सहारनपुर। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.महेन्द्र सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जनपद में भूमि विकास बैंक के चेयरमैन बनाये गये है, उससे कार्यकर्ताओं में नये रक्त का संचार हुआ है। सभी सभी चेयरमैनों से आशा व्यक्त करते हुए कहा कि वह किसान हित में कार्य कर संगठन की मजबूती में अपना योगदान देंगे।
दिल्ली रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर आज सोशल डिस्टेन्सिग के साथ आयोजित समारोह में शासन द्वारा घोषित नकुड़ भूमि विकास बैंक चेयरमैन सुखबीर सिंह, सरसावा भूमि विकास बैंक चेयरमैन देवी सिंह, बेहट भूमि विकास बैंक चेयरमैन सोनेंद्र राणा, देवबंद भूमि विकास चेयरमैन अनिल पुंडीर, नानौता भूमि विकास बैंक चेयरमैन अजीत राणा, सहारनपुर भूमि विकास बैंक चेयरमैन अनिल प्रकाश का भाजपाईयों ने स्वागत किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ.महेन्द्र सिंह सैनी ने कहा कि सभी नवनियुक्त भूमि विकास बैंक के चेयरमैन अपने-अपने क्षेत्र में जाकर किसान हित में कार्य करें और किसानों को बैंक से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी देते हुए ऋण व छूट का लाभ दिलायें।
उन्होंने कहा कि सभी बैंक चेयरमैन शासन की मंशा के अनुरूप अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करें, जिससे कि सरकार की नीति व योजनाओं का लाभ प्रत्येक किसानों तक पहुंच सकें। समारोह में पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा, चेयरमैन कॉपरेटिव बैंक चैधरी राजपाल सिंह, देवबन्द विधायक कुंवर बृजेश, रामपुर विधायक देवेंद्र निम, चरण सिंह, जिला महामंत्री विरेंद्र पुंडीर, विजेंद्र चैधरी, जिला उपाध्यक्ष संदीप शर्मा, जिला मंत्री विपिन भारती, अनुज राठी, जिला मीडिया प्रभारी विपिन चैधरी, पवन सिंह राठौर, राज सिंह माजरा, कर्ण सिंह, मंडल अध्यक्ष सुभाष चैधरी, किशोर चैधरी, मनोज राणा, सोनू सैनी, वैभव अग्रवाल आदि सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।