सांसद हाजी फजलुर्रहमान व विभिन्न संगठनों के लोग

सहारनपुर। नो स्कूल नो फीस की मांग को लेकर अभिभावक संघर्ष समिति का धरना आज 38वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक, किसान यूनियन व व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से आंदोलन को समर्थन करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया और पूर्व घोषित कार्यक्रम के मद्देनजर आज आंदोलन स्थल को पूरी तरह पीएसी से छावनी में तब्दील कर दिया गया था, जिसके चलते मौके पर पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट को प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन सौंप मांगे पूरी न होने पर पुनः आंदोलन करते हुए स्कूलों को तालाबंदी करने की चेतावनी दी। आज अभिभावक संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय वालिया की अगुवाई में आंदोलनकारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जाने की घोषणा की गयी थी, जिसके मद्देनजर आज सुबह से ही हकीकत नगर के रामलीला मैदान के आसपास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था और आंदोलन में सपा, अधिवक्ताओं, किसान यूनियन व व्यापारिक संगठनों व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने पूर्ण समर्थन करते हुए जोरदार नारेबाजी की। इस बीच जिला मुख्यालय पर कूच करने से पूर्व सांसद हाजी फजर्लुहमान के आग्रह पर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह द्वारा सोमवार को बैठक...

सपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए जी जान से जुटे कार्यकर्ता 

                 सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चैधरी रूद्रसैन ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकारें लोकतंत्र का गला घोंटने का प्रयास कर रही हैं। उन्होनें कहा कि कार्यकर्ता उ0प्र0 विधान परिषद की मेरठ खण्ड शिक्षक व स्नातक सीटों के सपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए जी-जान से जुट जायें ताकि प्रदेश की जनता को भाजपा से छुटकारा दिलाया जा सके।  सपा जिलाध्यक्ष चैधरी रूद्रसैन आज अम्बाला रोड स्थित सपा जिला कार्यालय पर आयोजित सपा कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।उन्होनें कहा कि भूमि विकास बैंक के चुनाव में भाजपा की सरकार ने विरोधी दलों के प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त कराकर अपनी तानाशाही मानसिकता का परिचय दिया है। उन्होनें कहा कि भाजपा सरकार का लोकतंत्र में विश्वास नहीं रहा है।इसलिए सपा कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर भाजपा सरकार की गलत नीतियों को उजागर करने का काम करें ताकि भाजपा को सबक सिखाया जा सके।  समाजवादी पार्टी के मेरठ खण्ड शिक्षक विधान परिषद सीट के प्रत्याशी धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक ...

जेईई व नीट की परीक्षा कराये जाने के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

सहारनपुर। कोविड 19 की वैश्विक महामारी के बीच जेईई व नीट की परीक्षा कराये जाने का विरोध लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार द्वारा आयोजित करायी जा रही परीक्षा के विरोध में मुख्य डाकघर पर प्रदर्शन करते हुए परीक्षा को रद्द किए जाने की मांग की।  पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष चैधरी मुजफ्फर अली, एआईआईसी सदस्य जावेद साबरी, महानगर अध्यक्ष वरूण शर्मा के नेतृत्व में मुख्य डाकघर पर एकत्र हुए तथा परीक्षाएं आयोजित कराने के विरूद्ध जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष चैधरी मुजफ्फर अली ने कहा कि देश व प्रदेश में कोविड-19 महामारी के चलते आम जनता परेशान है तथा सरकार द्वारा प्रत्येक सप्ताह शनिवार व रविवार को लोकडाऊन लागू किया गया है तथा आवागमन के लिए साधन भी नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में केन्द्र सरकार द्वारा श्रम्म् व छम्म्ज् की परीक्षाएं कराने का निर्णय गलत है। उन्होनें केन्द्र सरकार से परीक्षाओं को रद्द कराने की मांग की।  एआईआईसी सदस्य जावेद साबरी ने कहा कि कोविड-19 के चलते लोगों के मन में दहशत व्याप्त...

गैंगस्टर में वांछित 15 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.एस चन्नपा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत आज एसओजी व सदर बाजार कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर में वांछित 15 हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसएसपी के आदेशानुसार वांछित व इनामियां बदमाशों की गिरफ्तारी को चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत स्पेशल आप्रेशन ग्रुप व सदर बाजार कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चैकिंग के दौरान आज सुबह लगभग 8.30 बजे सूचना के आधार पर मवींकला तिराहे से गैंगस्टर में फरार चल रहे 15 हजार रूपये के ईनामी बदमाश उस्मान पुत्र खुर्शीद निवासी देहरादून चैक खानआलमपुरा मंदिर वाली गली थाना जनकपुरी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर में सदर बाजार कोतवाली में मुकदमा दर्ज है, जिसमें वह काफी लंबे समय से वांछित चल रहा था। बदमाश को पकडने वाली पुलिस टीम सदर बाजार कोतवाली प्रभारी पंकज पंत, वरिष्ठ उपनिरीक्षक निशू तोमर, उपनिरीक्षक जयवीर सिंह, अजय प्रसाद गौड, लोकेन्द्र राणा, जितेन्द्र भाटी, हैड कांस्टेबल अंकुर, शाहनवाज, राजबीर, कांस्टेबल सुहेल खान, कमल कौशिक, सुमित तोमर शामिल रहे...

