बड़ी नहर में गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन करते श्रद्धालु
भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा का किया विसर्जन
सहारनपुर। गणपति महोत्सव के उपरांत अब भगवान श्रीगणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला जारी है, जिसके चलते आज नो दिन कार्यक्रम का आयोजन किए जाने के उपरांत श्रद्धालुओं ने पूर्ण आस्था के साथ भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा का विसर्जन कर वैश्विक महामारी से विश्व को मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की।
मानकमऊ रोड स्थित श्री महावीर पंचायती मंदिर चांदो बाई कॉलोनी में नो दिन पूर्व भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा का स्थापना कर गणपति महोत्सव का सादगी पूर्ण तरीके से आयोजन किया गया था और सरकार की गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेन्सिग व सेनेटाइजेशन का विशेष ध्यान रखा गया और पूजा अर्चना के उपरांत प्रातःकाल गणेश महोत्सव को विश्राम देते हुए मानकमऊ स्थित बड़ी नजर में विधि विधान
के साथ श्रद्धालुओ ने भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा का जय उदघोषों के बीच विसर्जन किया और कोविड 19 सहित अन्य समस्याओं से देश को मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की। इस दौरान राजेन्द्र गुंबर, पारस टूटेजा, कायरा, अरनव, चिया, मीनू, बेबी, दीक्षा, राजरानी, राजन, शुभम टूटेजा, सूरज गांधी, चंद्र प्रकाश गांधी, राजन, गुलशन निझारा, मनु, सूरज, कालिया, रोनित, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।