सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चै.रूद्रसैन के समक्ष आधा दर्जन पूर्व ग्राम प्रधानों ने भारतीय जनता पार्टी छोडकर समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की।
गंगोह विधानसभा क्षेत्र के गांव झाड़वन स्थित फार्म हाऊस में आयोजित सादे कार्यक्रम में देवबंद विकास खंड के पूर्व ब्लाक प्रमुख चै.प्रवेद्र सिंह के प्रयास से पूर्व प्रधान पदम सिंह,पूर्व प्रधान दिनेश भाटौल,पूर्व प्रधान कुलवीर सिंह कोरवा व नीटू मुखिया ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा छोडकर सपा में शामिल होने की घोषणा की। सपा जिलाध्यक्ष चै.रूद्रसैन ने समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों का माल्यार्पण कर उन्हें पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिलाने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चै.रूद्रसैन ने कहा कि भाजपा एक फासिस्टवादी एजेंडे पर चलकर देश में लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी किसी भी सूरत में भाजपा को देश में नफरत का माहौल पैदा कर तोडने के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वह गांव-गांव व घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार करें, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनाई जा सकें। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष चैधरी रुद्रसैन जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवीन बान्दुखेड़ी बांदूखेड़ी, एमएलसी प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार, कुलदीप यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख चै.प्रवेद्र सिंह, डा.अजीत, रमेश पंवार, नरेंद्र चेयरमैन, जबर सिंह, बलकार चैधरी, मुस्तफा नवाजपुर आदि मौजूद रहे।