तीतरो मालखाने में रखी अवैध शराब को कराया नष्ट

सहारनपुर। अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन न्यायालय प्रथम व एसीजेएम के आदेशानुसार आज एसडीएम नकुड़ व सीओ गंगोह के दिश-निर्देशन में थाना तीतरो के मालखाने में मुकदमों में रखी शराब को नष्ट कराया गया। आज न्यायालय प्रथम अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन व एसीजेएम के आदेशानुसार उपजिलाधिकारी नकुड़ एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी गंगोह के संयुक्त निदेशक अभियोजन की मौजूदगी में थाना तीतरो के मालखाने से आबकारी अधिनियम के तहत पकड़ी गयी अवैध शराब को नष्ट कराया गया। 280 मुकदमों के माल को निकवाकर नियमानुसार उसका निस्तारण कराया गया।

भूमि विकास बैंक  के चेयरमेन किसान हित में निष्ठा से करें कार्य: डा.महेन्द्र

सहारनपुर। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.महेन्द्र सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जनपद में भूमि विकास बैंक के चेयरमैन बनाये गये है, उससे कार्यकर्ताओं में नये रक्त का संचार हुआ है। सभी सभी चेयरमैनों से आशा व्यक्त करते हुए कहा कि वह किसान हित में कार्य कर संगठन की मजबूती में अपना योगदान देंगे। दिल्ली रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर आज सोशल डिस्टेन्सिग के साथ आयोजित समारोह में शासन द्वारा घोषित नकुड़ भूमि विकास बैंक चेयरमैन सुखबीर सिंह, सरसावा भूमि विकास बैंक चेयरमैन देवी सिंह, बेहट भूमि विकास बैंक चेयरमैन सोनेंद्र राणा, देवबंद भूमि विकास चेयरमैन अनिल पुंडीर, नानौता भूमि विकास बैंक चेयरमैन अजीत राणा, सहारनपुर भूमि विकास बैंक चेयरमैन अनिल प्रकाश का भाजपाईयों ने स्वागत किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ.महेन्द्र सिंह सैनी ने कहा कि सभी नवनियुक्त भूमि विकास बैंक के चेयरमैन अपने-अपने क्षेत्र में जाकर किसान हित में कार्य करें और किसानों को बैंक से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी देते हुए ऋण व छूट का लाभ दिलायें। उन्होंने कहा कि सभी बैंक चेयरमैन शासन की मंशा के अनुरूप अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा ...

महाविद्यालयों व विद्यालयों में शिक्षण शुल्क बढाने का किया विरोध

सहारनपुर। महाविद्यालय व विभिन्न विद्यालयों द्वारा शिक्षण शुल्क में वृद्धि किए जाने के विरोध में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आज मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। आज एबीवीपी के महानगर अध्यक्ष डॉ.दिनकर मलिक के नेतृत्व में कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचे और शिक्षण शुल्क में की जा रही वृद्धि के विरोध में रोष जताया और प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी काल में विभिन्न विद्यालय व महाविद्यालय शिक्षण शुल्क में वृद्धि कर अभिभावकों का मानसिक व आर्थिक शोषण कर रहे है। विद्यालय व महाविद्यालय अभिभावकों से ट्रांसपोर्ट, भवन फीस व अन्य गतिविधियों के शुल्क के नाम पर पैसा वसूल रहे है, जो पूर्णतया अनुचित है। उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि पाठ्यक्रम शुल्क में भी सरकार द्वारा कुछ रियायत दी जाये तथा विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृत्ति व शोधवृत्ति को तुरंत उनके खाते में स्थानान्तरित की जाये, जिससे विद्यार्थी अपनी शिक्षा को सुचारू रूप से बिना किसी मानसिक दबाव के पूर्ण कर सकें। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा कोरोना वायरस के दृष्टिगत पाठ्यक्रम ...

डी एम व एस एस पी ने मेडिकल कॉलेज का किया निरिक्षण... 

सहारनपुर। डीएम व एसएसपी, सहारनपुर द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत मौलाना शेख उल हिंद मेडिकल कॉलेज, पिलखनी, सरसावा, सहारनपुर का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश अवगत कराना है, कि आज दिनांक 28-08-2020 को डीएम व एसएसपी, सहारनपुर द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत मौलाना शेख उल हिंद मेडिकल कॉलेज, पिलखनी, थाना सरसावा, सहारनपुर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

जनपद में 04 अक्टूबर, 2020 तक धारा 144 लागू

सहारनपुर। जिला मजिस्ट्रेट श्री अखिलेश सिंह ने मोहर्रम, मेला गुघाल व महात्मा गांधी जयन्ती आदि त्यौहारों तथा अन्य विभिन्न आयोजनों तथा समय-समय पर आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं एवं चयन/प्रवेश परीक्षाओं के समय, औद्योगिक संस्थानों, सार्वजनिक उपक्रमों व शिक्षण संस्थानों की परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए सी0आर0पी0सी0 की धारा-144 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जनपद में निषेधात्मक लागू की है। श्री अखिलेश सिंह, ने आज इस आश्य के आदेश जारी करते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति/व्यक्तियों का समूह अपने नगर/गांव/मौहल्ले में व्यक्ति अपने आस-पास के व्यक्ति से 02 गज की सामाजिक दूरी बनाए अथवा बिना मास्क लगाये नही रहेगा और न ही ऐसी प्रवृत्ति को प्रेरित करेगा। भारत सरकार द्वारा समय-समय पर कोविड-19 महामारी हेतु दिये गये निर्देशों का प्रत्येक व्यक्ति अनुपालन करेगा। कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया, प्रिन्ट अथवा इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से किसी प्रकार की अफवाह, दुष्प्रचार, नकारात्मक प्रचार अथवा ऐसे मन्तव्य को नही फैलाएगा जो समाजिक या धार्मिक सदभाव पर प्रतिकूल प्रभाव डालता हो। कोविड महामारी के नियंत...