संगियानं मे आने पर ए ई व एक्सीएन ने रुकवाया निर्माण
सहारनपुर: प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं कमिश्नर की अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेशों के बाद भी प्राधिकरण कुछ जोन मे चल रहे हैं अवैध निर्माण ताजा मामला जोन 2 का है, जहां पालिका बाजार में निरस्त आवासीय मानचित्र के विपरीत बाइलॉज के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कमर्शियल निर्माण कर दिया गया शिकायत के बाद इसे सील कर दिया गया था लेकिन विभा की सह पर सील तोड़कर शटर भी खोल दिया गया और अंदर फर्निशिंग का कार्य जारी है
जिसका उच्चाधिकारीयों ने संज्ञान लेते हुए अधिशासी अभियंता अनिल मिश्रा, सहायक अभियंता सुनील कुमार ने मौके पर पहुंच कर अवैध निर्माण बंद कराया। आप को बता दें की वैसे तो सभी जोन मे अवैध निर्माण जारी है जिससे सरकार को भारी राजस्व की हानि हो रही है जोन एक मे पेपर मिल आईपीटी सेंटर के पीछे वाले रोड सेकंड्री हाई स्कूल के पास 2 कमर्सियल निर्माण मे लोक डाउन मे भी निर्माण जारी है विभागीय अधिकारी संज्ञान ले