ब्लॉक नागल में बनेंग 63 सार्वजनिक शौचालय खंड विकास अधिकारी
सफाई का रखा जा रहा है विषेश ध्यान
सहारनपुर नागल कॉविड 19 के मद्देनजर सभी ग्राम पंचायतों में निगरानी समितियों का गठन कर लिया गया है समितियों द्वारा गांव में बाहर से आने जाने वालों पर नजर रखी जा रही है इसके अलावा गांव के लोगों की जाँच की प्रक्रिया भी जारी है ब्लॉक बलिया खेड़ी की खंड विकाश अधिकारी श्रुति शर्मा ने बताया कि गांव में संचारी रोग को मद्देनजर रखते हुए चूना वह फागिंग का छिड़काव किया जा रहा है इसके साथ ही जलभराव से पानी की निकासी पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस कोरोना काल में सामाजिक दूरी बनाकर रखें मास्क जरूर लगाएं घर में दाखिल होने से पहले साबुन वे सैनिटाइजर से हाथ साफ करें अनावश्यक भीड़ ना लगाएं उन्होंने बताया कि ब्लॉक नागल में मनरेगा द्वारा 42 वें राज्य वित्त के द्वारा 21 सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया किया जाना है कुछ शौचालयों का निर्माण शुरू किया जा चुका है कुछ शौचालयों के लिए जगह तलाश की जा रही है रिपोर्ट = आरिफ अंसारी पत्रकार