आगामी जिला पंचायत चुनाव में पार्टी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगी
सहारनपुर । आर पी आई अंबेडकर के प्रदेश सचिव कुंवर अम्मार एवं कर्म सिंह युवा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि उनकी पार्टी मंडल सहारनपुर में जिला सहारनपुर में जिला स्तर में बूथ स्तर तक की कमेटियों के गठन में लगी हुई है। और बहुत जल्द बूथ स्तर तक कमेटियों का गठन करके उनकी घोषणा कर दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि पूरे देश में कोरोना आपदा संक्रमण की स्थिति इस समस्या को देखते हुए उन्होंने मंडल में जिले के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह लॉक डाउन का पूरी तरीके से पालन करें मास्क लगाएं, सामाजिक दूरी बनाकर रखें, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें, और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से बचें।
उन्होंने कहा कि आर पी आई अंबेडकर डॉक्टर पार्टी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान के निर्माता भारत रतन के निर्देशों में उनके नियमों पर कार्य कर रही है। पार्टी का मकसद दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़ों व अति पिछड़ों तथा समाज के दवे कुचले लोगों को शिक्षा दिलाने, न्याय दिलाने व उनको राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि आगामी जिला पंचायत चुनाव में पार्टी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगी जिला अध्यक्ष डॉक्टर एम ए कुवंर ने कहा कि जिले में पार्टी का अस्तित्व मजबूत होता जा रहा है। और शीघ्र ही पूरे जिले की कमेटी का गठन कर दिया जाएगा। रिपोर्ट - आरिफ अंसारी पत्रकार