सहारनपुर। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ से जुड़े स्कूल संचालकों ने आज आर्थिक राहत पैकेज दिये जाने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और हाथों में पैन लेकर उन्हें बेचने भी निकले। आज शिक्षक संघ से जुड़े स्कूल संचालक आज जिला मुख्यालय पहुंचे और कोरोना वैश्विक महामारी के चलते स्कूलों के समक्ष आये आर्थिक संकट को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी सदर को सौंपते हुए कहा कि स्कूलों को आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्हें आर्थिक राहत पैकेज देने की घोषणा की जाये। ऐसे में फीस नहीं तो बिजली का बिल,बैंक का किस्त व ब्याज भी समाप्त किया जाये। 25 प्रतिशत निशुल्क बच्चों को पढ़ाने वाले स्कूलों को छात्र प्रतिपूर्ति के रूप में उन्हें 25 प्रतिशत वेतन दिया जाये। शुल्क प्रतिपूर्ति का भुगतान भी अतिशीघ्र हो। अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चों को छात्रवृत्ति तथा मदरसा शिक्षकों के समान निजी स्कूलों के शिक्षकों को भी वेतन दिया जाये और उन्हें भी राष्ट्रपति व राज्यपाल अवार्ड से सम्मानित किया जाये। इस दौरान डॉ.अशोक मलिक, अमरदीप नोसरान, कटार सिंह, अशोक सैनी, ...